चाईबासा के पूर्व विधायक पुत्कर हेम्ब्रम का निधन, पैर पिसल जाने के कारण वे घर में गिर पड़े थे,सर में आई थी गंभीर चोट
(झारखंड डेस्क)
चाईबासा के पूर्व विधायक पुत्कर हेम्ब्रम का मंगलवार की देर रात निधन हो गया। वे जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल में इलाजरत थे। कुछ दिन पहले रात्रि में वे बाथरूम में फिसल कर गिर गये थे जिसके कारण उनके सिर पर अंदरूनी चोट आई थी । उन्हें टीएमएच हॉस्पिटल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनका ब्रेन हेमरेज भी हो गया है।
विधायक से पहले थे प्रोफेसर
पुत्कर राजनीति में आने से पहले टाटा कॉलेज में हो भाषा के प्रोफेसर और आकाशवाणी चाईबासा के प्रारंभिक उद्घोषक भी रह चुके हैं। राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) में जुड़कर सर्वप्रथम किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों की आवाज बनकर उभरे, तत्पश्चात उनकी साफ छवि को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने।
स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी के रूप में भी अपनी जम्मेदारी निभाई थी
वह स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी के रूप में भी अपने दायित्व को बखूबी निभाने का सार्थक प्रयास किया और संगठन में जुड़े सभी लोगों को साथ लेकर चलना सिखाया। आज उनके पार्थिव शरीर को चाईबासा लाया जाएगा, तत्पश्चात पारंपरिक नियमानुसार उनका अंतिम संस्कार होगा।
Jun 08 2023, 19:48