लोयला स्कूल ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन द्वारा एक बैठक की गई,इस बैठक में शिक्षकों के 90 दिन के प्रशिक्षण में जो भी कमी रही उसपर की गई चर्चा

जमशेदपुर: आज पूर्वी सिंहभूम प्रशासन द्वारा लोयला स्कूल ऑडिटोरियम में एक बैठक की गई। जिसमें शिक्षकों के 90 दिन के प्रशिक्षण के बाद यह चर्चा की गई कि जो कुछ खामी रह गयी है, उसे दूर किया जा सके।

 जिले के उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि यह जिला बहुभाषी जिला है। यहां पर बच्चे अपनी मातृभाषा में भी पढ़ाई करते हैं। इसलिए बंगला हिंदी हो संथाली आदि मातृ भाषा में बचपन में इन्हें पढ़ाई कराई जाती है।

 वैसे बच्चे जो पहली दूसरी तीसरी कक्षा की छात्र-छात्राएं हैं। उन्हें किस तरह शिक्षक पढाएं ताकि उन्हें अक्षरों का ज्ञान हो सके। इसके साथ ही साथ इस बैठक में यह भी देखा गया कि किस विद्यालय में पुस्तके पहुंची या नहीं पहुंची। शिक्षक बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ा पा रहे हैं या कोई दिक्कत है। 

इन सभी बातों पर चर्चा की गई और उसके समाधान के लिए नीति तैयार की गई ताकि बच्चे को पढ़ने में और शिक्षकों को समझाने में कोई परेशानी ना हो।

 बच्चे में रचनात्मक सृजन के प्रति लगाव हो, उत्साह हो।

चाईबासा के पूर्व विधायक पुत्कर हेम्ब्रम का निधन, पैर पिसल जाने के कारण वे घर में गिर पड़े थे,सर में आई थी गंभीर चोट




(झारखंड डेस्क)

चाईबासा के पूर्व विधायक पुत्कर हेम्ब्रम का मंगलवार की देर रात निधन हो गया। वे जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल में इलाजरत थे। कुछ दिन पहले रात्रि में वे बाथरूम में फिसल कर गिर गये थे जिसके कारण उनके सिर पर अंदरूनी चोट आई थी । उन्हें टीएमएच हॉस्पिटल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनका ब्रेन हेमरेज भी हो गया है।

विधायक से पहले थे प्रोफेसर

पुत्कर राजनीति में आने से पहले टाटा कॉलेज में हो भाषा के प्रोफेसर और आकाशवाणी चाईबासा के प्रारंभिक उद्घोषक भी रह चुके हैं। राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) में जुड़कर सर्वप्रथम किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों की आवाज बनकर उभरे, तत्पश्चात उनकी साफ छवि को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने।

स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी के रूप में भी अपनी जम्मेदारी निभाई थी

वह स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी के रूप में भी अपने दायित्व को बखूबी निभाने का सार्थक प्रयास किया और संगठन में जुड़े सभी लोगों को साथ लेकर चलना सिखाया। आज उनके पार्थिव शरीर को चाईबासा लाया जाएगा, तत्पश्चात पारंपरिक नियमानुसार उनका अंतिम संस्कार होगा।

जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने बैंकों में 2000 रूपये को खाते में जमा कराने एवं बदलने के लिए किया बैंकरों के साथ बैठक

 जमशेदपुर: भारत सरकार के द्वारा देश में प्रचलित 2000 रूपये के करंसी को 30 सितंबर, 2023 के बाद चलन में नहीं रहने की अधिसूचना जारी करने के बाद बैंकों में 2000 रूपये की करंसी को जमा करने और बदलने में व्यवसायी, उद्यमी एवं आम जनता को हो रही परेशानी को दूर करने के लिये जमशेदपुर के लीड मैनेजर, तथा राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकरों के साथ एक बैठक का आयोजन चैम्बर के द्वारा चैम्बर भवन में आयोजित की गई। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने दी।

अध्यक्ष ने बताया कि 2000 की करंसी को 30 सितंबर, 2023 तक अपने खाते में जमा करने और बदलने की भारत सरकार और आरबीआई के अधिसूचना के बाद व्यवसायियों, उद्यमियों के द्वारा जमा करने और बदलने में हो रही परेशानियों की लगातार शिकायतें चैम्बर सदस्यों के द्वारा की जा रही थी।  

इस समस्या को दूर करने के लिये चैम्बर के अनुरोध पर जमशेदपुर के लीड मैनेजर श्री संतोष कुमार की उपस्थिति में बैंकरों (पीएसबी एवं निजी बैंक दोनों) ने चैम्बर में व्यवसायी एवं उद्यमियों के साथ बैठक करने की सहमति प्रदान की। जिससे इनकी परेशानियों को समझकर इन्हें दूर किया जा सके।

बैठक में चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका बैंकरों को विषेष रूप से चैम्बर के सदस्यों, व्यवसायी, उद्यमियों और बड़े पैमाने पर आम जनता के सामने आ रही समस्याओं से अवगत कराया। विशेष रूप से जमा करने और बदलने के समय निजी बैंकों द्वारा जो फॉर्म भराये जा रहे हैं, मोबाईल नंबर्स और आधार कार्ड की प्रतिलिपि मांगे जा रहे हैं संबंधी विषयों को लेकर, जबकि सरकार और आरबीआई के द्वारा ऐसा किसी भी नियम नहीं लगाये जाने की घोषणा की गई है।

 अध्यक्ष ने बैंकरों को चैम्बर आकर इस मुद्दे से संबंधित नीतियों को उपस्थित सदस्यों के समक्ष विस्तारपूर्वक बताने के लिये उन्हंे धन्यवाद दिया। तथा निजी बैंकों से अनुरोध किया कि वे भारत सरकार और आरबीआई के गाईडलाईन के अनुसार ही कार्य करें और किसी से आई.डी. प्रूफ की मांग न करें और न ही किसी तरह का फॉर्म भरवायें इससे आम जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होगी।

बैठक में विषय प्रवेष करते हुये सीए दिलीप गोलेच्छा ने कार्यक्रम की शुरूआत की तथा मंच संचालन सचिव पीयूष चौधरी ने किया।  

इस अवसर पर संतोष कुमार, लीड मैनेजर ने इस विषय पर भारत रिजर्व बैंक से प्राप्त दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया। बैंकरों ने यह स्वीकार किया कि शुरूआत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आईडी पू्रफ की मांग कर रहे थे और एक फॉर्म भरवाना चाह रहे थे लेकिन जिस दिन से 2000 रूपये की करंसी जमा/बदलने की प्रक्रिया आरंभ हुई है, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के द्वारा न ही आईडी पु्रफ मांगा जा रहा है और न ही कोई फॉर्म भरवाया जा रहा है।  

निजी क्षेत्र के एक बैंक के एचडीएफसी के प्रतिनिधि ने कहा कि विनिमय (जमा/बदलने) की प्रक्रिया में बैंक या ग्राहक को कोई गड़बड़ी न हो इसके लिये एक फार्म तैयार कर भरवाया जा रहा था। लेकिन अब चैम्बर की मांग पर इस मुद्दे को वे अपने प्रधान कार्यालय के समक्ष रखेंगे और सार्वजनिक बैंकों के द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया से अवगत कराकर प्रधान कार्यालय के अगले निर्देशों तक अभी वर्तमान में अपनाई जा रही प्रक्रिया के अनुसार ही दो हजार की करंसी को जमा/बदलने पर कार्य करेंगे।

बैठक में सदस्यों ने यह बात उठाई कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और निजी बैंक दोनों एक समान नीति और प्रक्रिया का पालन करते हुये कार्य क्यों नहीं कर सकते। जिसपर बैंकर्स के द्वारा इसका निवारण किया गया।

टाटा स्टील यूआईएसएल ने आरआरआर पर 15 दिवसीय अभियान का समापन कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस


जमशेदपुर: टाटा स्टील यूआईएसएल ने आज गोपाल मैदान में आरआरआर पर 15 दिवसीय अभियान का समापन कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस कार्यक्रम को चिह्नित करने के लिए कासिडीह, रामदास भट्टा, बिष्टुपुर, सोनारी, सीएच क्षेत्र, बारीडीह और बर्मामाइंस जैसे विभिन्न स्थानों पर प्लास्टिक प्लगिंग गतिविधि आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण जैसे मुद्दे को संबोधित करना और स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देना है तथा सम्मानित मेहमानों, विशेषज्ञों और हितधारकों को एक स्वच्छ और हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के सामूहिक प्रयासों पर चर्चा करने के लिए एक साथ पर लाना है।

विजया जाधव (आईएएस), उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । साथ ही चाणक्य चौधरी, वाईस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील ने विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं रितु राज सिन्हा, प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील यूआईएसएल के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

इंडियन स्वच्छता लीग 2022 में प्रदर्शन के लिए जेएनएसी द्वारा टाटा स्टील यूआईएसएल को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया, जिसे टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ने प्राप्त किया।

 स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत हर साल स्वच्छ सर्वेक्षण आयोजित किया जाता है जिसमें स्वच्छ स्कूल, अस्पताल और होटल जैसी विभिन्न शहर प्रतियोगिताएं शामिल होती हैं। जेएनएसी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूल, होटल, अस्पताल और ब्रांड एंबेसडर को भी पुरस्कृत किया गया। 

साथ ही एक वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया जिसमें सीआरएम बारा और न्यू बारा फ्लैट्स में 26 प्रजातियों के 1515 पेड़ लगाए गए । 

ममता प्रियदर्शी, आईएफएस, प्रभागीय वन अधिकारी, दलभूम ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील, और रितु राज सिन्हा, प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील यूआईएसएल के साथ वृक्षारोपण गतिविधियों में भाग लिया।

टाटा स्टील यूआईएसएल ने पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की और प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के उद्देश्य से पहल में निवेश जारी रखने का वचन दिया । 

आरआरआर कॉन्क्लेव का आयोजन करके और स्वच्छ भारत मिशन शहरी अभियान का सफलतापूर्वक समापन करके, कंपनी पर्यावरणीय प्रबंधन और सतत विकास में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को दोहराती है ।

स्वर्णरेखा और खरकई नदियों को बचाने के लिए विधायक सरयू राय ने दिया धरना



जमशेदपुर: पूर्वी के विधायक सरयू राय ने इसे अपना मुहिम बना लिया है। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अनोखा अंदाज में मनाते दिख रहे है, आज के दिन विधायक सरयू राय ने अपने समर्थकों और अन्य संगठनों के साथ साकची के गांधी घाट नदी किनारे धरना देते नजर आए।

ये लोग स्वर्णरेखा और खरकई नदियों को बचाने के लिए यह धरना दे रहे है, साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने यह प्रण लिया कि इन दिनों नदियों को बचाने के लिए आज से ही इसमें लगने की आवश्यकता है, नदियों को साफ सुथरा रखने के लिए शहर के लोगो को जोड़ने और उन लोगों को समझने का काम किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इन नदियों को साफ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, विधायक ने लोगों से यह भी अपील की है कि शहर वासी गंदगी को नदियों में नही फेंके, उन्होंने सरकार से भी इन नदियों को साफ करने को लेकर बात करने की बात कही, उन्होंने यह भी कहा कि आज शहर वासी और निजी कंपनियो ने खुद भस्मासुर बन कर इन नदियों को भस्म करने को उतारू है।

वही वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपनी जिम्मेदारी को समझे और इन दिनो नदियों को साफ करने की जिम्मेवारी को समझे, तब जा कर दिनों नदियों को बचाया जा सकेगा, आप को याद दिला दी कि स्वर्णरेखा और खरकई नदियों का हाल बेहाल इस खबर को चैनल ने प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद आज इस का असर देखने को मिला है।

 अब इन नदियों को बचाने के लिए जंहा एक ओर विधायक तो दुशरी ओर शहर के बुद्धिजीवी बर्ग लग चुका है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के पहल पर गंभीर रूप से घायल का इलाज रिम्स में डॉ विकास ने किया


 घायल वालक को स्वस्थ होकर वापस आने पर उसके घर मिलने पहुंचे कुणाल, उच्च शिक्षा के लिए की स्कॉलरशिप की व्यवस्था।

जमशेदपुर। भुइयांडीह क्षेत्र अंतर्गत ह्यूम पाइप कल्याण नगर स्थित शिव मंदिर मुर्गा पाड़ा निवासी विक्रम कुमार गौतम गत दिनों जुबली पार्क के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। इस दुर्घटना में उनके सिर में गहरी चोट आई थी। पिता के देहांत हो जाने के कारण घर की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं थी। 

जिस कारण उन्हें रांची स्थित रिम्स में एडमिट किया गया। परंतु रिम्स अस्पताल में उनके बेहतर चिकित्सा में कई तरह की समस्या आ रही थी जिस वजह से उन्हें सही चिकित्सा नही मिल रही थी। इस समस्या को लेकर उनके घर वालों ने समाजसेवी शंकर जोशी से संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराया। 

शंकर जोशी ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को विक्रम कुमार गौतम की स्थिति से अवगत कराते हुए हस्तक्षेप का आग्रह किया। कुणाल षाडंगी ने परिस्थिति को देखते हुए रिम्स के चिकित्सक डॉ विकास से संपर्क कर अच्छे इलाज का आग्रह करते हुए कहा कि बच्चे को अच्छी से अच्छी चिकित्सा व्यवस्था प्रदान कर उनका इलाज करें। 

डॉक्टर विकास ने भी पूरी कोशिश कर बच्चे का सम्पूर्ण इलाज कर सुकुशल घर भेजा। इस पुनीत कार्य में तत्परता से अपना फर्ज निभाने के लिए कुणाल षाडंगी ने डॉ विकास के प्रति आभार जताया। विक्रम कुमार गौतम के सकुशल शहर पहुँचने पर पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने भुइयांडीह स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। 

इस दौरान उन्होंने परिवारजनों से बातचीत कर पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली। परिवारजनों ने बताया कि विक्रम ने 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण आगे की पढ़ाई कराने में परिवार असमर्थ है। 

       कुणाल षाडंगी के आग्रह पर संस्था लिली फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से विक्रम के इंटरमीडिएट की पढाई के दौरान 1,000 रूपये प्रति माह की छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गई। इसके उपरांत, इंटरमीडिएट में अच्छा प्रदर्शन करने पर स्नातक की पढाई के लिए भी प्रति माह 2000/- की छात्रवृति दी जाएगी ताकि इनकी पढाई सुचारू रूप से जारी रहे। 

वहीं, विक्रम कुमार गौतम के परिवारजनों ने इस नेक कार्य और मदद हेतु कुणाल षाडंगी के प्रति आभार जताया। कुणाल षाडंगी ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी जरूरी सहायता करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

जमशेदपुर: बालासोर ट्रेन हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जताया गहरा दुःख


जमशेदपुर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने बालासोर ट्रेन हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने शुक्रवार की शाम हुए इस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे द्वारा चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि उस हादसे के तुरंत बाद रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का बालासोर रवाना होना इनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

  उन्होंने इन हादसे में हताहत लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं में हताहत लोगों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि से परिजनों के दुखों को कम तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से पीएम राहत कोष से तथा रेलवे की ओर से जो अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गयी है वह अभिनंदनीय है। 

मैं इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सहृदयता एवं सक्रियता का कायल हूं।

जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय मे बालासोर मे हुए रेल दुर्घटना मे मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि

 जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय मे बालासोर मे हुए रेल दुर्घटना मे मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही घटना मे घायल हुए लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई.

इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं तमाम कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे. दरअसल जमशेदपुर मे बनने वाले फ्लाइ ओवर के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के खुशी मे मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वागत समारोह पूर्वघोषित कार्यक्रम था, लेकिन रेल हादसे के कारण इस स्वागत समारोह को स्थगित कर दिया गया और उसके स्थान पर शोक सभा का आयोजन किया गया.

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की रेल हादसे मे मारे गए तमाम लोगों के परिवार के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी ख़डी है, यहf घटना काफ़ी पीड़ा दायक है, उन्होंने कहा की रेल मंत्रालय घायलों की समुचित इलाज की वयवस्था करें और तमाम घायल जल्द स्वस्थ हो ऐसी कामना वो करते हैं.

जमशेदपुर:जिला भाजपा ने सांसद विधुत वरण महतो के नेतृत्व में जमशेदपुर में शुरू किया विकास तीर्थ यात्रा

जमशेदपुर: केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा विकास तीर्थ यात्रा की जा रही है, लगातार पुरे जून महीने मे यह यात्रा देश के प्रत्येक जिले मे चलाई जा रही है।

जमशेदपुर मे भी इस यात्रा की शुरुआत जमशेदपुर महिला विश्वविधालय से की गई.

भाजपा जिला कमिटी के साथ जिले के सांसद विधुत वरण महतो भी इस यात्रा में शामिल थे। सांसद विधुत वरण महतो ने कहा की इस विश्विद्यालय का निर्माण पिछले भाजपा सरकार मे तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने करवाया था, और इसमें के केंद्र सरकार का भी काफ़ी सहयोग मिला था।

केंद्र सरकार ने विगत नौ वर्षो मे महिलाओं को शिक्षित करने की दिशा मे कई पहल की है और ये विश्विद्यालय उसका उधाहरण है, उन्होने कहा की केंद्र सरकार ने विगत नौ वर्षो मे अंत्योदय तक पहूंचकर उनका उत्थान किया, चाहे घर घर बिजली पहँचाने की बात हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना हो, उज्ज्वला योजना हो या जन धन योजना, सभी क्षेत्रों मे केंद्र सरकार ने कार्य करते हुए चौतरफ़ा विकास किया है.

जमशेदपुर: चरमराई विधुत व्यवस्था के खिलाफ़ युवा कांग्रेस द्वारा विधुत प्रबंधक कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

जमशेदपुर के गैर कंपनी क्षेत्र मे चरमराई विधुत व्यवस्था के खिलाफ़ युवा कांग्रेस द्वारा विधुत विभाग महाप्रबंधक कार्यालय मे प्रदर्शन किया गया साथ ही अविलम्ब बेहतर विधुत आपूर्ति की मांग की गयी.

बता दें की जमशेदपुर शहर का तापमान लगातार 42 डिग्री से ऊपर है और लोग भीषण गर्मी से परेशान है ऊपर से चरमराई विधुत वयवस्था ने लोगों के रातों की नींद हराम कर दी है, इसके खिलाफ युवा कांग्रेस ने यह प्रदर्शन किया।

इन्होने कहा की गैर कंपनी क्षेत्र मे सरकारी विद्दूत की वयवस्था है और लोगों को 24 घंटो मे काफ़ी कम समय के लिए बिजली मिल रही है, साथ ही जर्जर पोल व बिजली के तारों के कारण कई इलाकों मे विद्दूत आपूर्ति नहीं हो रही है, ऐसे तमाम समस्याओं को दूर कर निर्वाद विद्दूत आपूर्ति की मांग इन्होने की है।