दिवंगत पत्रकार के 11वीं पुण्यतिथि पर सामाजिक दायित्व विषय पर होगा परिचर्चा का आयोजन

सरायकेला : दिवंगत पत्रकार सुभाष जी की 11वीं पुण्यतिथि पर पत्रकारों के सामाजिक दायित्व विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है। चांडिल बाजार स्थित होटल राहुल पैलेस में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद परिचर्चा का आयोजन होगा।

 चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकारों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक, राजनीतिक दलों के नेता व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को चांडिल में पत्रकारों की बैठक पत्रकार सुमंगल कुंडू की अध्यक्षता में हुई। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 जून रविवार को सुबह नौ बजे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।परिचर्चा में जनप्रतिनिधियों के अलावा राजनीतिक दलाें के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्ध नागरिक व पत्रकार भी अपने विचार रखेंगे। बैठक में पत्रकार विश्वरूप पंडा, प्रकाश, जगन्नाथ चटर्जी व दिलीप कुमार शामिल थे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न


बैठक में उपायुक्त नें विभन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का किया समीक्षा

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में आज जिला दंडाधिकारी से उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कृषि, पशुपालन,मत्स्य, भूमि संरक्षण, मनरेगा योजना, आवास योजना एवं प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का क्रमवार समीक्षा किया। इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य में गति लाते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने , विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य में गति लाने तथा सरकार के जन कल्याणकारी योजना के तहत छूटे लाभुकों को जोड़ लाभ प्रदान करने के संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने आवास योजना अंतर्गत (2016-2023) तब तक 3048 पेंटिंग आवास निर्माण कार्य में गति लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए कार्य करने तथा लाभुक को लंबित कार्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा लक्ष्य निर्धारित कर आवास निर्माण के लंबित कार्य को पूर्ण करें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें ताकि योजनाएं निर्धारित समयावधि में पूर्ण की जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कुचाई एवं कुकड़ू प्रखंड के सुदूर गाँव में मनरेगा योजना के संबंध में जानकारी दें छूटे हुए लाभुकों को जोड़ लाभ प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने ऑनगोइंग स्कीम के तहत पूर्व की योजनाओं में पेमेंट स्टेटस डालकर क्लोज करने की बात कही, वही पेंडिंग स्कीम के तहत छोटे-छोटे योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा लंबित कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त नें कहा योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ बैठक करे साथ ही विभिन्न योजनाओं का स्थल निरिक्षण कर कार्य प्रगति एवं गुनवता की जानकारी ले ताकि योजनाओ को समयावधी में पूर्ण कर सरकार के उदेश्य को पूर्ण किया जा सके।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न पंचायतों में 5 से अधिक योजनाएं संचालित कर मानव सृजन की संख्या बढ़ाने, अमृत सरोवर योजना अंतर्गत निर्माणाधीन कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत सभी प्रखंड, पंचायतो में अभियान चलाकर शेष बचे लाभुकों को चिन्हित कर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 अन्तर्गत चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन


सरायकेला :- उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत "चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो" अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान प्रैजेन्टेशन के माध्यम से किशोरियों एवं महिलाओं विशेषकर 10 से 19 आयु वर्ग की किशोरियों में महावारी के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों से सभी को अवगत कराया गया। 

जिलास्तरीय कार्यशाला को उप विकास आयुक्त नें संबोधित करते हुए कहा कि चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो अभियान सरकार की यह एक महत्वकांक्षी योजना है। स्वच्छता पर आधारित इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को स्वच्छ रहने की आदतों के प्रति जागरूक किया जायेगा तभी महिलाएं स्वस्थ्य रहेगी। 

आगे उन्होंने कहा कि हम सभी यह जानते हैं कि माहवारी हमारी समाज का अभिन्न अंग है इसे कैसे अपने समाज व परिवार में प्रोपर प्रबंधन की जानकारी होनी चाहिए। चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो अभियान का मुख्य उदेश्य है कि इसके बारे में बात करते हुए कैसे महिलाओं खासकर 10 से 19 वर्ष की किशोरियों को जागरूक की जाए उन्हें साफ-सफाई हाईजिन के अलावा सैनेट्री पैड के उपयोग, उपलब्धता, एफोर्डेबल एवं रिसाईकल कैसे कर सकते हैं या नहीं इस पर कार्य करने की आवश्यकता है। 

आज किशोरियों एवं महिलाओं में सबसे ज्यादा एनिमिया की शिकायत पायी जाती है क्योंकि प्रोपर बिटामिन भोजन व न्युट्रिशियन उन्हें नहीं मिल पाता है। वर्तमान में हम सभी देखते हैं कि घर की महिलाएं सभी सदस्यों के भोजन करने के बाद भोजन करती है। ऐसे मे आवश्यक है कि सभी साथ में बैठकर भोजन करें, ताकि सही पोषण के साथ उन्हें मान-सम्मान मिले। 

वहीं दूसरी ओर दहेज कूप्रथा को खत्म करने में हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है और बेटियों को स्वावलंबी व शिक्षित बनाने की जरूरत है। आज एकदिवसीय कार्यशाला एक बैठक न बनकर सिमित रहे बल्कि जमीनी स्तर पर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, एएनएम की टीम को सक्रिय करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि सही मायने में महिलाओं को जागरूक किया जा सके।

कार्यशाला के दौरान श्री गागराई नें कहा की किशोरियों एवं महिलाओं में माहवारी संबंधी स्वच्छता के स्तर पर अभी भी काफी सुधार की आवश्यकता है। ऐसे में इस अभियान के माध्यम से घर-घर जागरूकता लाने पर विशेष जोर दिया जाय। 

उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में इस विषय पर आज भी महिलाए बात नही करती है तथा उन्हें इस विषय पर जानकारी देने वाले को भी आधी-अधूरी जानकारी होती है। ज्यादातर किशोरी लड़कियां सुरक्षित माहवारी स्वच्छता प्रथाओं से अनभिज्ञ रहती है जिसके कारण असुरक्षित एवं गलत माहवारी प्रथाओं को अनजाने में अपना लेती है जिसके गंभीर हानिकारक प्रभाव किशोरियों पर पड़ता है। ’’चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो’’ अभियान के अंतर्गत तिथिवार गतिविधियों को सुनिश्चित कर महावारी संबंधित गतिविधियों को जिला स्तर, प्रखण्ड स्तर व पंचायत स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़ कर जागरूक करें।

कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त नें सभी को दिलाया माहवारी स्वच्छता शपथ ।

हम झारखण्ड के निवासी अपने राज्य की सभी किशोरियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य और कुशल जीवनशैली को प्रभावी बनाने के लिए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति जागरुकता, ज्ञान और सुविधाओं तक उनकी पहुंच को महत्त्वपूर्ण मानते हैं। चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो, अभियान में अपनी सक्रीय भूमिका और भाजीवरी सुनिश्चित करते हुए हम यह लेते हैं की

ऽ किशोरियों और महिलाओं को हर संभव प्रयासों से जागरूक करेंगे। 

ऽ माहवारी के दौरान उन तक नियमित रूप से सेनेटरी नेपकिन की उपलब्धता तथा सेवाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करेंगे।

ऽ अपने आस-पास, अपने परिवार तथा समुदाय में माहवारी से जुडी भ्रांतियां और मिथक को हर संभव प्रयास से तोड़ते हुए सही ज्ञान और जागरूकता फैलाने में पूर्णत सहयोग प्रदान करेंगे। 

ऽ हम किशोरियों और महिलाओं को माहवारी ठोस कचरे का उचित निपटान हेतु जागरूक करेंगे।

ऽ हम माहवारी के दौरान सभी किशोरियों और महिलाओं में नियमित तौर से साबुन के द्वारा हाथ धुलाई को प्राथमिकता देंगे। 

ऽ हम माहवारी में सही खान पान तथा पोषण को महत्व देंगे।

ऽ हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठ और ईमानदारी से करेंगे।

 

ऽ हम अपने समुदाय और जिला में स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण का निर्माण के सपने को साकार करने के लिए तन-मन से योगदान करेंगे और अभियान को सफल बनाएंगे।

ऽ हम अपने जिले की सभी किशोरियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रति समर्पित हैं।

इस दौरान उप विकास आयुक्त के साथ कार्यपालक अभियंता, सरायकेला श्री रंजीत ठाकुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा की टीम द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल के परिसर के अंदर नेक नागरिक (Good Samaritan) एवम हिट एंड रन के प्रति जागरूक किया गया

सरायकेला :- जिला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला खरसावां श्री दिनेश कुमार रंजन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा टीम द्वारा सदर अस्पताल परिसर में नेक नागरिक (Good Samaritan) एवम हिट एंड रन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान 

*Good Samaritan के बारे में बिंदुवार जानकारी साझा करते हुए बताया गया की मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुचाने वाले नेक नागरिक (Good Samaritan) को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित राशि के रूप में 2,000/-(दो हजार) रूपये के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है। 

साथ ही किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना के क्रम में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर (गोल्डन ऑवर में) अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को जानचोपरान्त परिवाहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा (Good Samaritan) को सम्मान राशि के रूप में पांच हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का भी प्रावधान किया गया है। 

बताया गया की इसके लिए दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है। उस मददकर्ता को गुड सेमेरिटन के तहत सम्मानित किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान सड़क हादसों में मृत्यु दर को कम करने के उदेश्य से लोगों को इस संशोधित अधिनियम की बिंदुवार विस्तार पूर्वक जानकारी साझा कर योजनाओं के तहत अन्य लोगो को भी जुड़ने हेतु प्रेरित करने की अपील की गईं साथ ही साथ हिट एंड रन के बारे में बिस्तर पूर्वक जानकारी दी गईं। बताया गया की किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना घटित होने पर 2,00000 (दो लाख ) एवम गंभीर रूप से घायल होने पर 50,000 (पचास हजार) मुआवजा का प्रावधान है साथ ही लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट और भारी वाहन चालक को सीट बेल्ट पहने की नसीहत दी गई। 

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा,सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह , सूचना प्रौद्योगिकी सहायक घृत कुमार शामिल थे।

नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के दौरान 34 किलो के 5-5 आईईडी विस्फोटक बरामद


नक्सलियों नें बिछा रखा था पुलिस को उड़ाने के लिए आईईडी बम

चाईबासा : कोल्हान में नक्सलियों के साथ सारड़ा व पोड़ाहाट के जंगलों के विभिन्न जगह में लगाए गए आईईडी के खोज में चलाए जा रहे लगातार सर्च अभियान के आठवें दिन पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान 34 किलो के 5 आईईडी विस्फोटक बरामद किया गया है । पुलिस जवानों ने उसी स्थान पर आईईडी बम को नष्ट कर दिया गया।

कोल्हान के पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगल पहाड़ी क्षेत्रों को ऑडी से मुक्त कराने को लेकर ऑपरेशन क्लीन चला रही है जिसे लेकर 27 मई 2023 से अंखियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन टोन्टो थाना क्षेत्र ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र एवं गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है।  

इसी क्रम में

प्रतिबंधित भाकपा (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है। उक्त आसूचना के आलोक में ग्यारह जनवरी से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ0 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

अभियान के दौरान आज मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम अंजदबेड़ा पटातारोब के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 02 (दो) आईईडी बरामद किया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरामद आईईडी को उसी स्थान पर विनिष्ट कर दिया गया. साथ ही गोईलकेरा थाना के ग्राम इचाहातु जाने वाले रास्ते में भी 03 (तीन) आईडी लगाया गया था. जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है ।

ये हूई बरामदगी

1. 20 KG का पाइप बम 01

2. 05-05 KG का 02 IED

 विस्फोटक

3. 02-02 KG का 02 IED

 विस्फोटक।

सरायकेला:टाटा-रांची हाईवे एन एच 33 स्थित चौका थाना क्षेत्र के उरमाल, जामडीह के पास देर रात दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर, एक चालक की हुई मृत्यु

सरायकेला :- टाटा-रांची हाईवे एन एच 33 स्थित चौका थाना क्षेत्र के उरमाल,जामडिह के पास बुधवार देर रात दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में एक चालक की मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद एक ट्रक का चालक अपने वाहन के अंदर ही फंसा रह गया । घटना देर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना की पुलिस गश्ति दल ने क्रेन की मदद से ट्रक के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला । चालक की मृत्यु हो गई है । पुलिस ने चालक के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेजने की तैयारी कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार उरमाल के पास सीमेंट लदा एक ट्रक ब्रेक डाउन होकर एनएच 33 पर खड़ा था । रात के वक्त उसी दिशा से छड़ लेकर तेज रफ्तार से आ रहे एक अन्य ट्रक ने सीमेंट लदे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी ।इस दुर्घटना में टक्कर मारने वाले छड़ लदे ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 

वहीं ट्रक का चालक ट्रक के अंदर ही फंसा रह गया । अहले सुबह जब पुलिस गश्ति वाहन वहां पहुंची तो क्रेन की मदद से ट्रक के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला गया । चालक की मृत्यु हो चुकी थी, दुर्घटना में मृत ट्रक चालक की पहचान हजारीबाग जिले के टोली के रहने वाले जमुना यादव के रूप में किया गया है।

चौका थाना की पुलिस ने मृतक के परिजनों का घटना की सूचना दी ।जिसके बाद परिजन चौका थाना पहुंचे पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए कागजी प्रक्रिया कर रही है ।

सराईकेला: भू माफियाओं ने गरीबों का आशियाना तोड़ा,आज गरीब खुले आसमान के नीचे रहने के लिए है विवश सरकारी तंत्र विफल, माफियाओं का राज कायम


सराईकेला: केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा बीपीएल परिवार को इंद्रा आवास देने की काम करते हैं।दूसरी ओर भू माफिया और दलालों द्वारा गरीब का आशियाना तोड़कर अवैध रकब्जा किया जा रहा है लेकिन इनकी सूचना मिलने के बाबजूद प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नाही की जा रही है। 

जिला के चाण्डिल अनुमंडल अंतर्गत आसनबनी पंचायत के जामडीह गांव में भू:माफिया द्वारा गैर अवाद जमीन को भी नही छोड़ा जा रहा है और गरीब का आवास हीं। एक गरीब कर्मकार के आशियाना को ध्वस्त करके भू माफिया बेघर बना दिया है।

विगत 1990 बर्ष से रह रहे इंदिरा आवास को भू माफियाओं के द्वारा तोड़ दिया गया । बेघर परिवार खुले आसमान के नीचे परिवार रह रहे हैं। उस समय इंदिरा आवास में स्व० दुखू कर्मकार के नाम पर आवंटन हुआ था । गैर अवाद जमीन का खाता संख्या 407 प्लॉट संख्या 1385 आवंटन हुआ था, वहीं पर स्व० दुखू कर्मकार के नाती परिवार के साथ रहते थे । वही स्व० दुखू कर्मकार के नाती ने बताया कुछ महीनों से तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण जामडीह बस्ती में मेरा दादी के नाम पर बिरसा आवास आवंटन है । बिरसा आवास में रह रहे थे। ग्रामीणों का कहना है दुखु कर्मकार के दो नाती एक नाती अपना दादी के नाम पर आवंटन हुआ 2009-10 में बिरसा आवास बना हे जिसमे रहता है, और दूसरा नाती जामडीह बस्ती से थोड़ा दूरी पर बने दुखों कर्मकार के इंदिरा आवास में रहता था । कुछ माह से तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण जामडीह की बस्ती में रहने लगा । इसी दौरान भू: माफिया पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के मानगो निवासी सुशील सिंह के द्वारा दुखी कर्माकार के इंदिरा आवास के जमीन तोड़ कर दिया गया। इस क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी ज़मीन को भू: माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते देखा गया । 

चांडिल अंचल के पदाधिकारी को सूचना मिलने के बाबजूद विभाग क्यू मौन बना रखा है।जो जांच की विषय हे।

सरायकेला : कोल्हान क्षेत्र के 24 घंटो की संक्षिप्त खबरें


1:- जमशेदपुर के टीएमएच में चाईबासा से भाजपा के पूर्व विधायक पुतकर हेंब्रम ने ली अंतिम सांस कई बीमारियों सेेेे थेे ग्रसित टीएमएच में कई लोगों का बिल माफ करानेेेे वाले पूर्व विधायक का शव घंटों फसा रहा पैसे के अभाव में लाखों रुपए का थे बकाया बिल भाजपा नेताओं की पहल पर टीएमएच ने बिल किया माफ भाजपा नेताओं ने नम आंखों से अपने पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि शव को चाईबासा के लिए किया रवाना ।

2 : जमशेदपुर में प्रचंड गर्मी से लोगों का जीना हुआ दुश्वार सरकारी अस्पताल में मरीजों की नजर आ रही है लंबी कतार आज 45 डिग्री के पार पारा पहुंचने की है संभावना मौसम विभाग के अनुसार बारिश के लिए अभी लोगों को करना पड़ेगा इंतजार ।

3:- जमशेदपुर में प्रचंड गर्मी के बीच बिजली की लाचार व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आजसू ने विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस सहित कई आजसू नेता थे मौजूद पूर्व मंत्री ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना कहा जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही है हेमंत सरकार ।

4:- जमशेदपुर के बिष्टुपुर एन रोड मोबाइल दुकान में चोरों ने दी दस्तक नकद सहित लाखों के मोबाइल पर किया हाथ साफ छत के रास्ते दुकान में चोर किए थे प्रवेश दुकानदार की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी ।

5:- जमशेदपुर में शास्त्रीनगर दंगा मामले के आरोपी भाजपा नेता अभय सिंह के समर्थन में आगे आया जनसंख्या समाधान फाउंडेशन उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज से दंगा मामले की जांच कराने की की मांग ।

6:- जमशेदपुर के भुईयाडीह मैं फिर चला सरकारी बुलडोजर कई दुकानों को किया गया ध्वस्त कई दुकानदारों ने खुद से हटाया अपना सामान लोगों के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को किया गया था तैनात ।

7:- जमशेदपुर के स्वर्णरेखा नदी से मिले अज्ञात शव की अब तक नहीं हो सकी पहचान शव को जलाने का किया गया था प्रयास साकची पुलिस मामले की कर रही है जांच ।

8:- कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम पोटका जोड़ा गांव में मिला जुगसलाई के युवक मोहन गद्दी का शव पुलिस हत्या की जता रही आशंका शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी शरीर पर कई जगह है जख्म के निशान ।

9:- टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से यात्री का मोबाइल ले कर भाग रहे बमोरी बस्ती के रहने वाले दीपक सिंह को आरपीएफ ने पकड़ कर भेजा जेल।

10:- गोलमुरी पुलिस ने केबल कंपनी से चोरी के करीब 2 टन लोहा और एक बाइक को जब किया है।

11:- मानगो के उलीडीह कोरियर कंपनी के कार्यालय से लूटपाट के मामले में एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार युवक से कर रही है पूछताछ।

12:- टिमकेन कंपनी में ठेका कर्मचारियों की हड़ताल जारी हड़ताल होने से उत्पादन हुआ प्रभावित।

13:- धनबाद के पास फीडर ब्रिज को लेकर रेलवे ने 8 जून से 10 जून तक पावर ब्लॉक किया है जिससे कई ट्रेनें होगी प्रभावित ।

14:- कोरोना संक्रमित महिला के प्रसव के बाद तबीयत बिगड़ी इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत मृतक महिला सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ की रहने वाली है।

15:- उपायुक्त ने एमजीएम अधीक्षक को जारी किया शो कॉज नोटिस 24 घंटे में मांगा जवाब मामला अस्पताल के रखरखाव चिकित्सा व्यवस्था के बदहाल स्थिति का ।

16:- पीएम आवास योजना के लिए 15 जून को बिरसानगर में लगेगा आवास मेंला। 

27:- अपराधी छवि के लोगों को नहीं मिलेगा टाटा नगर रेलवे स्टेशन पार्किंग का ठेका डीआरएम ने दी जानकारी ।

 18:- शहर में लगे पुरानी होडिंग मौत को दे रहा दावत लखनऊ में वोटिंग कितने से मां बेटे की मौत के बाद लोगों की नजर शहर के होर्डिंग पास। 

सरायकेला

19:- जिले के गम्हरिया में पेयजल पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे से लोगों में आक्रोश गड्ढा में गिरकर एक दर्जन लोग घायल

20: - चांडिल अनुमंडल के चौका थाना अंतर्गत पहाड़पुर की रहने वाली एक नवविवाहिता फांसी लगाकर की आत्महत्या मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप ।

सराईकेला: जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने किया विभागीय योजनाओं का जांच


सरायकेला : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को सरायकेला खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो व जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो विभागीय योजनाओं के जांच हेतु नीमडीह प्रखंड क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान सहायक अभियंता व कनीय अभियंता अनुपस्थित रहे।

 जबकि जिला परिषद का कार्यालय सरायकेला खरसावां के पत्रांक 933 दिनांक 05 जून 2023 के माध्यम से सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को जांच में उपस्थित होने के लिए जानकारी दी गई थी। अभियंता के लापरवाही से नाराज जिप उपाध्यक्ष ने उपस्थित नहीं होने के कारण संबंधी स्पष्टीकरण मांगा है। मौके पर जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो ने कहा कि सरकारी पदाधिकारी विकास योजनाओं की गुणवत्ता की जांच करने के लिए गंभीर नहीं है। 

इस संबंध में मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री को लिखित जानकारी दी जायेगी।

सरायकेला :जिला परिषद की उपाध्यक्ष मधुश्री और सदस्य सुनील महतो ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह का निरीक्षण,


यहां कार्यरत दो दैनिक वेतनभोगी धाय मां को 7 माह से नही मिला मानदेय,जिसके भुगतान के लिए प्रभारी से कहा पहल करने

सरायकेला : जिला  के कुकडू जिला परिषद व जिप उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद के प्रतिनिधि सुनील महतो सह झारखंड आंदोलनकारी द्वारा संयुक्त रूप से नीमडीह प्रखण्ड क्षेत्र में अचूक निरीक्षण के दौरान आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह पहुंचे ।

 ;(चुप्पी तोड़ो ,स्वच्छ रहो) के तहत जागरुकता अभियान के तरह जिप उपाध्यक्ष मधुश्रि महतो ने नीमडीह प्रखण्ड का निरीक्षण किया। जिसे देखते हुए आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह में निरीक्षण के दौरान बहुत खामियां मिली।स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ड़ा० के०सी०एस०मुंडा से जानकारी उपलब्ध कराते हुए जानकारी लिया गया । 

पिछले 7 महीना से कार्यरत दो धाई मां महिलाए को प्रबंधन समिति जिला से उनका दौनिक मजदूरी नहीं मिल रहा है ,साथ ही उन्हें हटाने वाले बाते सुनते ही जिप उपाध्यक्ष भड़क उठे और जिला सीएस को इसका सूचना उपलब्ध कराने बाते कहे ।

दोनो महिलाए ने जिप को लिखित रूप से जानकारी दिया । प्रभारी द्वारा हम दोनो को हटाने का बाते करते हैं । और हम दोनो के जगह पर दूसरा धाय मां को रखने के लिए उतारू हैं प्रभारी ।

जिसे उन दोनो धाय मां को काफी विभाग के प्रति आक्रोषित देखा गया बताया जा रहा है कि दोनो को हटाने की चर्चा भी चल रही है। 

कोरोना महामारी कॉविड काल में गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराया गया । उस समय कोई भी ए एन एम डर के मारे उसे छूती नही थी उस समय ये दोनो धाय मां ने सेवा दिया था।

 नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र से 7 महीना का वेतन भी नही दिया गया । साथ ही दोनो को हटाने के बाते करते है।आज उनके परिवार के लोग दो जुन रोटी के लिए तरस 

चंचला मछुआ धाय मां नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र में : 1980 से कार्यरत हे । उस समय 23.40 रुपया जिला प्रबंधन से मिलता था ।पांच बर्ष के बाद मानदेय 4500 रुपया मिलने लगा आज 7 महीना से मानदेय नहीं मिला ।

शंकरी देवी धाय मां विगत कई बर्ष से कार्यरत है । शुरुआती दौर में 1500 रुपया मिलने लगा उसके बाद चार बर्ष के बाद 4.500 रुपया मिलाने लगा ।आज 6 माह से मानदेय नहीं मिला।

प्रभारी ड्रा० के सी मुंडा नीमडीह ने कहा जिला सीएस को लिखित रूप से दिया गया ।जल्द निराकरण होगा इन लोगो मानदेय मिलने लगेगा ।