saraikela

Jun 07 2023, 14:26

केंद्र सरकार द्वारा वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक- 2023 का आदिवासी समाजिक कार्यकर्ताओं ने किया विरोध,कहा ये नही है आदिवासी के हित में

सरायकेला : वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक- 2023 संसद में पेश किया जा चुका है . केंद्र सरकार के वन संरक्षण संशोधन विधेयक 2023 के मसौदे में शामिल किए गए प्रस्तावों पर वन अधिकार अधिनियम पर काम करने वाले राज्य के सामाजिक कार्यकर्ता चिंतित हैं.

उनका मानना है कि मौजूदा स्वरूप में लागू करने से वनों का तेजी से विनाश होगा. पेसा और वन अधिकार कानूनों का महत्व काम हो जायेगा. आदिवासी तथा वन में रहने वाले समुदायों के अधिकारों का और अधिक हनन होगा. वन भूमि के संरक्षण के नाम पर वनों के निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा . 

 विधेयक को लेकर क्या कहते हैं सामाजिक कार्यकर्ता व जनजातीय समुदाय के लोग .

मौजूदा वन संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023‌ लागु किए जाने से भारत का संविधान व माननीय उच्चतम न्यायालय के निम्न प्रावधानों व आदेशों का सीधा हनन होगा ।

1.भारत का संविधान पांचवीं व छठवीं अनुसूची के प्रावधानों के‌ ‌तहत अनुसूचित जनजाति समुदाय को स्वशासन व मालिकाना का अधिकार देकर सुरक्षित रखा गया है अर्थात संविधान पर यह सीधा हमला है ।

 2. यह कानून लागु किए जाने से आदिवासी तथा वन में रहने वाले समुदाय अपनी जल, जंगल व जमीन से बेदखल हो जायेंगे ।

3. माननीय उच्चतम न्यायालय समता जजमेंट 1997 के ऐतिहासिक फैसले ने स्पष्ट किया है कि पांचवी अनुसूची क्षेत्र में केन्द्र व राज्य सरकार की एक इंच भी जमीन नहीं है ।

4.माननीय उच्चतम न्यायालय जगपाल सिंह बनाम पंजाब सरकार‌ 2011 के फैसले ने भी स्पष्ट किया है पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में ग्राम सभा के सीमाना के अंदर की खाली पड़ी जमीन जैसे -‌ वन भूमि, नदी, पहाड़, तालाब, आमखास जमीन‌ आदि पर ग्राम सभा का मालिकाना अधिकार देकर सुरक्षित रखा गया है ।

4. वन संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 लागू किए जाने से आदिवासी तथा वन में रहने वाले समुदायों के ‌समाजिक व्यवस्था (कस्टमरी लाॅ) पर सीध हमला होगा एवं पूंजीपतियों तथा निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा ।

इस विधेयक के विरोध के लिए एक बैठक कर केंद्र सरकार से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस विधेयक के कारण वनों में रहने वाले आदिवासियों के हितों की अनदेखी का सवाल उठाया है।

 इस बैठक में शक्तिपद हांसदा ,सुकलाल पहाड़िया ,कर्मूचन्द्र मार्डी ,डॉ रूपाई मांझी ,मानसिंह मार्डी , सुखदेव मार्डी ,दुलाल सिंह भूमिज ,कुमार चन्द्र ,मानिक सिंह सरदार,श्याम सिंह सरदार1,हरिश भूमिज , सुदर्शन भूमिज ,बासन्ती सरदार ,रविन्द्र सिंह सरदार14, ज्योतिलाल बेसरा, सविता मार्डी ,श्यामल मार्डी आदि लोग उपस्थित थे।

saraikela

Jun 07 2023, 09:44

सरायकेला : कोल्हान के पिछले 24 घंटो का संक्षिप्तखबरें:

1:- घाघीडीह सेंट्रल जेल के जेलर नागेंद्र सिंह ने अपने ऊपर लगे ₹50 हजार रुपए लेने के आरोप को किया खारिज कहा जिस खाता में पैसा आ गया वह खाता उत्तर प्रदेश के मोहम्मद असलम का हमने नहीं लिया पैसा हमे बदनाम करने का हैं साजिश

2- बिहार के भागलपुर से गंगा नदी में पुल हुई ध्वस्त के बाद पुल बनाने वाली कंपनी एमपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को झारखंड सरकार ने किया ब्लैक लिस्टेड जमशेदपुर में 165 करोड़ की लागत से बनना था फ्लाईओवर ।

3- बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 18 पर हुई कार दुर्घटना में घायल धर्मेंद्र कुमार शर्मा की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत

4- नीति आयोग की जारी की डेल्टा रैंकिंग पूर्वी सिंहभूम को देश में पहला स्थान 

5- राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य मिशन के एनसीडी सेल अब झारखंड के सभी जिलों में हर महीने लगाएगा तनावमुक्त शिविर

सरायकेला

6- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर 9 वर्षीय बच्चे की मौत पिता घायल आदित्यपुर थाना क्षेत्र की घटना।

 7- चांडिल में हुई आदिवासी आक्रोश जनसभा सेगल अभियान ने बताया नौटंकी ।

8- आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एरिया में बिजली व्यवस्था चरमराई कंपनी के उत्पादन पर पड़ रहा असर

saraikela

Jun 06 2023, 20:45

शिक्षा के क्षेत्र में ‘सिख विजडम’ के रूप में सीजीपीसी की बड़ी शुरुआत

 शिक्षा विकास में वरदान साबित होगा सिख विजडम: भगवान सिंह

जमशेदपुर : सिख छात्र-छात्राओं के बीच अलख जगाने हेतु सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) ने शिक्षा विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक मुहिम छेड़ दी है और इस मुहिम का नाम दिया गया है 'सिख विजडम'। 

भविष्य के स्कॉलर्स बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए 'सिख विजडम' जैसे मंच की स्थापना की गयी है।मंगलवार को एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने बताया की शिक्षा विकास को लेकर वे और उनकी पूरी टीम विशेषकर शिक्षा विंग पूरी तरह मुस्तैद व गंभीर है।

 भगवान सिंह का कहना है 'सिख विजडम' शिक्षा विकास क्षेत्र में वरदान साबित होगा कर भविष्य के स्कॉलर्स पैदा करेगा।  

शिक्षा विंग के कुलविंदर सिंह पन्नू और महासचिव अमरजीत सिंह ने साफ किया कि पिछले दिनों जो सिख बच्चों के लिए ग्यारहवीं और बारहवीं की कक्षा तक की निःशुल्क कोचिंग की घोषणा की गयी थी दरअसल उसी मुहिम का नामकरण करते हुए 'सिख विजडम' नाम दिया गया है। 

भगवान सिंह ने बताया की शहर के जानेमाने शिक्षाविद 'मनप्रीत भाटिया क्लासेज' के मनप्रीत सिंह भाटिया और 'मास्टर माइंडस' के मनदीप सिंह भाटिया ने कोचिंग सेवा देने की सहर्ष सहमति दी है। पंजीकरण की प्रक्रिया अभी भी चल रही है इच्छुक सिख छात्र-छात्रायें व परिजन 15 जून तक अपना नाम दर्ज करा सकतें हैं। परविंदर सिंह सोहल ने बताया कि जमशेदपुर में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के द्वारा सिख छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस की शुरुवात की जा रही है, शहर के दो प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर के द्वारा छात्रों को शिक्षा दी जाएगी। 

शिक्षाविद मनप्रीत सिंह भाटिया और मनदीप सिंह भाटिया ने विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि कोचिंग सेंटर की शुरुआत आगामी 18 जून को होगी जहां कक्षा 11वीं तथा 12वीं के तीनो स्ट्रिम के छात्रों का नामांकन यहाँ लिया जा रहा है, और इसके लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस कोचिंग सेंटर मे उच्च स्तर के शिक्षा के लिए तैयार किया जायेगा। मौके पर सिजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने बताया की सिख गुरुओं ने तीन तरह के लंगर की शुरुआत की थी जिसमे भोजन के अलावे शिक्षा और स्वास्थ्य था, और फिलहाल भोजन के अलावे बाकि दोनों लंगरों मे हम पीछे है, और अब शिक्षा के लंगर को आगे बढ़ाने हेतु यह आगाज किया जा रहा है।

 साकची गुरुद्वारा साहिब संचालित मॉर्डन स्कुल में कोचिंग सेंटर बनाया गया है जहाँ क्लास होगीं। पहले चरण मे अब तक करीब 100 से अधिक छात्रों का रेजिस्ट्रेशन किया जा चूका है, हर तबके के सिख छात्र यहाँ नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे। सीजीपीसी के अध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बेहतर करने के उद्देश्य से काफी दिनों के मंथन चल रहा था। अंतत: प्राइवेट कोचिंग के तर्ज पर सिख समुदाय के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करने पर सहमति बनी। जिसके लिए 13 सदस्यों की कमिटी शिक्षा विंग बनाई गई। 

भगवान सिंह ने बताया कि सिख विजडम के नाम से कोचिंग क्लास का संचालन शिक्षाविद् मनप्रीत सिंह भाटिया एवं मनदीप सिंह करेंगे। मनप्रीत सिंह भाटिया ने बताया कि शुरुआती दौर में आईसीएसई और सीबीएसई के 11वीं एवं 12वीं कक्षा के आर्टस्, कॉमर्स और साइंस के लिए कोचिंग शुरू की जाएगी। छात्रों के रुझान को देखते हुए इसमें बदलाव किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को विषय के अलावा उनके व्यक्तिव विकास के लिए क्लास होंगे साथ ही उन्हें इंगलिश स्पीकिंग कोर्स भी कराया जाएगा। मास्टर माइंड्स के मनदीप सिंह भाटिया ने कहा कि आगामी 18 जून को इंडक्शन क्लास का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चों से सुझाव लेकर क्लास का समय निर्धारित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा 9234061313 पर फोन करके इच्छुक छात्र-छात्रायें अपना पंजीकरण अभी भी करवा सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जैसै लोगों के विचार प्राप्त होंगे उसके आधार पर प्रतियोगिता परीक्षा एवं जैक बोर्ड के लिए भी कोचिंग क्लासेस की शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर महासचिव अमरजीत सिंह, सलाहकार गुरुचरण सिंह बिल्ला, शिक्षा विंग के कुलविंदर सिंह पन्नू,परविंदर सिंह सोहेल,अमरजीत भामरा, सुखदेव सिंह बिट्टू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

saraikela

Jun 06 2023, 20:43

झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक ने किया फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल किट का वितरण


सरायकेला : चांडिल प्रखंड अंतर्गत आसनबनी पंचायत के कांदरबेड़ा रामसाई टूडू फुटबॉल मैदान में मंगलवार को दलमा टाईगर के फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच चांडिल के पूर्व जिला परिषद सह जिला परिषद प्रतिनिधि झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक एवं आसनबनी पंचायत के मुखिया विदु मुर्मू ने संयुक्त रूप से फुटबॉल किट का वितरण किए। एवं आज से होने वाले जेएसए सुपर डिवीजन लीग के लिए शुभकामनाएं दिए एवं खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए। झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक ने खिलाड़ियों के हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। 

मौके पर क्लब के सदस्य इंद्र टूडू जी, टीम के कोच रविंद्र नाथ सिंह, तरुण हेंब्रम, आनंद गोराई, बुधू माझी, बद्रीनाथ मार्डी, मिलन तंतुबाई एवं सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।

saraikela

Jun 06 2023, 20:41

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की योजनाओं की समीक्षा

सरायकेला : चांडिल प्रखंड सभागार परिसर में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार कि अध्यक्षता में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ऐई, जेई प्रखंड समन्वयक ( 15वीं वित्त आयोग), आवास के साथ चल रही योजनाओ की समीक्षा की गई।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत में 14वीं वित्त आयोग से चल रही योजनाओ का रॉयल्टी जमा करने के बाद शेष राशि जल्द खर्च करनें हेतु निर्देश दिया।

 ;(बर्ष-2017-18 से 2021-22 तक) जलसहिया से समन्वय स्थापित कर योजनाओं को ग्राम सभा से पारित कर सूची कार्यालय में जमा करने हेतु निर्देश दिए। आवास प्लस लाभुको का मजदूरी भुगतान तथा अपूर्ण आवास 30जून तक पुरा करनें हेतु कहा गया।

saraikela

Jun 06 2023, 18:42

सरायकेला : प्रशिक्षण के द्वारा दिए गए यातायात से जुड़े आवश्यक जानकारी


सरायकेला : जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा समिति द्वारा KVPSDSS गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला में शिक्षक प्रशिक्षण में आए हुए 90 शिक्षको को

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।

 इस दौरान शिक्षको को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है।

 सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, साथ ही उन्हें ये बताया गया कि शिक्षक समाज में अहम भूमिका निभाते है क्यों की एक शिक्षक भविष्य में सैकड़ों बच्चो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर सकते है जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी शिक्षको के बीच शपथ ग्रहण करवाया गया।

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम दौरान सड़क सुरक्षा के टीम द्वारा शिक्षको को आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दुसरों को बचाया जाये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 

साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को किस प्रकार कम किया जाए इस पर भी शिक्षको से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु एवं दुर्घटना बाइक से हो रही है, इससे पता चलता है कि बाइक के गतिसीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के अतिरिक्त बिना हेलमेट/सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से एवं अल्कोहल सेवन करने से तथा ट्रिपल राइड करने से दुर्घटना होती है, इसलिए बाइक एवं कार आदि वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट एवं सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना अत्यंत ही आवश्यक है।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा,सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह , सूचना प्रौद्योगिकी सहायक घृत कुमार शामिल थे।

saraikela

Jun 06 2023, 18:39

सरायकेला : उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं, उक्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश


सरायकेला : जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज समाहरणालय भवन में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए दर्जनों फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया।

आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, पारिवारिक बटवारा, अवैध कब्जा, मानदेय भुगतान, विद्यालय सम्बन्धित मामले, स्वास्थ्य विभाग सम्बन्धित मामले समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त ने समस्या सुनी एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।

 मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में श्री सत्या साईं संजीवनी हॉस्पिटल के प्रतिनिधि उपायुक्त से मिल सरायकेला खरसावां जिले के महिलाओ के संदर्भ में किए जा रहे कार्य की जानकारी दी साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्र में ANC जाँच हेतु कैंप आयोजन के संदर्भ में वार्ता की जिसपर उपायुक्त नें सिविल सृजन डॉ विजय कुमार को आपसी तालमेल स्थापित कर गम्हरिया, राजनगर, आधीत्यपुर एवं चांडिल क्षेत्र में ANC जाँच हेतु तिथि निर्धारित कर सेमिनार कराने के निदेश दिए।

saraikela

Jun 06 2023, 17:23

नोटिफाइड एरिया में मॉल और होटल के आगे की अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया,यहां पार्किंग नही होने को लेकर कोर्ट ने उठाया था सवाल


जमशेदपुर : नोटिफाइड एरिया ने होटल और बड़े मॉलों पर किया करवाई । दो दर्जन से ज्यादा होटल और मॉल के आगे की दुकानों को हटा दिया गया जहा पार्किंग में दुकान चल रहा था, 

जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के साथ होटल संचालक और दुकानदारों के साथ नोक झोंक के बीच कोर्ट के आदेश का पालन किया गया। कारण कुछ दिन पहले ही विभाग से कोर्ट ने सवाल किया की बड़ी बड़ी इमारतों का पार्किंग कहा हैं। इसी आदेश के को लेकर विभाग ने यह कारवाई करते हुए दुकानों को हटाया । कहा पार्किंग अनिवार्य है ,जहा,नोटिफाइड एरिया ने 10 दिन का समय होटल संचालक और दुकानदारों को दिया है कहा 10 दिन में पार्किंग खाली नहीं हुआ तो एफ आई आर के साथ कार्रवाई होगा।

saraikela

Jun 06 2023, 15:17

सरायकेला : 12 जून तक चलेगा "चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो" अभियान


उप विकास आयुक्त नें समाहरणालय परिसर से स्वच्छता रथ को किया रवाना

सरायकेला : जिले में 12 जून तक 'चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो' अभियान चलाया जाएगा। जिला स्तरीय माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ’’चुप्पी तोड़ो: स्वस्थ रहो’’ अभियान के प्रति आमजनों को जागरूक करने के उदेश्य से आज उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री वीरेन कुमार शीत एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह नें सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता रथ को रवाना किया।

 ’’चुप्पी तोड़ो: स्वस्थ रहो’’ अभियान के तहत रवाना किए गए इस जागरूकता रथ के द्वारा जिले के सभी प्रखंड में पंचायतवार भर्मण कर किशोरियों एवं महिलाओं, विशेषकर 10-19 आयु वर्ग किशोरियों में स्वच्छता को बढ़ावा देने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों साझा कर उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।

मौक़े पर उपरोक्त के अलावा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सरायकेला , कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सरायकेला, जिला समन्वयक, आईएसए प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।

saraikela

Jun 06 2023, 15:09

मनोहरपुर ब्रेकिंग: आनंदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने किया 3 अपराधियों को गिरफ्तार


 आनंदपुर थाना क्षेत्र के बेड़ाकेंदुदा से तीन अपराधियों को आनंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल के साथ अन्य समान जब्त किया।