saraikela

Jun 06 2023, 17:23

नोटिफाइड एरिया में मॉल और होटल के आगे की अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया,यहां पार्किंग नही होने को लेकर कोर्ट ने उठाया था सवाल


जमशेदपुर : नोटिफाइड एरिया ने होटल और बड़े मॉलों पर किया करवाई । दो दर्जन से ज्यादा होटल और मॉल के आगे की दुकानों को हटा दिया गया जहा पार्किंग में दुकान चल रहा था, 

जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के साथ होटल संचालक और दुकानदारों के साथ नोक झोंक के बीच कोर्ट के आदेश का पालन किया गया। कारण कुछ दिन पहले ही विभाग से कोर्ट ने सवाल किया की बड़ी बड़ी इमारतों का पार्किंग कहा हैं। इसी आदेश के को लेकर विभाग ने यह कारवाई करते हुए दुकानों को हटाया । कहा पार्किंग अनिवार्य है ,जहा,नोटिफाइड एरिया ने 10 दिन का समय होटल संचालक और दुकानदारों को दिया है कहा 10 दिन में पार्किंग खाली नहीं हुआ तो एफ आई आर के साथ कार्रवाई होगा।

saraikela

Jun 06 2023, 15:17

सरायकेला : 12 जून तक चलेगा "चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो" अभियान


उप विकास आयुक्त नें समाहरणालय परिसर से स्वच्छता रथ को किया रवाना

सरायकेला : जिले में 12 जून तक 'चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो' अभियान चलाया जाएगा। जिला स्तरीय माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ’’चुप्पी तोड़ो: स्वस्थ रहो’’ अभियान के प्रति आमजनों को जागरूक करने के उदेश्य से आज उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री वीरेन कुमार शीत एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह नें सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता रथ को रवाना किया।

 ’’चुप्पी तोड़ो: स्वस्थ रहो’’ अभियान के तहत रवाना किए गए इस जागरूकता रथ के द्वारा जिले के सभी प्रखंड में पंचायतवार भर्मण कर किशोरियों एवं महिलाओं, विशेषकर 10-19 आयु वर्ग किशोरियों में स्वच्छता को बढ़ावा देने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों साझा कर उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।

मौक़े पर उपरोक्त के अलावा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सरायकेला , कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सरायकेला, जिला समन्वयक, आईएसए प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।

saraikela

Jun 06 2023, 15:09

मनोहरपुर ब्रेकिंग: आनंदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने किया 3 अपराधियों को गिरफ्तार


 आनंदपुर थाना क्षेत्र के बेड़ाकेंदुदा से तीन अपराधियों को आनंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल के साथ अन्य समान जब्त किया।

saraikela

Jun 06 2023, 15:07

बदलते मौसम बढ़ते गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में हुआ बदलाव


सरायकेला : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार द्वारा निर्गत किए गए पत्र के आलोक में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के संबंध में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने निर्णय लिया है कि बदलते मौसम एवं जिले में पड़ रही अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन आगामी दिनांक 17.06.2023 तक अब निर्धारित दिनचर्या के स्थान पर प्रातः 6:30 से 9:30 तक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त समय अवधि में इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर 03 से 06 वर्ष तक की आयु के बच्चों का पूर्व की भांति ही शाला संचालित होती रहेगी एवं उन्हें पूरक पोषाहार सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदत सेवाएं जैसे टीकाकरण एवं अन्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाता रहेगा।

वहीं उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित कर्मियों को भी उक्त अवधी एवं समय अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया है।

saraikela

Jun 05 2023, 19:57

टाटा से धनबाद जा रही शंकर पार्वती बस में लगी आग, बस पूरी तरह जल कर हुआ राख

सरायकेला: टाटा से धनबाद जा रही शंकर पार्वती बस पटमदा थाना क्षेत्र के ठगठंगी में लगी आग । बस पूरी तरह जल कर हुआ राख, घटना शॉर्ट सर्किट से लगी बस में आग, कोई हताहत नही, बस पूरी तरह जल कर हुई खाक। 

आग की सूचना सुनते ही सैकडो ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे बचाव कार्य में लगे रहे देखते ही देखते ही धू धू कर जलने लगा ।चालक की सूज बुच से सभी यात्री सुरक्षित रहे।

saraikela

Jun 05 2023, 19:45

नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान के प्रांगण में पौधारोपण कर मनाया गया पर्यावरण दिवस

सरायकेला : विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान के प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में नीमडीह प्रखंड के सचिव प्रेम चांद मारडी एवम उनके साथी शरथ कुमार महतो के हाथों द्वारा पौधारोपण किया गया । 

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। 

इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। 

5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है पहली बार 1973 मे मनाया गया था मुख्य रूप से उपस्थित थे महाधिवक्ता निखिल कुमार , हरी नारायण साहू, शांति राम महतो महतो ,पवन कुमार महतो,अजय मण्डल,शंकर दस,देव कृष्णा महतो, कृष्णा महतो, गौरव कुमार, मोहन सिंह, गोराब महतो, आदि मौजूद थे।

saraikela

Jun 05 2023, 19:43

पटमदा में डालसा द्वारा मेगा लीगल जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, लाखों रुपए की परिसंपत्तियां का किया गया वितरण


सरायकेला : झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जमशेदपुर द्वारा सोमवार को पटमदा प्रखंड कार्यालय परिसर में मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मेगा लीगल जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डालसा जमशेदपुर के मिडिएटर कृष्णा जी प्रसाद एवम विशिष्ठ अतिथियों में पैनल लॉयर लक्ष्मी विरुआ, पटमदा प्रमुख बालिका सोरन , उप प्रमुख श्री देवी बीडीओ कुमार अरविंद बेदिया, सीडीपीओ नीतू कुमारी , अनिता राहिल टूडी, ग्रामप्रधान अध्यक्ष बृंदावन दास एवम सचिव मृतुंजय महतो तथा पीएलवी में नागेन्द्र कुमार, जोबा रानी बास्के, सुनीता कुमारी , शिव शंकर महतो, नंदा रजक आदि गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे । सभी अतिथियों को प्रखंड कार्यालय परिवार की ओर से फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया । 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने झालसा द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम की रुप रेखा और उसके उद्वेश्य के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीब, पीड़ित एवम जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने और उन्हें विकास के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ही यह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । 

उन्होने कहा कि कोर्ट में लंबित मामले का मध्यस्थता द्वारा आपसी सहमति से समझौता कर निष्पादन कर सकते हैं और समय व पैसा दोनों की बचत भी कर सकते हैं । वहीं पैनल लॉयर लक्ष्मी बिरुआ ने डालसा के कार्य प्रणाली के बारे में बताया और विशेषकर महिलाओं को कानून के प्रति जागरूक होने की अपील किया । 

वहीं प्रखंड प्रमुख , उप प्रमुख, बीडीओ आदि अन्य अतिथियो ने भी विधिक सहायता की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और प्रखंड के अन्तर्गत चल रहे अन्य सरकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया गया , ताकि पीड़ित व जरूरतमंद लोग अपने अधिकार से वंचित न रहे ।

 कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के हाथों दर्जनों महिला समूह के बीच लाखों रुपए की परिसंपत्तियां का वितरण भी किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर स्वच्छ वातावरण का सन्देश दिया गया । 

कार्यक्रम का संचालन अनिता राहिल टूडी ने किया, जबकि सभी का धन्यवाद ज्ञापन सीडीपीओ नीतू कुमारी द्वारा दी गई । जागरुकता कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, मुखिया , पंचायत समिति सदस्य, सेविका , सहिया, महिला समूह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर लाभान्वित हुए ।

 इसके अलावा मोबाईल वैन द्वारा भी पटमदा के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया और पंपलेट बाटकर मध्यस्थता के बारे में जानकारियां दी गई ।

saraikela

Jun 05 2023, 19:31

विश्व पर्यावरण दिवस पर जमशेदपुर न्यायालय परिसर में प्रधान जिला जज ने किया पौधारोपण

सरायकेला : विश्व पर्यावरण दिवस पर जमशेदपुर न्यायालय परिसर में प्रधान जिला जज माननीय अनिल कुमार मिश्रा ने पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण का सन्देश दिया । 

इस दौरान उन्होंने कहा कि वायुमंडल को संतुलित रखने के लिए हर व्यक्ति साल में कम से कम पांच पेड़ आवश्य लगाएं । इस मौके पर डालसा सचिव नितीश निलेश सांगा सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व डालसा कर्मी मौजुद रहे । 

पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात प्रधान जिला जज ने मन का मिलन पखवाड़ा अभियान के तहत जागरुकता मोबाईल वैन को हरि झंडी दिखाकर पटमदा रवाना किया । वहीं दूसरी ओर जिला बार संघ के अधिवक्ताओ द्वारा भी बार भवन के समीप फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए । 

पेड़ लगाने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह , हरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह , अजय कुमार, जितेंद्र सिंह ,त्रिलोकी नाथ ओझा, अधिवक्ता अनिल कुमार , मध्यस्थ अधिवक्ता बी कामेश्वरी उमा आदि अन्य लोग सम्मिलित थे।

saraikela

Jun 05 2023, 19:30

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित सामुसायिक भवन परिसर समेत सभी प्रखंडों मे किया गया पौधारोपण

सरायकेला : नेहरू युवा केंद्र सरायकेला के तत्वावधान मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित सामुसायिक भवन परिसर समेत सभी प्रखंडों मे पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण को संरक्षित रखने का शपथ ग्रहण भी करवाया गया। 

ज्ञात हो की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर केंद्र के द्वारा जिले के सभी प्रखंडो मे मिशन लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मिशन लाइफ कार्यक्रम जिसका तात्पर्य लाइफस्टाइल फॉर एनवीरोंमेंट हैं।

 उसके तहत लोगो को विभिन्न माध्यम से जागरूक किया जा रहा हैं जैसे की शपथ ग्रहण, सेमिनार का आयोजन, सरकारी भवन जैसे की स्कूल, पंचायत भवन की साफ सफाई, नदी या तालाब की साफ सफाई, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजन ,दीवाल लेखन , साइकल रैली, पौधरोपण इत्यादि द्वारा ताकि लोग पौधारोपण करे और उसका संरक्षण भी करे।

saraikela

Jun 05 2023, 19:27

सरायकेला जमशेदपुर मुख्य सड़क मार्ग पर वाहन चालकों को जागरूक करने के उदेश्य से चलाया गया जागरूकता अभियान


सरायकेला : जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन के निर्देशानुसार सरायकेला जमशेदपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमो के अनुपालन तथा सम्बन्धित थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने बिना सीट बेल्ट के बड़े वाहन आले वाहन चालकों को जागरूक करने के उदेश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया। 

इस अभियान के तहत बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन एवं बिना शीट बेल्ट के बड़े वहा चलाने वाले वाले पकड़े गए 20 से 25 वाहन चालकों को यातायात नियमो के प्रति सड़क-सुरक्षा के टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया। 

 इस दोरान लोगो को यातायात नियमो एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के उपयोग की अहमता, उपयोगिता के बारे में बिंदुवार जानकारी साझा की गईं साथ ही अपने साथ-साथ अपने परिवार एवं सम्बन्धित सदस्यों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने हेतु अपील किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा,सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह , सूचना प्रौद्योगिकी सहायक घृत कुमार एवम यातायात पुलिस शामिल थे।