*कारपेट एक्सपो से एक महीने पहले कमियों को दूर करे उद्योग विभाग*
भदोही। आगामी 8 से 11 अक्टूबर के बीच भदोही में इंडिया कारपेट एक्सपो होना है। लेकिन बीते वर्ष एक्सपो के दौरान जिन समस्यओ को उद्योग विभाग के समक्ष रखा गया था अब तक उनपर कोई आगे नहीं बढ़ सका है। सीईपीसी चेयरमैन समेत प्रशासन सीमित के सदस्य इसको लेकर बार बार प्रदेश के उद्योग विभाग को पत्र लिखा चुके हैं, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पा रही है।
जानकारी हो कि गत वर्ष जब पहला एक्सपो हुआ था तो देशभर के निर्यातकों ने सराहना की थी। तब समझा गया था कि अगले वर्ष जब छोटी-छोटी कर्मियों को दूर कर लिया जाएगा तो वर्ष 2023 का एक्सपो और भी अच्छा होगा लेकिन ऐसा कुछ दिखाई होगा लेकिन ऐसा कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है। सीईपीसी चेयरमैन उमर हमीद उद्योग विभाग के रवैया से खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि हमारे ऊपर पूरे कालीन उद्योग को साथ लेकर चलने का भार है।
इतना बड़ा एक्सपो भदोही में कराया जा रहा है। जो भदोही के लिए गौरव की बात है लेकिन जिला प्रशासन उद्योग विभाग को भी कुछ सकारात्मक सोचना होगा। आशा के अनुरूप ही अक्टूबर में एक्सपो में स्टालों की बुकिंग काफी तेजी से हो रही है। अब तक 200 के पार स्टारों की बुकिंग भी हो चुकी है। लेकिन कोई प्रगति न होने को लेकर सीईपीसी अध्यक्ष परेशान हैं उन्होंने कहा कि एक्स्पो में 17 बिंदुओं पर कमायो से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अवगत कराया जाएगा। इस पर 40 लाख रुपए खर्च आएगा। यदि प्रदेश सरकार से सहयोग न मिला तो खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
Jun 06 2023, 15:17