बदलते मौसम बढ़ते गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में हुआ बदलाव
सरायकेला : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार द्वारा निर्गत किए गए पत्र के आलोक में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के संबंध में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने निर्णय लिया है कि बदलते मौसम एवं जिले में पड़ रही अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन आगामी दिनांक 17.06.2023 तक अब निर्धारित दिनचर्या के स्थान पर प्रातः 6:30 से 9:30 तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त समय अवधि में इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर 03 से 06 वर्ष तक की आयु के बच्चों का पूर्व की भांति ही शाला संचालित होती रहेगी एवं उन्हें पूरक पोषाहार सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदत सेवाएं जैसे टीकाकरण एवं अन्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाता रहेगा।
वहीं उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित कर्मियों को भी उक्त अवधी एवं समय अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया है।
टाटा से धनबाद जा रही शंकर पार्वती बस में लगी आग, बस पूरी तरह जल कर हुआ राख
सरायकेला: टाटा से धनबाद जा रही शंकर पार्वती बस पटमदा थाना क्षेत्र के ठगठंगी में लगी आग । बस पूरी तरह जल कर हुआ राख, घटना शॉर्ट सर्किट से लगी बस में आग, कोई हताहत नही, बस पूरी तरह जल कर हुई खाक।
आग की सूचना सुनते ही सैकडो ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे बचाव कार्य में लगे रहे देखते ही देखते ही धू धू कर जलने लगा ।चालक की सूज बुच से सभी यात्री सुरक्षित रहे।
नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान के प्रांगण में पौधारोपण कर मनाया गया पर्यावरण दिवस
सरायकेला : विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान के प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में नीमडीह प्रखंड के सचिव प्रेम चांद मारडी एवम उनके साथी शरथ कुमार महतो के हाथों द्वारा पौधारोपण किया गया ।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है।
इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था।
5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है पहली बार 1973 मे मनाया गया था मुख्य रूप से उपस्थित थे महाधिवक्ता निखिल कुमार , हरी नारायण साहू, शांति राम महतो महतो ,पवन कुमार महतो,अजय मण्डल,शंकर दस,देव कृष्णा महतो, कृष्णा महतो, गौरव कुमार, मोहन सिंह, गोराब महतो, आदि मौजूद थे।
पटमदा में डालसा द्वारा मेगा लीगल जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, लाखों रुपए की परिसंपत्तियां का किया गया वितरण
सरायकेला : झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जमशेदपुर द्वारा सोमवार को पटमदा प्रखंड कार्यालय परिसर में मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मेगा लीगल जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डालसा जमशेदपुर के मिडिएटर कृष्णा जी प्रसाद एवम विशिष्ठ अतिथियों में पैनल लॉयर लक्ष्मी विरुआ, पटमदा प्रमुख बालिका सोरन , उप प्रमुख श्री देवी बीडीओ कुमार अरविंद बेदिया, सीडीपीओ नीतू कुमारी , अनिता राहिल टूडी, ग्रामप्रधान अध्यक्ष बृंदावन दास एवम सचिव मृतुंजय महतो तथा पीएलवी में नागेन्द्र कुमार, जोबा रानी बास्के, सुनीता कुमारी , शिव शंकर महतो, नंदा रजक आदि गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे । सभी अतिथियों को प्रखंड कार्यालय परिवार की ओर से फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने झालसा द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम की रुप रेखा और उसके उद्वेश्य के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीब, पीड़ित एवम जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने और उन्हें विकास के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ही यह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।
उन्होने कहा कि कोर्ट में लंबित मामले का मध्यस्थता द्वारा आपसी सहमति से समझौता कर निष्पादन कर सकते हैं और समय व पैसा दोनों की बचत भी कर सकते हैं । वहीं पैनल लॉयर लक्ष्मी बिरुआ ने डालसा के कार्य प्रणाली के बारे में बताया और विशेषकर महिलाओं को कानून के प्रति जागरूक होने की अपील किया ।
वहीं प्रखंड प्रमुख , उप प्रमुख, बीडीओ आदि अन्य अतिथियो ने भी विधिक सहायता की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और प्रखंड के अन्तर्गत चल रहे अन्य सरकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया गया , ताकि पीड़ित व जरूरतमंद लोग अपने अधिकार से वंचित न रहे ।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के हाथों दर्जनों महिला समूह के बीच लाखों रुपए की परिसंपत्तियां का वितरण भी किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर स्वच्छ वातावरण का सन्देश दिया गया ।
कार्यक्रम का संचालन अनिता राहिल टूडी ने किया, जबकि सभी का धन्यवाद ज्ञापन सीडीपीओ नीतू कुमारी द्वारा दी गई । जागरुकता कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, मुखिया , पंचायत समिति सदस्य, सेविका , सहिया, महिला समूह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर लाभान्वित हुए ।
इसके अलावा मोबाईल वैन द्वारा भी पटमदा के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया और पंपलेट बाटकर मध्यस्थता के बारे में जानकारियां दी गई ।
विश्व पर्यावरण दिवस पर जमशेदपुर न्यायालय परिसर में प्रधान जिला जज ने किया पौधारोपण
सरायकेला : विश्व पर्यावरण दिवस पर जमशेदपुर न्यायालय परिसर में प्रधान जिला जज माननीय अनिल कुमार मिश्रा ने पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण का सन्देश दिया ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वायुमंडल को संतुलित रखने के लिए हर व्यक्ति साल में कम से कम पांच पेड़ आवश्य लगाएं । इस मौके पर डालसा सचिव नितीश निलेश सांगा सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व डालसा कर्मी मौजुद रहे ।
पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात प्रधान जिला जज ने मन का मिलन पखवाड़ा अभियान के तहत जागरुकता मोबाईल वैन को हरि झंडी दिखाकर पटमदा रवाना किया । वहीं दूसरी ओर जिला बार संघ के अधिवक्ताओ द्वारा भी बार भवन के समीप फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए ।
पेड़ लगाने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह , हरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह , अजय कुमार, जितेंद्र सिंह ,त्रिलोकी नाथ ओझा, अधिवक्ता अनिल कुमार , मध्यस्थ अधिवक्ता बी कामेश्वरी उमा आदि अन्य लोग सम्मिलित थे।
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित सामुसायिक भवन परिसर समेत सभी प्रखंडों मे किया गया पौधारोपण
सरायकेला : नेहरू युवा केंद्र सरायकेला के तत्वावधान मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित सामुसायिक भवन परिसर समेत सभी प्रखंडों मे पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण को संरक्षित रखने का शपथ ग्रहण भी करवाया गया।
ज्ञात हो की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर केंद्र के द्वारा जिले के सभी प्रखंडो मे मिशन लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मिशन लाइफ कार्यक्रम जिसका तात्पर्य लाइफस्टाइल फॉर एनवीरोंमेंट हैं।
उसके तहत लोगो को विभिन्न माध्यम से जागरूक किया जा रहा हैं जैसे की शपथ ग्रहण, सेमिनार का आयोजन, सरकारी भवन जैसे की स्कूल, पंचायत भवन की साफ सफाई, नदी या तालाब की साफ सफाई, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजन ,दीवाल लेखन , साइकल रैली, पौधरोपण इत्यादि द्वारा ताकि लोग पौधारोपण करे और उसका संरक्षण भी करे।
सरायकेला जमशेदपुर मुख्य सड़क मार्ग पर वाहन चालकों को जागरूक करने के उदेश्य से चलाया गया जागरूकता अभियान
सरायकेला : जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन के निर्देशानुसार सरायकेला जमशेदपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमो के अनुपालन तथा सम्बन्धित थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने बिना सीट बेल्ट के बड़े वाहन आले वाहन चालकों को जागरूक करने के उदेश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन एवं बिना शीट बेल्ट के बड़े वहा चलाने वाले वाले पकड़े गए 20 से 25 वाहन चालकों को यातायात नियमो के प्रति सड़क-सुरक्षा के टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया।
इस दोरान लोगो को यातायात नियमो एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के उपयोग की अहमता, उपयोगिता के बारे में बिंदुवार जानकारी साझा की गईं साथ ही अपने साथ-साथ अपने परिवार एवं सम्बन्धित सदस्यों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने हेतु अपील किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा,सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह , सूचना प्रौद्योगिकी सहायक घृत कुमार एवम यातायात पुलिस शामिल थे।
चाईबासा:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय चाईबासा परिसर में किया गया पौधारोपण
चाईबासा:- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय चाईबासा परिसर में किया गया पौधारोपण इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश दीपक रोशन, प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला, पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के साथ गणमान्य लोगों ने किया।
पत्रकारों से बात करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि, हम सभी को पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए पर्यावरण से ही हमारा कल सुरक्षित हो पाएगा हम सभी को मिलकर अपने अपने जीवन में एक एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि आने वाले भविष्य में हमें ऑक्सीजन की कमी ना हो।
Jun 06 2023, 15:17