गोड्डा का अधिकतम तापमान पहुंचा 43 डिग्री पार, जानें अपने जिले का हाल

झारखंड में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. कमोबेश शहर के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार है. गोड्डा का अधिकतम तापमान को 43 डिग्री के पार चला गया है. राज्य के सभी जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापामान आप मौसम विभाग की ओर से जारी इस चार्ट में देख सकते हैं.

डॉ राजीव गुप्ता बने रिम्स के नए प्रभारी निदेशक


डॉ राजीव गुप्ता को रिम्स के नए प्रभारी निदेशक नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि रिम्स डायरेक्टर के पद से पद्मश्री डॉ कामेश्वर प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी, रिमांड के बाद आज पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को अदालत में करेगी पेशी


रांची. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को फिर से एक दिन की रिमांड पर लिया है. इससे पहले दिनेश गोप को एनआइए ने एक जून को रिमांड पर लिया था. 

पांच जून को रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे अदालत में पेश किया गया. सोमवार को अदालत में पेश करते हुए उसे और एक दिन रिमांड पर लेने की मांग की गयी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.

 एनआइए की टीम पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे फिर अदालत में पेश करेगी. अब तक एनआइए उसे 12 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.

मेडिकल स्टोर पर अब नहीं मिलेंगी खांसी, बुखार, बदनदर्द की ये 14 दवाएं, सरकार ने लगाया बैन

 राँची: सरकार ने निमेसुलाइड और घुलनशील पेरासिटामोल गोलियों एवं क्लोफेनिरामाइन मैलेट तथा कोडीन सीरप सहित 14 एफडीसी दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसने कहा कि इन दवाओं का कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है और ये लोगों के लिए 'जोखिम' भरी हो सकती हैं।

'फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन' (एफडीसी) वाली इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी की। 

प्रतिबंधित दवाओं में सामान्य संक्रमण, खांसी और बुखार के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली मिश्रित दवाएं शामिल हैं। इनमें निमेसुलाइड व पेरासिटामोल की घुलनशील गोलियां, क्लोफेनिरामाइन मैलेट + कोडीन सीरप, फोलकोडाइन + प्रोमेथाज़िन, एमोक्सिसिलिन + ब्रोमहेक्सिन और ब्रोमहेक्सिन + डेक्सट्रोमेथोर्फन + अमोनियम क्लोराइड + मेन्थॉल, पैरासिटामोल + ब्रोमहेक्सिन+ फिनाइलफ्राइन + क्लोरफेनिरामाइन + गुइफेनेसिन और सालबुटामोल + ब्रोमहेक्सिन के नाम हैं। विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद यह कदम उठाया गया है।

विशेषज्ञ समिति ने कहा कि "इस एफडीसी (फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन) का कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है और एफडीसी से मानव के लिए जोखिम शामिल हो सकता है। इसलिए, बड़े जनहित में, औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 26 ए के तहत इस एफडीसी के विनिर्माण, बिक्री या वितरण पर रोक लगाना आवश्यक है।'' एफडीसी दवाएं वे होती हैं जिनमें एक निश्चित अनुपात में दो या दो से अधिक सक्रिय औषधीय सामग्री का मिश्रण होता है। वर्ष 2016 में, सरकार ने 344 दवा संयोजनों के निर्माण, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित एक विशेषज्ञ समिति के यह कहने के बाद की गई थी कि संबंधित दवाएं बिना वैज्ञानिक डेटा के रोगियों को बेची जा रही हैं। इस आदेश को विनिर्माताओं ने अदालत में चुनौती दी थी। वर्तमान में प्रतिबंधित की गईं 14 एफडीसी संबंधित 344 दवाओं के संयोजन का हिस्सा हैं।

मौसम विभाग के अनुसार कोयलांचल में अभी 16 जून तक गर्मी से कोई राहत नहीं,इतने रहेगी तापमान

5 जून को 41 C डिग्री गर्मी 

6 जून को 42 C डिग्री गर्मी

7 जून को 42C डिग्री गर्मी

8 जून को 42 C डिग्री गर्मी

9 जून को 43 C डिग्री गर्मी

10 जून को 42 C डिग्री गर्मी

11 जून को 42 हल्का बारिश 

12 जून को 40 हल्का बारिश 

13 जून को 38 बारिश

14 जून को 40 हल्का बारिश

ब्रेकिंग्/सड़क दुर्घटना में सरायकेला DEO कार्यालय के एक कर्मचारी की हुई मौत

चक्रधरपुर चाईबासा मुख्य मार्ग के बोरदा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में सरायकेला खरसावां के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का आदेशपाल 45 वर्षीय सुभाष गागराई की मौत हो गई. 

जानकारी के अनुसार सुभाष गागराई शनिवार को काम खत्म कर अपने स्कूटी से चक्रधरपुर आ रहा था. इसी दौरान चक्रधरपुर के बोरदा पुल के समीप स्कूटी असंतुलित होकर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद रात्रि करीबन 11:30 बजे उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया.

 जहां उपचार के दौरान रात्रि करीबन 1:30 बजे उसकी मौत हो गई.

राँची: कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी-पीजी) पांच जून को होगा शुरू

रांची. कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी-पीजी) पांच जून को शुरू होगा. यह परीक्षा 17 जून तक होगी. पहले चरण यानी पांच से आठ जून के लिए एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. 

अभ्यर्थी एनटीए वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा सीबीटी मोड में तीन पालियों में होगी. एनटीए ने 60 विषयों को री-शेड्यूल किया है. इसमें वैसे विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे, जो एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं कर पाये हैं. 

उनकी परीक्षा अन्य दिन होगी. किसी तरह की जानकारी के लिए 011-40759000, 011-69227700 से प्राप्त कर सकते हैं.

जेइइ एडवांस की परीक्षा आज, राँची में चार केंद्रों पर हो रही है परीक्षा


रांची. जेइइ एडवांस की परीक्षा आज (रविवार)चार जून को हो रही है. आइआइटी गुवाहाटी की ओर से शहर में चार परीक्षा केंद्र चिह्नित किये गये हैं. परीक्षा रांची में आइऑन डिजिटल जोन तुपुदाना, आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओरमांझी, अरुनुमा टेक्निकल सेंटर सामलौंग और एसआरएस पार्क आइऑन डिजिटल जोन टाटीसिलवे में दो पाली में संचालित होगी. 

इन चारों केंद्रों पर 2768 विद्यार्थी जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए चिह्नित हैं. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड यानी ऑनलाइन संचालित होगी. जेइइ मेन के बाद जेइइ एडवांस में सफल होने के लिए परीक्षार्थियों को दोनों पेपर की परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा. 

पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. दोनों पाली के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रश्न पूछे जायेंगे.

झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की हुई नियुक्ति, अधिसूचना जारी


झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड अधिनियम 2000 की धारा 4(1) (क) एवं 16 (2) (क) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री संजय लाल पासवान थाना पोस्ट- बरकाकाना, पतरातु जिला-रामगढ़ को अगले तीन वर्षों के लिए झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। 

इससे संबंधित अधिसूचना निर्गत कर दी गई है। साथ ही, झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड अधिनियम 2000 की धारा 4.1 (ञ) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अगले तीन वर्षों के लिए झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड के सदस्य के पद पर रांची के श्री अभिलाष साहु, पाकुड़ के श्री गुलाम अहमद गोकुल, रांची के श्री नीतिन अग्रवाल एवं धनबाद के श्री पवन महतो को नियुक्त किया गया है।

तृतीय झारखण्ड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन


हिन्दू धार्मिक न्यास अधिनियम, 1950 (अंगीकृत) की धारा 8 में प्रदश शक्तियों के अधीन राज्य सरकार द्वारा तृतीय झारखण्ड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन करते हुए अगले पांच वर्ष के लिए हजारीबाग के श्री जय शंकर पाठक को बोर्ड का सदस्य एवं अध्यक्ष और पलामू के श्री हृदयानंद मिश्रा, रांची के श्री राकेश सिन्हा, देवघर के श्री अजय नारायण मिश्रा और पलामू के श्री संजीव तिवारी को बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है