लौकरिया थाना क्षेत्र के पिपरा डीह में भूस्वामी की जमीन पर रातों-रात अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा

बेतिया : लौकरिया थाना क्षेत्र के पिपरा डीह में दो दर्जन स्थानीय ग्रामीणों ने बगहा एक के निवासी के करीब ढाई बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। विगत दिनों रात में 40 की संख्या में लोगों ने झोपड़ी व मड़ई बना लिया।लौकरिया थाना में भू स्वामी नीरज कुमार ने आवेदन देकर थाना से न्याय की गुहार लगाई है।

आवेदक ने बताया कि उक्त जमीन नीरज कुमार, पंकज कुमार व धीरज कुमार के नाम से पिपराडिह सरेह में स्थित है जिसकी जमाबदी 1946 से हमारे पूर्वजों और अब हम लोगों के नाम से चल रही है। जो आज भी कायम है जिसका राजस्व लगातार दिया गया है।विगत रात्रि में करीब दो दर्जन लोगों ने मेरे जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है।

लौकरिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामले मैं आवेदन प्राप्त हुआ है। फिलहाल 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। सभी को वैध कागजात के साथ थाना परिसर में बुलाया गया है। कागज देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

प्रथम चरण में नवअधिगृहित क्षेत्र में 6 सहित पूरे नगर निगम क्षेत्र में बनेंगे दस सार्वजनिक शौचालय : महापौर

बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि प्रथम चरण में नगर निगम के नव अधिगृहित क्षेत्र के मुख्य और सार्वजनिक स्थानों पर छह सार्वजनिक शौचालय बनेंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक प्रसाधन उपलब्ध कराने की जारी योजना के पहले चरण में पूरे नगर निगम क्षेत्र में करीब दस दस लाख की लागत वाले दस शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। 

जबकि उपयुक्त जमीन उपलब्धता के साथ क्रमवार संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में कुल पचास ऐसे सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराने की योजना होने की जानकारी महापौर श्रीमती सिकारिया ने दी। 

उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त और मोटर पंप की सुविधा वाले छह-छह सीटों के इन सार्वजनिक शौचालयों में प्रत्येक पर करीब दस दस लाख की लागत आएगी। इनमें बेलदारी मस्जिद के पास, पीपरा चौक, सिंगाछापर, चेकपोस्ट, पोखरभिंडा और बानूछापर के साथ पुराने नगर निगम क्षेत्र के अतिरिक्त वार्ड 4 के स्लॉटर हाउस, वार्ड 9 हरिजन टोली, वार्ड 15 में ट्रैफिक चौक के साथ वार्ड 18 में स्टेडियम के समीप आदि स्थानों पर दस सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण पर कुल 98.99 लाख लागत की प्राक्कलित राशि को स्वीकृति दे दिए जाने की जानकारी श्रीमती सिकारिया ने दी है।

गौनाहा प्रखंड में बने पुस्तकालय का उद्घाटन तारीख़ छात्रों के आक्रोश से टला

गौनाहा : आज गौनाहा प्रखंड में छात्रों के माँग के बाद पुस्तकालय बन के तैयार हुआ लेकिन ना ही उसमें किताब और ना ही उत्तम बेंच है लेकिन फिर भी आज उद्घाटन होने वाला था जिसका ख़बर गौनाहा छात्र परिषद के सदस्य को मिला तभी सैंकड़ों के तदात में छात्र छात्रायें पहुँचे । 

छात्रों के संख्या को देखकर खुद पंचायती राज पदाधिकारी महोदया ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया और छात्रों की माँगे सुनी और कुछ समय माँगी बोली उसके बाद सब कुछ बेहतर पाने के उपरांत उद्घाटन किया जाएगा।

जिसमें छात्रों के प्रमुख माँगे रही...

1.महत्वपूर्ण किताबो का संकलन ।

2. बेंच की जगह कुर्सी और टेबल।

3. शुद्ध पेयजल हेतु R O की व्यवस्था

4.सुरक्षा हेतु CCTv केमरा की व्यवस्था

5. बेहतर पंखा और लाइट ।

इन तमाम बातों को छात्रों ने रखा जिसके बाद पदाधिकारी ने स्वीकार किया और कहा ये सभी कार्य पूर्ण होने के बाद ही उद्घाटन किया जायेगा। 

छात्र परिषद में सुधांशु राठौर,नागेन्द्र मोर्या,शबिर राजा,सुभान अली,रंजित आज़ाद,आदित्य शर्मा,साहिल,अरमान आलम,इरशाद आलम,नितेश यादव,सुशांत कुमार,अरबाज़,ओसियर,मिथीलेश, सहित तमाम सैंकड़ों छात्र सहित मनीष शर्मा,राजकुमार उपस्थित रहे।

*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ने लगाई कस्तूरबा कन्या माध्यमिक विद्यालय भीतिहरवा में फिल्टर टंकी


गौनाहा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब नरकटिया गंज द्वारा अदिवासी बाहुल्य (थारू क्षेत्र) के कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय भीतिहरवा में छात्राओं को स्वच्छ पानी पीने के लिए फिल्टर पानी टंकी लगाया गया. 

इसका उद्घाटन करते हुए क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2015 में, भारत ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर जलापूर्ति की दिशा में 93 प्रतिशत तक पहुँच की व्याप्ति को हासिल कर लिया है। हालांकि, सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों (एमडीजी) से सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में बदलाव के साथ, नई आधार-रेखा का अनुमान है कि 49 प्रतिशत से कम ग्रामीण आबादी सुरक्षित रूप से प्रबंधित पेयजल का उपयोग कर रही है.इसी कोदेखतेहुए विद्यालय परिसर में स्थित बेहतरजल आपूर्ति की उपलब्धता, जो आवश्यकता अनुसार सुलभ और संदूषण से मुक्त हो,इस टंकी को लगाया गया है ताकि विद्यालय के छात्राओं को स्वच्छ और संदूषण युक्त जल उपलब्ध हो. 

    

कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह टंकी रोटरी पाटलीपुत्र द्वारा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए अनुदानित किया गया है. 

    

इस अवसर पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में आम का पेड़ लगाते हुए क्लब के अग्रणी अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि दुनिया में लगातार प्रदूषण का स्तएर बढ़ रहा है. इसी बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति पर खतरा बढ़ता जा रहा है. इसे रोकने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई, ताकि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए और प्रकृति को प्रदूषित होने से अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जाए.

    

विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुदीष्ठ कुमार ने क्लब के सभी सदस्यों को फिल्टर युक्त टंकी उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही विशेष रूप से क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद को विद्यालय परिवार की ओर धन्यवाद देते हुए कहा कि इस विद्यालय के प्रति इनका हमेशा स्नेह रहा है चाहे विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण हो या विद्यालय के कमरे बनाने में अर्थिक सहयोग. 

     

इस अवसर पर क्लब के अवध किशोर सिन्हा,कृष्ण कुमार पाठक,डा0 बी0 के0 चौहान आदि उपस्थित थे.

विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर ‘Mass Mobilization For Mission LiFE’’ के तहत 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा निकाली गई साइकिल रैली


नरकटियागंज : आज 5 जून को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर ‘Mass Mobilization For Mission LiFE’’ के तहत ‘साइकिल रैली’ निकाल कर लोगों को पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही वाहिनी मुख्यालय एवं सभी सीमा चौकियों में पर्यावरण को बचाने हेतु सभी बलकार्मिको द्वारा शपथ भी ली गई।  

इस मौके पर वाहिनी के उप-कमान्डेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे द्वारा सभी बलकर्मियों को संबोंधित करते हुए कहा गया कि जीवन की रक्षा के लिए पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक है। सभी अपनी जीवन शैली को पर्यावरण की रक्षा करने हेतु संकल्प लें, तथा पर्यावरण की रक्षा हेतु अपनी–अपनी जिम्मेदारी को समझें।

कार्यक्रम के दौरान हरिमेंद्र कुमार दुबे, उप-कमान्डेंट, देबा सैकिया, सहायक कमान्डेंट, प्रसनजीत दास, सहायक कमान्डेंट/संचार सहित लगभग 140 अन्य बलकार्मिक उपस्थित रहे।

विश्व पर्यावरण पर्यावरण दिवस की 50 वीं वर्षगांठ पर छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, एवं प्लास्टिक के बर्तनों के उपयोग से मुक्ति कालिया संकल्प

बेतिया : आज 5 जून को सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन सह ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन डा0 एजाज अहमद सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के प्राचार्य कुमारी नंदा डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, माही खानम एवं डा0 सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र संघ ने 5 जून 1972 को प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाने का निर्णय लिया था। पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1973 को मनाया गया था। आज पूरा विश्व विश्व पर्यावरण दिवस की गोल्डन जुबली 50 वीं वर्षगांठ मना रहा है। 

इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ एजाज अहमद ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता , पर्यावरण संरक्षण जलवायु परिवर्तन की रोकथाम एवं प्लास्टिक के बर्तनों के बहिष्कार का संकल्प दिलाते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आज से 10६ वर्ष पूर्व चंपारण सत्याग्रह के 1917 के अवसर पर बेतिया पश्चिम चंपारण के लोगों के बीच स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन की रोकथाम एवं जल जंगल एवं जमीन के संरक्षण के साथ उत्तम जीवन के संरक्षण के लिए जन जागरण अभियान चलाया था। 

इस अवसर पर सर्वप्रथम पौधों को सुरक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण जंगलों की रक्षा एवं प्लास्टिक के बर्तनों के उपयोग की रोकथाम के लिए संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि जंगलों की कटाई रोकने के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं संयुक्त रुप से जन जागरण अभियान चला रही है ताकि जंगलों को कटनी से बचाया जा सके। एक तरफ पर्यावरण संकट से जहां पूरा देश जूझ रहा है।

वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की किल्लत के कारण कोरोना काल में मौत का तांडव मचा हुआ था। ऐसी परिस्थिति में जंगलों की कटाई कहीं से भी उचित नहीं है| जंगलों के कटाई की जो योजना बनी है वह योजना जन विरोधी हैं एवं पर्यावरण संरक्षण के खिलाफ एक अमानवीय कदम हैं|

बीजेपी की सरकार बनी तो प्रदेश के प्रत्येक जिले में एयरपोर्ट का होगा निर्माण : सम्राट चौधरी

बेतिया : हमारी सरकार बनी तो प्रदेश के प्रत्येक जिले में एयरपोर्ट का निर्माण होगा। रक्सौल एयरपोर्ट के लिए केंद्र सरकार ने राशि मुहैया करा दिया है, लेकिन अब तक भूमि के अभाव में यह कार्य अधर में लटका हुआ है। उक्त बातें रविवार को परिसदन भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपनी पहली चंपारण दौरे के क्रम में कही। 

उन्होंने कहा कि नीतीश ने बेतिया के साथ सौतेला व्यवहार किया महागठबंधन के लोग मिलकर बिहार को लूटने के प्रयास में लगे हुए हैं। वर्ष 2014 के पहले और 2014 के बाद का भारत की समीक्षा आप स्वयं करें। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 20 जून से मेरा प्रदेश में डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाया जाएगा और 9 साल की भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से अधिक कार्य कभी पहले हुआ ही नहीं है इसके पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का नगर भवन में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया और प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर कई आवश्यक निर्देश भी दिये। 

इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने परिसदन भवन में भाजपा के जिला कोर कमेटी की एक बैठक किया। जिसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चंपारण के सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेनू देवी, बगहा के राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे, जिला के सभी भाजपा विधायक रश्मि वर्मा, उमाकांत सिंह, भागीरथी देवी, राम सिंह, विनय बिहारी, नारायण प्रसाद समेत जिला भाजपा के सभी नेता एवं संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुखिया के पहल से विद्यालय परिसर में लगा दो दिवसीय मेडिकल कैम्प


बगहा के राजकीय मध्य विद्यालय बरवल में गुरुवार को मिड डे मील खाने से बीमार हुए सैकड़ों बच्चों का मामला शांत होने का नाम नही ले रहा है। एहतियातन तौर पर पंचायत की मुखिया सकीना खातून की पहल पर इस विद्यालय में दो दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है।

इसी बीच पटना से शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक शशि रंजन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मिड डे मील मामले की जांच करने पहुंची है।

बताया जा रहा है की अस्पताल से वापस घर लौटने के बाद देर रात में कुछ बच्चों की तबीयत पुनः खराब हो गई थी और बच्चों ने उल्टियां शुरू कर दी थी। जिसके बाद अभिभावकों ने इसकी जानकारी पंचायत की मुखिया को दी।

लिहाजा मुखिया सकीना खातून की पहल पर दो दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है और सभी बच्चों का प्रोपर मेडिकल टीम द्वारा जांच किया जा रहा है। ओआर एस घोल समेत अन्य दवाइयां दी जा रही हैं। बतादें,इसी बीच शिक्षा विभाग बिहार सरकार के सहायक निदेशक शशि रंजन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम विद्यालय जांच करने पहुंची है। टीम असिस्टेंट डायरेक्टर के अलावा कार्यालय सहायक संतोष कुमार,डीपीओ कुणाल गौरव और बगहा दो प्रखंड के बीईओ विजय कुमार शामिल हैं।

इस मामले में शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक ने बताया की स्कूल में उन्होंने मिड डे मील खाने से प्रभावित बच्चों से पूछताछ की और एनजीओ द्वारा संचालित मिड डे मील भोजन का निरीक्षण किया। साथ हीं उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर खाना भी खाया। सहायक निदेशक ने बताया की उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक से भी गुरुवार को हुए घटना की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने एनजीओ द्वारा खाना बनाए जा रहे स्थल का भी निरीक्षण किया। वे जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप देंगे।

उन्होंने बताया की बच्चों ने भोजन के तीखा होने की शिकायत की थी।

वहीं मेडिकल कैंप का नेतृत्व कर रहे चिकित्सक डॉ डी पी गुप्ता ने बताया की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश पर विद्यालय परिसर में कैंप लगाया गया है। अधिकांश बच्चे ठीक हैं और आज भी उन्होंने मिड डे मील का भोजन किया है। दो तीन बच्चों को पेट दर्द की शिकायत अब भी है जिनका इलाज किया जा रहा है।

बतातें चलें कि सरकारी स्कूलों में एनजीओ द्वारा एमडीएम की भोजन सप्लाई की जाती है जिससे बच्चे बीमार पड़े हैं। अक्सर कीड़े मकोड़े औऱ फूड पॉयजनिंग की शिकायत मिलती है । लिहाज़ा अभिभावक पूर्व की तरह स्कूलों में एमडीएम शिक्षकों की निगरानी में बनवाने की मांग कर रहे हैं ऐसे में देखने वाली बात होगी कि शिक्षा विभाग स्कूली छात्रों के भविष्य व स्वास्थ्य को लेकर आगे क्या निर्णय लेता है ।

मां के निधन की बात सुनकर बेटे की भी हुई मौत मां के अंतिम संस्कार के तैयारी के समय हुई मौत

बगहा में अपनी मां के निधन के बारे में सुनकर एक बेटे की मौत हो गई। दरअसल शनिवार की दोपहर बाद मां की मौत हुई। जैसे ही इसकी सूचना बेटे को मिली कुछ ही समय बाद बेटे की भी मौत हो गई।

बताया जा रहा है की चौतरवा थाना स्थित सीतापार गांव के स्वर्गीय सुखल पड़ीत की पत्नी बेला देवी (108) वर्ष की मौत हो गई। पटीदार और ग्रामीणों के सहयोग से अर्थी को सजाया जाना लगा। अंतिम संस्कार के लिए सभी रिश्तेदार पहुंचने लगे। सभी तैयारियां पूरी कर जैसे ही श्मशान घाट पर लोग निकलने के लिए तैयार हुए। इस समय बेटे के भी मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई नथुनी पंडित ने बताया कि

पारस पड़ीत (77) जैसे ही मां की मौत की सूचना सुने एक चारपाई पर जाकर सो गए। जब सभी लोग श्मशान घाट जाने लगे तो मैं भी पारस पडित को बुलाने के लिए गया। लेकिन उनके देहांत हो चुकी थी। सभी लोग चीखने चिल्लाने लगे। पुनः दूसरी अर्थी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। सभी प्रक्रिया पूरी कर मां और बेटे का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

नहीं है परिवार में कोई

बताया जा रहा है कि 55 वर्ष पहले पारस पड़ित की शादी हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद एक लड़की हुई थी। जिसकी शादी पारस ने धूमधाम से किया। लेकिन शादी के कुछ ही साल बाद बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मां बेटे एक साथ रहते थे। 15 वर्ष पहले पारस की पत्नी का भी देहांत हो चुका है।

चर्चा का विषय बन गया है मौत

यह घटना चारो ओर चर्चा का विषय बनी हुई है। हर तरफ चौक चौराहे पर इसी को लेकर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि अब तक पुत्र के मरने की सूचना सुनते ही मां को मारते देखा गया है।

लेकिन मां के मरने की सूचना सुनकर पुत्र का मर जाना आश्चर्यजनक घटना है। बताया जा रहा है कि 77 साल के उम्र में भी पारस अपने मां का काफी ख्याल रखते थे। खुद से ही अपना सब कुछ काम कर लिया करते थे। वही वही मां के दैनिक कामों में भी हाथ बताया करते थे।

खोतहवा पंचायत के देवीपुर टोला में आगलगी में तीन दर्जन घर जलकर राख

बगहा -धनहा थाना क्षेत्र के खोतहवा पंचायत के देवीपुर योगीटोला गांव में भीषण आगलगी की घटना में करीब तीन दर्जन से ज्यादा घर जलाकर राख हो गया है। वही चार बकरियों के जलने से मौत हो गई है। इस आगलगी की घटना में नगद रुपया सहित लाखों की संपत्ति जलने की अनुमान है। यूपी एवं बिहार के अग्निशमन दस्ता द्वारा मौके पर पहुँचकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

आग खाना बनाने के दौरान लगा है। घर में रखा सिलेंडर आग की चपेट में आ गया। आग की चपेट में आने के कारण केदार यादव के घर में रखा सिलेंडर विस्फोट कर गया। गैस सिलेंडर विस्फोट करने के कारण आग विकराल रूप धारण करते हुए अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

जिससे जनकलाल यादव, सुरेंद्र यादव, गोरखलाल यादव, उमेश यादव, केदार यादव, घुरली देवी, राजेश पासवान, रविन्द्र पासवान, सुरेश गोड़, सितन चौधरी, पप्पू साह ,सहित करीब तीन दर्जन घर जलकर राख हो गया।