*497 प्रत्याशियों ने नहीं दिया खर्च का ब्यौरा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के 497 प्रत्याशियों ने अभी तक खर्च का ब्यौरा प्रशासन को नहीं दिया। जिसको लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाराजगी जताई और पांच दिन तक तहसीलों में लेखा रजिस्टर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिले की दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायत में 11 मई को दूसरे चरण में मतदान और 13 मई को मतगणना हुई।
सातों निकायों में अध्यक्ष और सदस्य के करीब पौने आठ सौ उम्मीदवार मैदान में थे। चुनाव में अध्यक्ष और सदस्यों के खर्च की सीमा तय की गई थी। अध्यक्ष और सभासदों का शपथ ग्रहण हो गया, लेकिन अब भी 70 फीसदी से अधिक प्रत्याशियों ने व्यय सेवा लेखा रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया।
मुख्य कोषाधिकारी धमेंद्रपति त्रिपाठी ने बताया कि 22 मई और 26 मई को करीब 200 प्रत्याशियों के खर्च दिया । लेकिन अध्यक्ष के 61 सहित कुल 497 उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्टर व्यय समीक्षा अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया।
जिसमें भदोही,12 सदस्य के 172 गोपीगंज में अध्यक्ष के चार सदस्य 62 ज्ञानपुर में अध्यक्ष के पांच सदस्य के 29 घोसिया में अध्यक्ष के तीन सदस्य के 36 , खमरिया में अध्यक्ष के 23 सदस्य के 44 नई बाजार में अध्यक्ष के आठ सदस्य के 46 सुरियावां में अध्यक्ष के छह और सदस्य के 47 प्रत्याशियों ने अभी तक निर्वाचन व्यय रजिस्टर की लेखा जांच न करते हुए जमा नहीं किए हैं।
Jun 06 2023, 13:27