टाटा स्टील यूआईएसएल ने आरआरआर पर 15 दिवसीय अभियान का समापन कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस


जमशेदपुर: टाटा स्टील यूआईएसएल ने आज गोपाल मैदान में आरआरआर पर 15 दिवसीय अभियान का समापन कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस कार्यक्रम को चिह्नित करने के लिए कासिडीह, रामदास भट्टा, बिष्टुपुर, सोनारी, सीएच क्षेत्र, बारीडीह और बर्मामाइंस जैसे विभिन्न स्थानों पर प्लास्टिक प्लगिंग गतिविधि आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण जैसे मुद्दे को संबोधित करना और स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देना है तथा सम्मानित मेहमानों, विशेषज्ञों और हितधारकों को एक स्वच्छ और हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के सामूहिक प्रयासों पर चर्चा करने के लिए एक साथ पर लाना है।

विजया जाधव (आईएएस), उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । साथ ही चाणक्य चौधरी, वाईस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील ने विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं रितु राज सिन्हा, प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील यूआईएसएल के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

इंडियन स्वच्छता लीग 2022 में प्रदर्शन के लिए जेएनएसी द्वारा टाटा स्टील यूआईएसएल को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया, जिसे टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ने प्राप्त किया।

 स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत हर साल स्वच्छ सर्वेक्षण आयोजित किया जाता है जिसमें स्वच्छ स्कूल, अस्पताल और होटल जैसी विभिन्न शहर प्रतियोगिताएं शामिल होती हैं। जेएनएसी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूल, होटल, अस्पताल और ब्रांड एंबेसडर को भी पुरस्कृत किया गया। 

साथ ही एक वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया जिसमें सीआरएम बारा और न्यू बारा फ्लैट्स में 26 प्रजातियों के 1515 पेड़ लगाए गए । 

ममता प्रियदर्शी, आईएफएस, प्रभागीय वन अधिकारी, दलभूम ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील, और रितु राज सिन्हा, प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील यूआईएसएल के साथ वृक्षारोपण गतिविधियों में भाग लिया।

टाटा स्टील यूआईएसएल ने पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की और प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के उद्देश्य से पहल में निवेश जारी रखने का वचन दिया । 

आरआरआर कॉन्क्लेव का आयोजन करके और स्वच्छ भारत मिशन शहरी अभियान का सफलतापूर्वक समापन करके, कंपनी पर्यावरणीय प्रबंधन और सतत विकास में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को दोहराती है ।

स्वर्णरेखा और खरकई नदियों को बचाने के लिए विधायक सरयू राय ने दिया धरना



  


जमशेदपुर: पूर्वी के विधायक सरयू राय ने इसे अपना मुहिम बना लिया है। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अनोखा अंदाज में मनाते दिख रहे है, आज के दिन विधायक सरयू राय ने अपने समर्थकों और अन्य संगठनों के साथ साकची के गांधी घाट नदी किनारे धरना देते नजर आए।

ये लोग स्वर्णरेखा और खरकई नदियों को बचाने के लिए यह धरना दे रहे है, साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने यह प्रण लिया कि इन दिनों नदियों को बचाने के लिए आज से ही इसमें लगने की आवश्यकता है, नदियों को साफ सुथरा रखने के लिए शहर के लोगो को जोड़ने और उन लोगों को समझने का काम किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इन नदियों को साफ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, विधायक ने लोगों से यह भी अपील की है कि शहर वासी गंदगी को नदियों में नही फेंके, उन्होंने सरकार से भी इन नदियों को साफ करने को लेकर बात करने की बात कही, उन्होंने यह भी कहा कि आज शहर वासी और निजी कंपनियो ने खुद भस्मासुर बन कर इन नदियों को भस्म करने को उतारू है।

वही वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपनी जिम्मेदारी को समझे और इन दिनो नदियों को साफ करने की जिम्मेवारी को समझे, तब जा कर दिनों नदियों को बचाया जा सकेगा, आप को याद दिला दी कि स्वर्णरेखा और खरकई नदियों का हाल बेहाल इस खबर को चैनल ने प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद आज इस का असर देखने को मिला है।

 अब इन नदियों को बचाने के लिए जंहा एक ओर विधायक तो दुशरी ओर शहर के बुद्धिजीवी बर्ग लग चुका है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के पहल पर गंभीर रूप से घायल का इलाज रिम्स में डॉ विकास ने किया


 घायल वालक को स्वस्थ होकर वापस आने पर उसके घर मिलने पहुंचे कुणाल, उच्च शिक्षा के लिए की स्कॉलरशिप की व्यवस्था।

जमशेदपुर। भुइयांडीह क्षेत्र अंतर्गत ह्यूम पाइप कल्याण नगर स्थित शिव मंदिर मुर्गा पाड़ा निवासी विक्रम कुमार गौतम गत दिनों जुबली पार्क के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। इस दुर्घटना में उनके सिर में गहरी चोट आई थी। पिता के देहांत हो जाने के कारण घर की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं थी। 

जिस कारण उन्हें रांची स्थित रिम्स में एडमिट किया गया। परंतु रिम्स अस्पताल में उनके बेहतर चिकित्सा में कई तरह की समस्या आ रही थी जिस वजह से उन्हें सही चिकित्सा नही मिल रही थी। इस समस्या को लेकर उनके घर वालों ने समाजसेवी शंकर जोशी से संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराया। 

शंकर जोशी ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को विक्रम कुमार गौतम की स्थिति से अवगत कराते हुए हस्तक्षेप का आग्रह किया। कुणाल षाडंगी ने परिस्थिति को देखते हुए रिम्स के चिकित्सक डॉ विकास से संपर्क कर अच्छे इलाज का आग्रह करते हुए कहा कि बच्चे को अच्छी से अच्छी चिकित्सा व्यवस्था प्रदान कर उनका इलाज करें। 

डॉक्टर विकास ने भी पूरी कोशिश कर बच्चे का सम्पूर्ण इलाज कर सुकुशल घर भेजा। इस पुनीत कार्य में तत्परता से अपना फर्ज निभाने के लिए कुणाल षाडंगी ने डॉ विकास के प्रति आभार जताया। विक्रम कुमार गौतम के सकुशल शहर पहुँचने पर पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने भुइयांडीह स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। 

इस दौरान उन्होंने परिवारजनों से बातचीत कर पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली। परिवारजनों ने बताया कि विक्रम ने 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण आगे की पढ़ाई कराने में परिवार असमर्थ है। 

       कुणाल षाडंगी के आग्रह पर संस्था लिली फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से विक्रम के इंटरमीडिएट की पढाई के दौरान 1,000 रूपये प्रति माह की छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गई। इसके उपरांत, इंटरमीडिएट में अच्छा प्रदर्शन करने पर स्नातक की पढाई के लिए भी प्रति माह 2000/- की छात्रवृति दी जाएगी ताकि इनकी पढाई सुचारू रूप से जारी रहे। 

वहीं, विक्रम कुमार गौतम के परिवारजनों ने इस नेक कार्य और मदद हेतु कुणाल षाडंगी के प्रति आभार जताया। कुणाल षाडंगी ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी जरूरी सहायता करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

जमशेदपुर: बालासोर ट्रेन हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जताया गहरा दुःख


जमशेदपुर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने बालासोर ट्रेन हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने शुक्रवार की शाम हुए इस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे द्वारा चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि उस हादसे के तुरंत बाद रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का बालासोर रवाना होना इनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

  उन्होंने इन हादसे में हताहत लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं में हताहत लोगों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि से परिजनों के दुखों को कम तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से पीएम राहत कोष से तथा रेलवे की ओर से जो अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गयी है वह अभिनंदनीय है। 

मैं इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सहृदयता एवं सक्रियता का कायल हूं।

जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय मे बालासोर मे हुए रेल दुर्घटना मे मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि

 जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय मे बालासोर मे हुए रेल दुर्घटना मे मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही घटना मे घायल हुए लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई.

इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं तमाम कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे. दरअसल जमशेदपुर मे बनने वाले फ्लाइ ओवर के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के खुशी मे मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वागत समारोह पूर्वघोषित कार्यक्रम था, लेकिन रेल हादसे के कारण इस स्वागत समारोह को स्थगित कर दिया गया और उसके स्थान पर शोक सभा का आयोजन किया गया.

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की रेल हादसे मे मारे गए तमाम लोगों के परिवार के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी ख़डी है, यहf घटना काफ़ी पीड़ा दायक है, उन्होंने कहा की रेल मंत्रालय घायलों की समुचित इलाज की वयवस्था करें और तमाम घायल जल्द स्वस्थ हो ऐसी कामना वो करते हैं.

जमशेदपुर:जिला भाजपा ने सांसद विधुत वरण महतो के नेतृत्व में जमशेदपुर में शुरू किया विकास तीर्थ यात्रा

जमशेदपुर: केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा विकास तीर्थ यात्रा की जा रही है, लगातार पुरे जून महीने मे यह यात्रा देश के प्रत्येक जिले मे चलाई जा रही है।

जमशेदपुर मे भी इस यात्रा की शुरुआत जमशेदपुर महिला विश्वविधालय से की गई.

भाजपा जिला कमिटी के साथ जिले के सांसद विधुत वरण महतो भी इस यात्रा में शामिल थे। सांसद विधुत वरण महतो ने कहा की इस विश्विद्यालय का निर्माण पिछले भाजपा सरकार मे तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने करवाया था, और इसमें के केंद्र सरकार का भी काफ़ी सहयोग मिला था।

केंद्र सरकार ने विगत नौ वर्षो मे महिलाओं को शिक्षित करने की दिशा मे कई पहल की है और ये विश्विद्यालय उसका उधाहरण है, उन्होने कहा की केंद्र सरकार ने विगत नौ वर्षो मे अंत्योदय तक पहूंचकर उनका उत्थान किया, चाहे घर घर बिजली पहँचाने की बात हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना हो, उज्ज्वला योजना हो या जन धन योजना, सभी क्षेत्रों मे केंद्र सरकार ने कार्य करते हुए चौतरफ़ा विकास किया है.

जमशेदपुर: चरमराई विधुत व्यवस्था के खिलाफ़ युवा कांग्रेस द्वारा विधुत प्रबंधक कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

जमशेदपुर के गैर कंपनी क्षेत्र मे चरमराई विधुत व्यवस्था के खिलाफ़ युवा कांग्रेस द्वारा विधुत विभाग महाप्रबंधक कार्यालय मे प्रदर्शन किया गया साथ ही अविलम्ब बेहतर विधुत आपूर्ति की मांग की गयी.

बता दें की जमशेदपुर शहर का तापमान लगातार 42 डिग्री से ऊपर है और लोग भीषण गर्मी से परेशान है ऊपर से चरमराई विधुत वयवस्था ने लोगों के रातों की नींद हराम कर दी है, इसके खिलाफ युवा कांग्रेस ने यह प्रदर्शन किया।

इन्होने कहा की गैर कंपनी क्षेत्र मे सरकारी विद्दूत की वयवस्था है और लोगों को 24 घंटो मे काफ़ी कम समय के लिए बिजली मिल रही है, साथ ही जर्जर पोल व बिजली के तारों के कारण कई इलाकों मे विद्दूत आपूर्ति नहीं हो रही है, ऐसे तमाम समस्याओं को दूर कर निर्वाद विद्दूत आपूर्ति की मांग इन्होने की है।

37 एनसीसी झारखंड बटालियन की ओर से को- ऑपरेटिव कॉलेज प्रांगण में कोल्हान स्तरीय सीएसीटीसी स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जमशेदपुर: 37 एनसीसी झारखंड बटालियन की ओर से को- ऑपरेटिव कॉलेज प्रांगण में कोल्हान स्तरीय सीएसीटीसी स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

इस शिविर में 600 कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं. इनमें 400 छात्र एवं 200 छात्रायें हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट कामडेंट गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि सीएसीटीसी रैंक- 1 स्तरीय कैरेट का इस साल का पहला प्रशिक्षण शिविर है.

इस दौरान कैडेट्स को ड्रिल, पीटी, फायरिंग इत्यादि का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही सोशल एक्टिविटी की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस शिविर का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है कि इस शिविर के जरिए कैडेट एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर सकेंगे .

उन्हें करीब से जान सकेंगे. इस दौरान अनुशासन का विशेष ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस शिविर के जरिए कैडेट्स एनसीसी को करीब से जान सकेंगे. उन्होंने सभी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की. यह शिविर 7 दिनों तक चलेगा.

जमशेदपुर: झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स टीम टाटानगर स्टेशन से स्टील एक्सप्रेस से विधि रावल के नेतृत्व में रवाना हुई. टीम में गुरुवार को टाटानगर से 25 एथलीट कोच में एसएम बारला व मैनेजर गीता सिंह रवाना हुईं.

बाकी सात एथलीट घाटशिला तथा चाकुलिया से टीम के साथ जुड़े. कुछ एथलीट शाम की बस से रवाना हुए. मालूम हो कि दो जून को संध्या पांच बजे 12वीं झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ होना है.

गुरुवार को टीम के सदस्यों को स्टेशन पर पहुंच कर पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रवींद्रनाथ मुर्मू, कोषाध्यक्ष राजकुमार बानरा, सहायक कोषाध्यक्ष सिद्दू किस्कू, कोच चैतन माझी तथा पंकज कुमार ने शुभकामनायें दी.

जमशेदपुर: झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स टीम टाटानगर स्टेशन से स्टील एक्सप्रेस से विधि रावल के नेतृत्व में रवाना हुई. टीम में गुरुवार को टाटानगर से 25 एथलीट कोच में एसएम बारला व मैनेजर गीता सिंह रवाना हुईं.

बाकी सात एथलीट घाटशिला तथा चाकुलिया से टीम के साथ जुड़े. कुछ एथलीट शाम की बस से रवाना हुए. मालूम हो कि दो जून को संध्या पांच बजे 12वीं झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ होना है.

गुरुवार को टीम के सदस्यों को स्टेशन पर पहुंच कर पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रवींद्रनाथ मुर्मू, कोषाध्यक्ष राजकुमार बानरा, सहायक कोषाध्यक्ष सिद्दू किस्कू, कोच चैतन माझी तथा पंकज कुमार ने शुभकामनायें दी.