*20 करोड़ से बनेंगे चार नए विद्युत उपकेंद्र*
भदोही। जिले में आरडीएसएस रीवैंप योजना के तहत 20 करोड़ की लागत से चार नए उपकेंद्र बनाएं जाएंगे। बिजली विभाग के प्रस्ताव को शासन से हरी झंडी मिल गई है। बजट योजना के दूसरे चरण में जारी होगा। चार उपकेंद्र बनने से फाल्ट की समस्या से निजात मिलेगी। बिजली आपूर्ति में सुधार होगी। जिले में सात नगर निकाय और 546 ग्राम पंचायतें हैं। दो विद्युत वितरण खंड है। प्रथम वितरण खंड फत्तूपुर-भदोही में 13 और द्वितीय वितरण खंड ज्ञानपुर-गोपीगंज में 16 उपकेंद्र है। इनपर सवा दो लाख उपभोक्ताओं का भार है।
चार उपकेंद्र बनने के बाद जिले में उपकेंद्रों की संख्या 33 हो जाएंगी। नए उपकेंद्रों से आठ फीडरों का संचालन होगा। 50 हजार लोगों के घराें में बिजली पहुंचेगी। अधीक्षण अभियंता विद्युत अशोक कुमार ने बताया कि नए उपकेंद्र ज्ञानपुर सदर तहसील के इटहरा, जोगनिका व भदोही तहसील के अभिया और औराई तहसील के भवानीपुर-डेरवां में बनेंगे। बताया कि आरडीएसएस-रिवैंप योजना के तहत प्रथम चरण में 33 केवी 86 किमी, 11 केवी 355 किमी, 1376 किमी एलटी व जर्जर तारों को बदलकर एरियल बंच कंडक्टर तार लगाएं जाएंगे। जर्जर खंभों को हटवारक नए खंभे लगाएं जा रहे हैं।
शासन से स्वीकृत चारों विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण योजना के दूसरे चरण में शुरू होगा। इनसेट- ट्रांसफार्मर जलने का सिलसिला जारी, गर्मी में उपभोक्ता परेशान ज्ञानपुर। जिले बिजली आपूर्ति सुधारने के लिए 50 करोड़ से अधिक की कार्य योजनाएं संचालित है। इसके बावजूद गर्मी में ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर जलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर जलने से कई बस्तियों में सप्ताह तक अंधेरा छाया रहता है। गर्मी में बिजली चोरी भी बढ़ गई है। जिम्मेदार कटियामारी पर अंकुश लगाने में नाकाम है।
Jun 05 2023, 17:41