गौनाहा प्रखंड में बने पुस्तकालय का उद्घाटन तारीख़ छात्रों के आक्रोश से टला
गौनाहा : आज गौनाहा प्रखंड में छात्रों के माँग के बाद पुस्तकालय बन के तैयार हुआ लेकिन ना ही उसमें किताब और ना ही उत्तम बेंच है लेकिन फिर भी आज उद्घाटन होने वाला था जिसका ख़बर गौनाहा छात्र परिषद के सदस्य को मिला तभी सैंकड़ों के तदात में छात्र छात्रायें पहुँचे ।
छात्रों के संख्या को देखकर खुद पंचायती राज पदाधिकारी महोदया ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया और छात्रों की माँगे सुनी और कुछ समय माँगी बोली उसके बाद सब कुछ बेहतर पाने के उपरांत उद्घाटन किया जाएगा।
जिसमें छात्रों के प्रमुख माँगे रही...
1.महत्वपूर्ण किताबो का संकलन ।
2. बेंच की जगह कुर्सी और टेबल।
3. शुद्ध पेयजल हेतु R O की व्यवस्था
4.सुरक्षा हेतु CCTv केमरा की व्यवस्था
5. बेहतर पंखा और लाइट ।
इन तमाम बातों को छात्रों ने रखा जिसके बाद पदाधिकारी ने स्वीकार किया और कहा ये सभी कार्य पूर्ण होने के बाद ही उद्घाटन किया जायेगा।
छात्र परिषद में सुधांशु राठौर,नागेन्द्र मोर्या,शबिर राजा,सुभान अली,रंजित आज़ाद,आदित्य शर्मा,साहिल,अरमान आलम,इरशाद आलम,नितेश यादव,सुशांत कुमार,अरबाज़,ओसियर,मिथीलेश, सहित तमाम सैंकड़ों छात्र सहित मनीष शर्मा,राजकुमार उपस्थित रहे।
Jun 05 2023, 17:37