*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ने लगाई कस्तूरबा कन्या माध्यमिक विद्यालय भीतिहरवा में फिल्टर टंकी
गौनाहा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब नरकटिया गंज द्वारा अदिवासी बाहुल्य (थारू क्षेत्र) के कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय भीतिहरवा में छात्राओं को स्वच्छ पानी पीने के लिए फिल्टर पानी टंकी लगाया गया.
![]()
इसका उद्घाटन करते हुए क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2015 में, भारत ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर जलापूर्ति की दिशा में 93 प्रतिशत तक पहुँच की व्याप्ति को हासिल कर लिया है। हालांकि, सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों (एमडीजी) से सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में बदलाव के साथ, नई आधार-रेखा का अनुमान है कि 49 प्रतिशत से कम ग्रामीण आबादी सुरक्षित रूप से प्रबंधित पेयजल का उपयोग कर रही है.इसी कोदेखतेहुए विद्यालय परिसर में स्थित बेहतरजल आपूर्ति की उपलब्धता, जो आवश्यकता अनुसार सुलभ और संदूषण से मुक्त हो,इस टंकी को लगाया गया है ताकि विद्यालय के छात्राओं को स्वच्छ और संदूषण युक्त जल उपलब्ध हो.
कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह टंकी रोटरी पाटलीपुत्र द्वारा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए अनुदानित किया गया है.
इस अवसर पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में आम का पेड़ लगाते हुए क्लब के अग्रणी अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि दुनिया में लगातार प्रदूषण का स्तएर बढ़ रहा है. इसी बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति पर खतरा बढ़ता जा रहा है. इसे रोकने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई, ताकि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए और प्रकृति को प्रदूषित होने से अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जाए.
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुदीष्ठ कुमार ने क्लब के सभी सदस्यों को फिल्टर युक्त टंकी उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही विशेष रूप से क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद को विद्यालय परिवार की ओर धन्यवाद देते हुए कहा कि इस विद्यालय के प्रति इनका हमेशा स्नेह रहा है चाहे विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण हो या विद्यालय के कमरे बनाने में अर्थिक सहयोग.
इस अवसर पर क्लब के अवध किशोर सिन्हा,कृष्ण कुमार पाठक,डा0 बी0 के0 चौहान आदि उपस्थित थे.
Jun 05 2023, 15:54