*बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए 12 केंद्र, दो पाली में होगी परीक्षा *
भदोही।बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जून को है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। केंद्राध्यक्षों से छह जून तक कक्ष निरीक्षकों की सूची मांगी गई है। परीक्षा के लिए जिले में 12 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। इसमें साढ़े पांच हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। इस बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है।
पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से बारह तक होगी
पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से बारह तक होगी। वहीं, दूसरी पाली में दोपहर दो से पांच बजे तक परीक्षा होगी। पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए डीआईओएस विकायल भारती ने केंद्र व्यवस्थापकों से जरूरत के हिसाब से छह जून तक कक्ष निरीक्षकों की सूची तलब की हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 15 जून को होने वाली परीक्षा के लिए 12 केंद्र का निर्धारण हो गया है। कक्ष निरीक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट्र पर्यवेक्षक आदि की तैनाती की जा रही है।
200 मीटर परिधि में फोटोग्राफी प्रतिबंधित
ज्ञानपुर। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्र और परिसर में मोबाइल इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा। केंद्रों से 200 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेगी। जिले में निषेधाज्ञा लागू रहेगा। प्रश्न पत्रों को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार के डबल लाॅक में रखा जाएगा। अधिकारियों की निगरानी में प्रश्न पत्र केंद्र तक पहुंचेगा।
यहां इतने अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
1000 : काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुर। (दो केंद्र)
500 : विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर।
500 : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय भदोही।
500 : केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई।
500 : राम संजीवनलाल इंटर कालेज खमरिया।
400 : सेवा सदन इंटर कालेज मोढ़, भदोही।
400 : इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज भदोही।
400 : एमए समद इंटर कालेज भदोही।
300 : जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज ज्ञानपुर।
500- श्री काशिराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज औराई।
500- भदोही गर्ल्स इंटर कॉलेज भदोही।
Jun 05 2023, 15:10