Bhadohi

Jun 05 2023, 13:29

*बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए 12 केंद्र, दो पाली में होगी परीक्षा *


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जून को है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। केंद्राध्यक्षों से छह जून तक कक्ष निरीक्षकों की सूची मांगी गई है। परीक्षा के लिए जिले में 12 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। इसमें साढ़े पांच हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। इस बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है।

पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से बारह तक होगी

पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से बारह तक होगी। वहीं, दूसरी पाली में दोपहर दो से पांच बजे तक परीक्षा होगी। पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए डीआईओएस विकायल भारती ने केंद्र व्यवस्थापकों से जरूरत के हिसाब से छह जून तक कक्ष निरीक्षकों की सूची तलब की हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 15 जून को होने वाली परीक्षा के लिए 12 केंद्र का निर्धारण हो गया है। कक्ष निरीक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट्र पर्यवेक्षक आदि की तैनाती की जा रही है।

200 मीटर परिधि में फोटोग्राफी प्रतिबंधित

ज्ञानपुर। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्र और परिसर में मोबाइल इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा। केंद्रों से 200 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेगी। जिले में निषेधाज्ञा लागू रहेगा। प्रश्न पत्रों को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार के डबल लाॅक में रखा जाएगा। अधिकारियों की निगरानी में प्रश्न पत्र केंद्र तक पहुंचेगा।

यहां इतने अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

1000 : काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुर। (दो केंद्र)

500 : विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर।

500 : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय भदोही।

500 : केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई।

500 : राम संजीवनलाल इंटर कालेज खमरिया।

400 : सेवा सदन इंटर कालेज मोढ़, भदोही।

400 : इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज भदोही।

400 : एमए समद इंटर कालेज भदोही।

300 : जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज ज्ञानपुर।

500- श्री काशिराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज औराई।

500- भदोही गर्ल्स इंटर कॉलेज भदोही।

Bhadohi

Jun 05 2023, 13:28

*भुवनेश्वर बने सीओ भदोही, अजय को सौंपा यातायात विभाग*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने रविवार को पुलिस महकमें में बदलाव किया। सीओ भदोही संग कई उप निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदल दिया। सीओ भदोही अजय सिंह चौहान को सीओ यातायात जबकि सीओ कार्यालय से भुवनेश्वर पांडेय को सीओ भदोही बनाया गया है।

उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को प्रभारी सर्विलांस सेल से प्रभारी साइबर सेल, उप निरीक्षक शाबान को प्रभारी चौकी जंगीगंज से प्रभारी एसओजीवाट जबकि अविनाश प्रकाश राय को गोपीगंज से प्रभारी चौकी जंगीगंज की जिम्मेदारी दी गई।

Bhadohi

Jun 05 2023, 13:25

*सांसद निधि से बनी सड़क हो गई जर्जर, जिम्मेदारों को सुध नहीं*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। स्थानीय बाजार में सांसद निधि से बनी सड़क जर्जर हो चुकी है। कई स्थानों पर गड्ढे होने से आवागमन में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शिकायत के बाद भी मरम्म्त न होने पर लोगों में नाराजगी है। 2018 में सांसद निधि से चौरी बाजार के मुख्य तिराहा से परसीपुर रेलवे फाटक तक इंटरलाॅकिंग सड़क बनाई गई थी। पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने उद्धाटन किया था।

सड़क पांच साल में मरम्मत न होने के चलते जर्जर हो गई। सड़क पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। बारिश होने पर सड़क पर जलभराव हो जाता है। इससे सड़क की पिचवर्क उखड़ गई। व्यापारी आशीष दुबे, प्रेमचंद मोदनवाल, संदीप मिश्रा, महेंद्र यादव, वीरेंद्र जायसवाल, सादिक अली ने बताया इंटरलाॅकिंग सड़क चौरी को महराजगंज मार्ग से जोड़ती है। व्यापारियों ने सड़क मरम्मत की मांग की है।

Bhadohi

Jun 05 2023, 13:24

*बिजली विभाग के उपखंड कार्यालयों में अग्नि सुरक्षा इंतजाम नाकाफी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।बिजली विभाग की ओर से इन दिनों व्यवस्थाओं में सुधार के लिए करोड़ों की कार्ययोजनाएं संचालित की जा रही है , लेकिन जिले में अग्नि सुरक्षा को लेकर सुरक्षा इंतजाम नाकाफी है। उपखंड एक्स‌ईएन ,पारेषण खंड कक्षों में लगे अग्निशमन यंत्र बेकार हो ग‌ए है। जिले में कटौती और ओवरलोड से छुटकारा देने के लिए बिजली विभाग की ओर से इन दिनों विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है।

विभाग जर्जर तार, खंभे,इंसुलेटर बदलने के साथ ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कर रहा है। इसके बावजूद अक्सर शार्टसर्किट से आग लगने की घटनाएं हो रही है। खासकर गर्मी के दिनों में यह समस्या और भी बढ़ गई है। दूसरी तरफ दो वितरण खंडों के अधीन 29 उपकेंद्रों की अग्नि सरक्षा को विभाग गैर जिम्मेदार बना हुआ है।

विभाग में अग्नि संरक्षा के लिए उपकरण खराब हो चुके हैं। जिससे परेशानी हो सकती है। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि अलग-अलग प्लान के तहत हो रहे बदलाव में अग्नि संरक्षा को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। दो दशक से लगे अग्नि संरक्षा संयंत्रों को बदलने के लिए शक्ति भवन को पत्र भेज दिया गया है।

Bhadohi

Jun 05 2023, 13:22

*मोटर जलने से जिला अस्पताल का आर‌ओ प्लांट बंद, प्यास बुझाने के लिए मरीज भटकने के लिए मजबूर*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल का आर‌ओ प्लांट मोटर जलने से बंद है। महीना भर से मरीजों और तीमारदारों को प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा है। वे गर्मी से पानी न मिलने प्यास से व्याकुल हो जाते हैं। अस्पताल प्रशासन को कोसते हैं। जिला चिकित्सालय में रोजाना 3000 मरीज आते हैं। आर‌ओ प्लांट बंद होने से लोगों को प्यास बुझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी रही है।

अस्पताल में एक आर‌ओ प्लांट और तीन आर‌ओ मशीन लगाई गई है। इसके बावजूद लोगों को पानी के तरसना पड़ रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि सिर्फ आर‌ओ प्लांट खराब है। आर‌ओ मशीन चालू है। आर‌ओ प्लांट की मोटर जल गई है। इसके लिए संबंधित कंपनी को सूचित कर दिया गया। जल्द ही मोटर बदलवाकर प्लांट को चालूं करा दिया जाएगा।

Bhadohi

Jun 04 2023, 13:09

भदोही में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर व उसका साथी गिरफ्तार


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पुलिस ने फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर समेत दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल संचालकों से पैसों की वसूली कर रहे थे। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों जालसाजों को अरेस्ट कर लिया है। दोनों के पास से वसूली के 2100 रुपये व कई अस्पतालों की फर्जी रबर मुहर भी बरामद हुई है।

मेडिकल स्टोर संचालकों से करते थे वसूली

भदोही जिले के ऊंज क्षेत्र में चार पहिया वाहन पर फर्जी स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट का नेम प्लेट लगाकर फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों से लाइसेंस चेक करने के नाम पर पैसे की वसूली की शिकायत पुलिस से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस पूरे प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर दोनों जालसाजों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

पांच रबर मुहर और वसूली के 2100 रुपए बरामद

ऊंज थाने के थानाध्यक्ष छोटक यादव ने बताया कि प्रयागराज जिले के रहने वाले ज्ञान सिंह मौर्य और संजीव कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से पुलिस पी कैप, स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट का फर्जी नेम प्लेट जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार का राष्ट्रीय चिन्ह बना हुआ था, पुलिस का फर्जी नेम प्लेट व सीएमओ प्रयागराज सहित कई अस्पतालों के फर्जी पांच रबर मुहर और वसूली के 2100 रुपए बरामद किया है।

Bhadohi

Jun 04 2023, 12:37

*अनुदेशकों और शिक्षकों का होगा पारस्परिक स्थानांतरण*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जिले के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षकों और अनुदेशकों का पारस्परिक स्थानांतरण होगा। करीब पांच साल बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने विद्यालयों में तैनात शिक्षकों और अनुदेशकों के जिले के अंदर पारस्परिक (म्यूचुअल) तबादला का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा कार्यालय में पत्र आते ही विभाग इसे प्रभावी बनाने में जुट गया है। इसके लिए छह जून से आनलाइन आवेदन लिया जाएगा।

जिले के 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय में करीब चार हजार शिक्षक और पांच सौ अनुदेशक तैनात हैं। 2019-20 के बाद से ही जिले में शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण नहीं हो सके थे। जिसको लेकर शिक्षक संगठनों ने कई बार आवाज भी उठाई थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि एनआईसी इसके लिए छह जून से पोर्टल लाइव कर देगा।

पारस्परिक तबादले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरे शैक्षिक सत्र में हो सकेगा। ऑनलाइन आवेदन के 15 दिन के अंदर आवेदक की पात्रता की जांच व सत्यापन बीएसए, बीईओ के माध्यम से कराएंगे। एक महीने में जिला स्तरीय समिति की बैठक कर इस पर संस्तुति दी जाएगी। इसके 15 दिन के अंदर शिक्षक जिला स्तरीय समिति के सामने अपनी आपत्ति रख सकेंगे। गर्मी व जाड़े की छुट्टियों में तबादला आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 100 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में अनुदेशकों का म्युचुअल स्थानांतरण किया जाएगा। इसके लिए भी छह जून से आनलाइन आवेदन लिया जाएगा।

Bhadohi

Jun 04 2023, 12:35

*एटीएम फ्राड गैंग के चार सदस्यों पर लगा गैंगस्टर*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। गैंग के लीडर सहित चार सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। दो माह पूर्व ये पकड़े गये थे। इनपर पूर्वांचल के कई जिलों में हत्या, लूट सहित कई गंभीर धराओं में मुकदमा दर्ज है।पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अलग-अलग थानों में टापटेन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों पर भी जीरो टोलेरेंस के तहत पुलिस सख्ती करने में जुटी है।

संगठित होकर समाज में वर्चस्व कायम करने और अपने एवं परिजनों के भौतिक-आर्थिक एवं अनुचित लाभ के लिए धोखाधड़ी सहित अन्य अपराध करने वाले चार पर पुलिस ने कार्रवाई की। शुक्रवार को पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से लोगों का पैसा निकालने वाले गिरोह के चार सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें लीडर मनीष सिंह निवासी कोछिया थाना सुरियावां, किशन सिंह निवासी कपूरीपट्टी, अंकित यादव उर्फ साहिल निवासी भेलसी थाना हंडिया जनपद प्रयागराज और दीपक यादव निवासी बिलारी थाना हंडिया जनपद प्रयागराज के खिलाफ कार्रवाई की।

एसपी ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पूर्व पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गैंग के सरगना सहित पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर कब्जे से विभिन्न बैंकों के कुल 34 चोरी के एटीएम कार्ड, नकदी, दो तमंचा और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर और भदोही सहित कई अन्य जिलों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने कहा कि टापटेन अपराधियों एवं शातिर बदमाशों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

Bhadohi

Jun 04 2023, 12:34

*पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में एटीएम लगाने की मांग*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में सुविधा न होने से लोगों को बैंकिंग कार्य के लिए परेशान होना पड़ता है। जिले के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु व सैलानी दर्शन करने पहुंचते हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक सीतामढ़ी में काफी भीड़-भाड़ रहती है, लेकिन सीतामढ़ी जैसे महत्वपूर्ण स्थल में एक भी एटीएम न होने से लोगों को अक्सर दुविधा होती है।

सीता के व्यवसायी श्याम जी सेठ का कहना है कि सीतामढ़ी में राष्ट्रीयकृत बैंक एटीएम की स्थापना आवश्यक है। इसी तर्ज पवन मिश्रा और बूबलू पांडेय कहते हैं कि एटीएम सुविधा न होने से बाहर आने वाले सैलानी व श्रद्धालुओं को बैंकिंग कार्य के लिए हट पड़ता है।

व्यवसायी डॉ भोले सिंह का कहना है कि बाहर से आने वाले लोग आश्वस्त रहते हैं कि सीतामढ़ी में एटीएम सुविधाएं होगी लेकिन यहां आने पर एटीएम सुविधा न होने से वे मायूस हो जाते हैं। एटीएम न होने से व्यवसाय पर प्रभाव पड़ता है। सीतामढ़ी के व्यवसायियों ने जिलाधिकारी से धार्मिक स्थल सीतामढ़ी में एटीएम के व्यवस्था की मांग की है।

Bhadohi

Jun 04 2023, 12:33

*सदस्यों के चयन के लिए मतदाता सूची चस्पा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।निकाय चुनाव के बाद अब जिला प्रशासन ने जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सहायक निर्वाचन अधिकारी डीएस शुक्ला ने बताया कि निर्वाचित सदस्यों में से ही जिला योजना समिति के सदस्य चुने जाएंगे। तिथि घोषित होने पर निर्वाचन की घोषणा की जाएगी। नगर पालिका परिषद भदोही, गोपीगंज, नगर पंचायत घोसिया, खमरिया, न‌ईबाजार , सुरियावां, ज्ञानपुर सदर से निर्वाचित सदस्य मतदाताओं की सूची पंचायत एवं नगरीय विकास कार्यकालों पर चस्पा करा दी गई है।