न्यूज अपडेट: आक्रोश जनसभा में आदिवासी आगुवा ने भरी हुंकार,किया कुड़मी को एसटी में शामिल करने का विरोध

सरायकेला : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के गांगुडीह फुटवॉल मैंदान में रविवार को संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल के बैनर तले विशाल आदिवासी आक्रोश जनसभा का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम से पहले आदिवासी समाज ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर, स्वतंत्रता सेनानी बीर शहीद सिदो कान्हू, तिलका मांझी, बिरसा मुंडा, रघुनाथ सिंह, बुद्धू भगत तेंलगा खड़िया को श्रद्धांजलि दी गई।आक्रोश जनसभा में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अलावा बोड़ाम, पटमदा, गम्हारिया, घाटशीला, सरायकेला, राजनगर, कुचाई, खरसावां तथा पुरूलिया, बांकुड़ा, बाघमुंडी, झाड़ग्राम व कोलकाता आदि क्षेत्र से करीब हजारो की संख्या में आदिवासी समाज के महिला, पुरूष, बुजुर्ग नजवान पारंपरिक वेशभूषा और पारंपरिक औजार के साथ लोग आक्रोश जनसभा में शामिल हुए।

आक्रोश जनसभा में आदिवासीयों समाज के आगुवाओं ने हुंकार भरी और कुड़मी को एस.टी.सूची का दर्जा देने की मांग का विरोध किया। आक्रोश जनसभा को सरायकेला जिप सदस्य लक्ष्मी सरदार पातकोम दिशोम पारगाना रामेश्वर बेसरा, सुधीर किस्कू, श्यामल मार्डी, मानिक सिंह सरदार, श्याम सरदार आदि ने संबोधित किया।

 संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन द्वारा उन्होंने आक्रोश जनसभा में आए लोगों से अपील किया कि आदिवासी लोग अपने परंपरा भाषा संस्कृति को बचाए रखे।प्रेमशाही मुंडा ने आक्रोश जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुड़मीयों द्वारा आदिवासीयों के हक और अधिकार छीनने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कुड़मीयों द्वारा आदिवासी समाज के वीर शहीदों को अपना बताकर इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है।पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कही कुड़मी लोगों का नजर अब आदिवासीयों की जमीन जायदाद पर टिकी है। 

जिसे आदिवासी समाज कतई बरदाश्त नहीं करेगा। मौके पर पुर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, लक्ष्मीनारायण मुण्डा, प्रेमशाही मुण्डा, समाजिक कार्यकर्ता सुधीर किस्कू, पारगाना रामेश्वर बेसरा, श्यामल मार्डी, कपुर बागी, चुआड़ सेना मनिक सिंह सरदार, श्याम सिंह सरदार, बोनु सिंह सरदार, बाबु राम सोरेन, कोल्हान आदिवासी एकता मंच यदुनाथ तियु , डोमन बास्के, प्रकाश मार्डी, सुदामा हेम्ब्रम, रविन्द्र सिंह सरदार, हरेकृष्णा सरदार, पशुपति सिंह मुण्डा, पं बंगाल सुमित हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :चांडिल डेम के गांगोडीह जाहेरस्थान मे आज आदिवासी आक्रोश जनसभा,जुट रहे हैं लोग

सराईकेला: कोल्हान के साथ झारखंड राज्य के कोने कोने से युवा शक्ति व महिलाए मोटर साइकिल रैली के साथ आदिवासी आक्रोश जनसभा में भाग लेने के लिए भारी संख्यां मेंचांडिल गांगोडिह जाहेरस्थान फुटबॉल मैदान में पहुंच रहे हैं।  

परंपरागत हथियार से लैस होकर आपने हक अधिकार की लड़ाई में भाग लेने के लिए पश्चिम बगल उड़ीसा आदि राज्यों से आदिवासी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

मंच को संबोधित करेंगे इस समाज के कई गणमान्य, अधिवक्ता, नेता एवं युवा कार्यकर्ता। सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित हो रहे हैं।

सराईकेला: पिछले 24 घंटे का सराईकेला खरसावां का संक्षिप्त खबरें


सरायकेला न्यूज -चाकुलिया में छात्राओं के लिए खरीदी गई साइकिल गोदाम में रखे कबार में हुआ तब्दील शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल ।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा 25 जून को दो पाली में होगी परीक्षा*

कोर्ट के आदेश के बाद जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया नक्शा विचलन करने वाले 79 भवन किया चिन्हित विभाग पर खानापूर्ति करने का आरोप उपायुक्त ने विशेष पदाधिकारी से मांगा जवाब।

गैंगस्टर अखिलेश सिंह और संतोष पांडे मामले में जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय 16 जून को सुनाएगा फैसला 3 लोगों की हत्या पर आएगा फैसला

सरायकेला... नक्सली नेता किशन दा को पकड़ने वाली पुलिस टीम को मिलेगा एक करोड़ राष्ट्र का इनाम की की घोषणा एसपी को 22 लाख एएसपी और एसडीपीओ को 15 --15 लाख और थाना प्रभारी को मिलेगा ₹5 लाख बाकी पैसा अन्य सिपाही एवं दरोगा को मिलेगा 15 नवंबर 2021 को किसन दा उर्फ बूढा और उनके पत्नी शीला मारंडी को कांड्रा के तत्काल थाना प्रभारी ने किया था गिरफ्तार

.आदित्यपुर थाना पुलिस ने एटीएम लूटने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश तीन अपराधी गिरफ्तार

बालासोर में हुए रेल हादसे में सरायकेला खरसावां जिले के सहायतार्थ जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर


सरायकेला : उड़ीसा के बालासोर जिले के बहानगा में गत 02 जून 2023 को हुए रेल हादसे में सरायकेला खरसावां जिले के किसी भी जन की हताहत होने की सूचना हो तो सहायतार्थ उनके परिजन अपने क्षेत्र के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी या अंचल अधिकारी से संपर्क स्थापित कर सकते है।

अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला- +919431161942

अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल- +918002969234

पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय - +919546897906

⬛ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का मोबाइल न० –

सरायकेला- 9934165902

खरसावां- +919631315411

कुचाई- +919835330602

राजनगर- +919955314648

गम्हरिया- +918002529187

चांडिल- +919572499399

इचागढ़- +919905706914

नीमडीह- +917781816830

कुकड़ू- +917033555357

⬛ अंचल अधिकारी का मोबाइल न० -

सरायकेला- +917091275285

खरसावां- +919631315411

कुचाई- +919508696950

राजनगर- +918986803844

गम्हरिया- +919430144892

चांडिल- +919990448851

इचागढ़- +919608030955

नीमडीह- +919801106552

कुकड़ू- +917033555357

प्राचीन मूर्तियों एवं कला संस्कृति को संरक्षित करना हमारा उद्देश : सौरभ प्रामाणिक

फाइन आर्टिस्ट टीम द्वारा शीषमहल में कलावार्ता और आउटडोर पेंटिंग का अध्ययन किया गया

सरायकेला : चांडिल शीशमहल में फाइन आर्टिस्ट टीम के कलाकारों ने आउटडोर पेंटिंग और आर्टटॉक प्रोग्राम का आयोजन किया। आउटडोर पेंटिंग में कलाकारों ने शीशमहल में स्थित प्राचीन मूर्तियों का अध्ययन किया और अपने कैनवास पर उकेरकर यह प्राचीन मूर्तियों एवं कला संस्कृति को संरक्षित करने का संदेश दिया।

 चांडिल से फाइन आर्टिस्ट टीम के संस्थापक-सौरभ प्रामाणिक, नीमडीह से संचालक- तपन सिंह सरदार एवं तामाड़ से कलाकार मनीष कुमार महतो बताते है कि आने वाले समय में इस तरह का प्रोग्राम हमारे क्षेत्र में और भी रखा जायेगा। इससे कलाप्रेमी और स्कूल के विद्यार्थियों को कला से जुड़ी बातें और पेंटिंग्स के बारे में बताया जाएगा।

दवा व अन्य सामान लाने जिला मुख्यालय जा रही थी एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त

सरायकेला : चांडिल-कांड्रा मार्ग पर काटिया के समीप शनिवार दोपहर को एक एंबुलेंस व विपरीत दिशा से जा रही जायलो कार से टकरा गई। दुर्घटना के बाद एंबुलेंस जायलो के ऊपर ही पलट गई। इस दुर्घटना में एंबुलेंस के चालक समेत जायलों सवार लोग घायल हो गए। 

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चांडिल थाना और चांडिल अनुमंडल अस्पताल को दी। दुर्घटना कि सूचना मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में घायल एंबुलेंस के चालक सोमनाथ राउत को बेहतर इलाज के लिए चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के उपाधीक्षक एचएस शेखर ने बताया कि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल का एंबुलेंस दवा व अन्य सामान लाने जिला मुख्यालय सरायकेला जा रही थी इसी क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वही दुर्घटनाग्रस्त हुई एंबुलेंस रांची के सांसद संजय सेठ ने अनुमंडलीय अस्पताल को एंबुलेंस प्रदान की थी जिससे चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को लाभ मिल सके।

उपायुक्त की अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन


सरायकेला:ऑटो क्लस्टर स्थित सभागार में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी जिला परिषद सदस्य , सभी प्रखंड प्रमुख, JSLPS के सभी DMs , BPMs, BLFCs , CCs , BPs, TSO एवं अन्य उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त, उप विकास आयुक्त,जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं अन्य मंचासीन अतिथियों के द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रबंधक श्री मदन नायडू के द्वारा आयोजन के सफलता में विशिष्ट योगदान दिया गया तथा प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट एजेंसी रिप्रेजेन्टेटिव की भागीदारी को सुनिश्चित किए। राज्य कार्यालय से आये हुए कंसल्टेन्स JSLPS श्री विकास कुमार के साथ नवनीत कुमार जिला समन्वयक सरायकेला खरसावां के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में Candidate Selection, Candidate Placement, Training Centers establishment, Centor SOP, Internal & External Assessment of candidate, Migration Support Centor for candidate support during Placement , Candidate Mobilization & their enrollment , Different - Different trades in Jharkhand, DDU-GKY awairness program के सम्बन्धित में पावर पॉइंट प्रजेटेशन के माध्यम से जानकारी साझा कई गईं। 

कार्यक्रम के दौरान सरायकेला खरसावां जिला के सभी उपस्थित 7 प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट एजेंसीस द्वारा उनके ट्रेनिंग सेंटर का संचालन , ट्रेड एवम प्लेसमेंट के बारे में जानकारी दे नामांकन लेने हेतु सभी प्रक्रिया के बारे में बताया गया। वही दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत चयनित लाभुक एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मिशन सोय , पूजा तांती , दीपाली कुमारी तथा दुर्गा महतो के द्वारा अपना सफलता कई कहानी बताई गईं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार के प्रमुख योजनाओं में से एक योजना है, इस योजना के तहत विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार स्वरोजगार जोड़ने की ओर कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा इस योजना के तहत 18 साल से 35 साल तक के महिला या पुरुष को विभिन्न क्षेत्र में 3 महीने से लेकर 1 साल तक के उन्हें गारंटी के साथ रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा इस योजना के तहत पिछला साल 356 युवा युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ा गया था इस वर्ष 630 का लक्ष्य है पर इससे अधिक बच्चों को रोजगार से जोड़ने हेतु कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा जिले में 16 एजेंसी कार्य करने के लिए तैयार है जल्द ही सभी प्रखंडों में इच्छुक छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की जाएगी ताकि उनके स्वेच्छा से आवश्यकता अनुसार उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके। उपायुक्त ने कहा इच्छुक महिलाएं जो रोजगार या स्वरोजगार से जुड़ना चाहती हैं वह आगे आकर इस योजना का लाभ लें और दूसरों को भी इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई नें दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगो को जगरुकता जोड़ने की बात कही, उन्होंने कहा सभी प्रखंडो में लक्ष्य निर्धारित कर ड्राप आउट हो चुके छात्र छात्राओं को योजना से जोड़े और सभी ड्राप आउट बच्चों को मोबिलइजेशन के माध्यम से इंटरेस्ट जगाया जाय और सभी ट्रेडस की विस्तृत जानकारी उनको प्रदान की जाय, जिससे की उनके अंदर इंटरेस्ट पैदा कर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण स्तर के लड़के और लड़कियों को लक्षित किया जाय जिन्हे रोजगार की अति आवश्यकता हैं और उन्हे रोजगार मुहैया करवाया जाय। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद उपाअध्यक्ष नें कहा की सभी जन प्रतिनिधि और जिला और प्रखंड के स्तर के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर इस योजना को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा की सभी जन प्रतिनिधि अपने अपने कार्यक्षेत्र में ग्रामीण स्तर के बच्चों को जोड़ सके और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

दिनेश गोप को पकड़ने को लिए पुलिस को ठोस रणनीति के साथ करनी पड़ी काफी।मशक्कत

रांची : शातिर दिमाग वाले दिनेश गोप ने जहां अपने संगठन को खड़ा किया वहीं दूसरी ओर पुलिस को भी चकमा देता रहा छद्म रूप छद्म नाम दिनेश गोप की पहचान बन गई वर्षों तक पुलिस के पास इसकी तस्वीर तक नहीं थी ।

एक दहशत और खौफ का पर्याय बने दिनेश गोप की पहचान केवल नाम से ही थी वह भी एक नहीं कई नाम दिनेश गोप उर्फ कमलजीत सिंह उर्फ बड़कू उर्फ साहेब और न जाने क्या-क्या.... अलग-अलग नामों के साथ चेहरे बदलने में भी माहिर है दिनेश गोप... पुलिस ने उसे जब गिरफ्तार किया तब भी वह है सिख सरदार की वेशभूषा में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था।

अनूप बिरथरे डीआईजी रांची प्रक्षेत्र ने कहा चालाक दिनेश को पुलिस ने उसके हिसाब से जाल में फंसाया वह एक तरफ जहां पीएलएफआई के प्रभाव क्षेत्र में पुलिस ने यादव जाति के अधिकारियों की संख्यां बढ़ाई धीरे-धीरे इसके कारणों और कमांडरों को गिरफ्तार करना शुरू किया या फिर मुठभेड़ में मार गिराना शुरु हुआ।अपने कैडरों को मरते देख दिनेश गोप रांची छोड़ दूसरी जगह रहने लगा और वही से संगठन का चला रहा था ।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस इन सब बातों से बेखबर थी और धीरे-धीरे दिनेश गोप को घेरने के लिए उसके इर्द-गिर्द जाल बुनना शुरू किया दिनेश गोप पुलिस की भनक पाते हैं नेपाल भाग गया पुलिस ने उसकी संपत्ति जब कर ली।

नौशाद आलम ग्रामीण एसपी रांची कहते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं वर्षों तक पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर रहने वाला दिनेश को आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया एनआईए की टीम ने उसे 21 मई को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।

तो क्या डेढ दशक से झारखंड में आंतक और खौफ का नाम रहा पीएलएफआई अब इतिहास के पन्नों में दफन हो जाएगा...?


रांची : डेढ दशक तक झारखंड में आंतक और खौफ का नाम रहा पीएलएफआई अब इतिहास के पन्नों में दफन हो जायेगा ...पीएलएफआई सुप्रीमों दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद राज्य पुलिस के अधिकारियों का यह दावा है । 

एऩआईए द्वारा आठ दिनों की रिमांड पर ले कर पूछताछ करने के बाद एक बार फिर से दिनेश गोप को चार दिनों पर रिमांड पर ले कर पूछताछ कर रही है ।

एनआईए ने कुख्यात दिनेश को को एक बार फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है पिछली* 8 दिनों की रिमांड पर हुई पूछताछ में दिनेश गोप ने पीएलएफआई से जुड़े कई राज एनआईए और राज्य पुलिस के अधिकारियों के सामने खुलासे किए है इन खुलासों में

1.संगठन के तार किन किन सफेदपोशों से जुड़े हैं 

2.संगठन का पैसा कहां कहां और किस-किस धंधे में लगा है

3.विदेशी हथियारों के डील किन किन के साथ और कैसे कैसे होती थी

4.विदेशी हथियार कैसे लाए जाते थे

5.संगठन का हथियार कहां कहां छुपाए गए हैं

राज्य पुलिस के अधिकारियों की मानें तो अब पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर काम करना शुरू कर दी है इसी का परिणाम है कि खूंटी गुमला में हथियारों और गोलियों का जखीरा मिला तो दिनेश गोप पसंदीदा जिप्सी जिस पर अपने हथियारबंद गुर्गों के साथ चढ़कर इलाके में भय दहशत और खौफ का वातावरण तैयार कर घूमता था उसे भी जमीन खोद कर निकाला गया । 

पुलिस पदाधिकारियों की माने तो दिनेश गोप से मिली जानकारी पर अभी बहुत काम होना बाकी है इसमें हथियारों की बरामदगी होगी, कई सफेदपोश के ऊपर पुलिस की दबिश होगी , अलग-अलग धंधे में लगे दिनेश की संपत्ति को भी जप्त किया जाएगा वही दिनेश गोप के दूसरे राज्यों और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी भी होगी।

 इतना ही नहीं विभिन्न जिलों के अलग-अलग थानों में पीएलएफआई और दिनेश के ऊपर दर्ज मामलों की भी रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी।

गुमला ब्रेकिंग :गुमला जिले में 5 लाख का इनामी माओवादी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया


गुमला जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ हुई जिसमें एक और नक्सली मारा गया है.

 यह घटना गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कातिंग पंचायत के जंगल की है। सूचना है कि 5 लाख का इनामी नक्सली लाजिम अंसारी मारा गया है सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है.

 इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड गोली चलने की खबर है।