ब्रेकिंग्/सड़क दुर्घटना में सरायकेला DEO कार्यालय के एक कर्मचारी की हुई मौत

चक्रधरपुर चाईबासा मुख्य मार्ग के बोरदा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में सरायकेला खरसावां के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का आदेशपाल 45 वर्षीय सुभाष गागराई की मौत हो गई. 

जानकारी के अनुसार सुभाष गागराई शनिवार को काम खत्म कर अपने स्कूटी से चक्रधरपुर आ रहा था. इसी दौरान चक्रधरपुर के बोरदा पुल के समीप स्कूटी असंतुलित होकर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद रात्रि करीबन 11:30 बजे उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया.

 जहां उपचार के दौरान रात्रि करीबन 1:30 बजे उसकी मौत हो गई.

राँची: कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी-पीजी) पांच जून को होगा शुरू

रांची. कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी-पीजी) पांच जून को शुरू होगा. यह परीक्षा 17 जून तक होगी. पहले चरण यानी पांच से आठ जून के लिए एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. 

अभ्यर्थी एनटीए वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा सीबीटी मोड में तीन पालियों में होगी. एनटीए ने 60 विषयों को री-शेड्यूल किया है. इसमें वैसे विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे, जो एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं कर पाये हैं. 

उनकी परीक्षा अन्य दिन होगी. किसी तरह की जानकारी के लिए 011-40759000, 011-69227700 से प्राप्त कर सकते हैं.

जेइइ एडवांस की परीक्षा आज, राँची में चार केंद्रों पर हो रही है परीक्षा


रांची. जेइइ एडवांस की परीक्षा आज (रविवार)चार जून को हो रही है. आइआइटी गुवाहाटी की ओर से शहर में चार परीक्षा केंद्र चिह्नित किये गये हैं. परीक्षा रांची में आइऑन डिजिटल जोन तुपुदाना, आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओरमांझी, अरुनुमा टेक्निकल सेंटर सामलौंग और एसआरएस पार्क आइऑन डिजिटल जोन टाटीसिलवे में दो पाली में संचालित होगी. 

इन चारों केंद्रों पर 2768 विद्यार्थी जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए चिह्नित हैं. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड यानी ऑनलाइन संचालित होगी. जेइइ मेन के बाद जेइइ एडवांस में सफल होने के लिए परीक्षार्थियों को दोनों पेपर की परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा. 

पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. दोनों पाली के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रश्न पूछे जायेंगे.

झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की हुई नियुक्ति, अधिसूचना जारी


झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड अधिनियम 2000 की धारा 4(1) (क) एवं 16 (2) (क) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री संजय लाल पासवान थाना पोस्ट- बरकाकाना, पतरातु जिला-रामगढ़ को अगले तीन वर्षों के लिए झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। 

इससे संबंधित अधिसूचना निर्गत कर दी गई है। साथ ही, झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड अधिनियम 2000 की धारा 4.1 (ञ) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अगले तीन वर्षों के लिए झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड के सदस्य के पद पर रांची के श्री अभिलाष साहु, पाकुड़ के श्री गुलाम अहमद गोकुल, रांची के श्री नीतिन अग्रवाल एवं धनबाद के श्री पवन महतो को नियुक्त किया गया है।

तृतीय झारखण्ड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन


हिन्दू धार्मिक न्यास अधिनियम, 1950 (अंगीकृत) की धारा 8 में प्रदश शक्तियों के अधीन राज्य सरकार द्वारा तृतीय झारखण्ड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन करते हुए अगले पांच वर्ष के लिए हजारीबाग के श्री जय शंकर पाठक को बोर्ड का सदस्य एवं अध्यक्ष और पलामू के श्री हृदयानंद मिश्रा, रांची के श्री राकेश सिन्हा, देवघर के श्री अजय नारायण मिश्रा और पलामू के श्री संजीव तिवारी को बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है

बालासोर रेल हादसा मामला:रांची रेल मंडल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर,दो ट्रेनें रद्द, दो का मार्ग बदला

रांची: खड़गपुर-भद्रक रेलखंड में आने वाले बहानागा स्टेशन के पास बीती शाम हुई शालीमार-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस एक्सीडेंट के बाद रेलवे प्रबंधन एक्टिव है। लोगों को दुर्घटनाग्रस्त से संबंधित तमाम जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की जा रही है। इसी क्रम में इस हादसे को लेकर रांची रेल मंडल की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। रांची रेल मंडल की ओर से रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबरों को एक्टिव किया गया है। जहां से जानकारी ली जा सकती है।

इन नंबरों पर किया जा सकता है संपर्क

रांची रेलवे मंडल की ओर से जो नंबर जारी किए गए हैं, उसमें रांची रेलवे स्टेशन के 06512787260, 06512787070 और मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 9835921950 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हटिया स्टेशन के 06512600091 और 06512788888 हेल्पलाइन नंबर और मोबाइल नंबर 9431351063 पर संपर्क कर रेल हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर

इस भीषण रेल हादसे के बाद रेल परिचालन पर भी असर पड़ा है। शालिमार-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे को लेकर कन्याकुमारी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और चेन्नई से खुलने वाली शालिमार कोरोमंडल एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया गया है। वहीं, पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस औऱ आनंदविहार-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से यात्रा पूरी करेंगी।

कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा को लेकर झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

राँची: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदयविदारक घटना से मन आहत है. 

परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. 

दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

लंबित मांगों को लेकर 13 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव करेगा तेजस्विनी कर्मचारी

रांची. झारखंड राज्य तेजस्विनी कर्मचारी संघ लंबित मांगों को लेकर 13 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवास घेरेगा. आंदोलन का नेतृत्व झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह करेंगे. 

श्री साह ने बताया कि राज्य में करीब 19 हजार से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं. इसमें 8000 राज्य के मूलवासी महिलाएं शामिल हैं. विभाग के परियोजना निदेशक महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस परियोजना को बंद करने का पत्र जारी किया है. 

यह परियोजना राज्य के 17 जिलों में प्रभावी है. विभागीय मंत्री जोबा मांझी कई बार शिष्टमंडल वार्ता में इस परियोजना को बंद नहीं करने की बात कही. तेजस्विनी परियोजना में कार्यरत कर्मी अपने भविष्य के लिए चिंतित है.

झारखंड ब्रेकिंग्:आद्रा डिवीजन समेत कई डिवीजन में हो रहे कार्यों के कारण टाटा बरकाकाना व टाटा हटिया ट्रेन आज रद्द




जमशेदपुर. आद्रा डिवीजन समेत कई डिवीजन में हो रहे कार्यों को देखते हुए आद्रा बरकाकाना आद्रा मेमू को सात जून को रद्द कर दिया गया है. वहीं बोकारो स्टील सिटी आसनसोल मेमू स्पेशल को भी डाइवर्ट कर दिया गया है. सात जून से डामरुघुटी गौरीनाथधाम पुरुलिया होकर जायेगी.

 इसी तरह राउरकेला पुरी एक्सप्रेस तीन, पांच और सात जून को रद्द रहेगी. तीन जून को टाटा बरकाकाना टाटा ट्रेन रद्द रहेगी. टाटानगर हटिया टाटानगर ट्रेन को भी तीन जून को रद्द रहेगी. वहीं दो जून को पहुंचने वाली हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन को तीन जून की देर रात एक बजे री-शिड्यूल कर दिया गया है. 

झारसुगोड़ा संबलपुर झारसुगोड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन को सात से नौ जून तक रद्द कर दिया गया है. इस रूट में दो ट्रेनें हैं, दोनों को रद्द किया गया है.

मोदी सरकार के 9 साल ने भारत की मजबूत नींव तैयार की.....कर्मवीर सिंह


 चतरा व लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र की महाजनसंपर्क अभियान व भाजपा सरकार के 9 साल के जन-कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुँचाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारी कार्यकर्ताओं की बैठक लातेहार जिलांतर्गत चंदवा में संपन्न हुई।

बैठक में अभियान की योजना-रचना की जानकारी दी गई।तथा तैयारियों की समीक्षा हुई।

 बैठक में श्री समीर उराँव जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष,अनुसूचित जनजाति मोर्चा) व श्री मनोज सिंह जी (प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख) , चतरा एवम लातेहार जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी गण सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के 9साल बेमिसाल हैं। 9वर्षों में एक भारत श्रेष्ठ भारत की नीव मजबूत हुई है। 

कहा कि 2047 में आजादी के 100साल पूरा होने पर भारत दुनिया का सर्वाधिक मजबूत ,स्वावलंबी ,आत्मनिर्भर भारत होगा इसकी झलक दिखाई पड़ रही है।

उन्होंने कहा एक तरफ अंत्योदय का लक्ष्य साकार हो रहा। गांव ,गरीब ,किसान का जीवन स्तर ऊंचा हो रहा। दलित,वंचित समाज विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहा। दूसरी तरफ भारत की सांस्कृतिक विरासत महामंडित हो रही। 

उन्होंने महा संपर्क अभियान में मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।