राँची: कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी-पीजी) पांच जून को होगा शुरू
रांची. कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी-पीजी) पांच जून को शुरू होगा. यह परीक्षा 17 जून तक होगी. पहले चरण यानी पांच से आठ जून के लिए एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
![]()
अभ्यर्थी एनटीए वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा सीबीटी मोड में तीन पालियों में होगी. एनटीए ने 60 विषयों को री-शेड्यूल किया है. इसमें वैसे विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे, जो एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं कर पाये हैं.
उनकी परीक्षा अन्य दिन होगी. किसी तरह की जानकारी के लिए 011-40759000, 011-69227700 से प्राप्त कर सकते हैं.
Jun 04 2023, 14:37