*पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में एटीएम लगाने की मांग*
भदोही। पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में सुविधा न होने से लोगों को बैंकिंग कार्य के लिए परेशान होना पड़ता है। जिले के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु व सैलानी दर्शन करने पहुंचते हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक सीतामढ़ी में काफी भीड़-भाड़ रहती है, लेकिन सीतामढ़ी जैसे महत्वपूर्ण स्थल में एक भी एटीएम न होने से लोगों को अक्सर दुविधा होती है।
सीता के व्यवसायी श्याम जी सेठ का कहना है कि सीतामढ़ी में राष्ट्रीयकृत बैंक एटीएम की स्थापना आवश्यक है। इसी तर्ज पवन मिश्रा और बूबलू पांडेय कहते हैं कि एटीएम सुविधा न होने से बाहर आने वाले सैलानी व श्रद्धालुओं को बैंकिंग कार्य के लिए हट पड़ता है।
व्यवसायी डॉ भोले सिंह का कहना है कि बाहर से आने वाले लोग आश्वस्त रहते हैं कि सीतामढ़ी में एटीएम सुविधाएं होगी लेकिन यहां आने पर एटीएम सुविधा न होने से वे मायूस हो जाते हैं। एटीएम न होने से व्यवसाय पर प्रभाव पड़ता है। सीतामढ़ी के व्यवसायियों ने जिलाधिकारी से धार्मिक स्थल सीतामढ़ी में एटीएम के व्यवस्था की मांग की है।
Jun 04 2023, 12:35