saraikela

Jun 03 2023, 20:54

प्राचीन मूर्तियों एवं कला संस्कृति को संरक्षित करना हमारा उद्देश : सौरभ प्रामाणिक

फाइन आर्टिस्ट टीम द्वारा शीषमहल में कलावार्ता और आउटडोर पेंटिंग का अध्ययन किया गया

सरायकेला : चांडिल शीशमहल में फाइन आर्टिस्ट टीम के कलाकारों ने आउटडोर पेंटिंग और आर्टटॉक प्रोग्राम का आयोजन किया। आउटडोर पेंटिंग में कलाकारों ने शीशमहल में स्थित प्राचीन मूर्तियों का अध्ययन किया और अपने कैनवास पर उकेरकर यह प्राचीन मूर्तियों एवं कला संस्कृति को संरक्षित करने का संदेश दिया।

 चांडिल से फाइन आर्टिस्ट टीम के संस्थापक-सौरभ प्रामाणिक, नीमडीह से संचालक- तपन सिंह सरदार एवं तामाड़ से कलाकार मनीष कुमार महतो बताते है कि आने वाले समय में इस तरह का प्रोग्राम हमारे क्षेत्र में और भी रखा जायेगा। इससे कलाप्रेमी और स्कूल के विद्यार्थियों को कला से जुड़ी बातें और पेंटिंग्स के बारे में बताया जाएगा।

saraikela

Jun 03 2023, 20:52

दवा व अन्य सामान लाने जिला मुख्यालय जा रही थी एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त

सरायकेला : चांडिल-कांड्रा मार्ग पर काटिया के समीप शनिवार दोपहर को एक एंबुलेंस व विपरीत दिशा से जा रही जायलो कार से टकरा गई। दुर्घटना के बाद एंबुलेंस जायलो के ऊपर ही पलट गई। इस दुर्घटना में एंबुलेंस के चालक समेत जायलों सवार लोग घायल हो गए। 

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चांडिल थाना और चांडिल अनुमंडल अस्पताल को दी। दुर्घटना कि सूचना मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में घायल एंबुलेंस के चालक सोमनाथ राउत को बेहतर इलाज के लिए चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के उपाधीक्षक एचएस शेखर ने बताया कि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल का एंबुलेंस दवा व अन्य सामान लाने जिला मुख्यालय सरायकेला जा रही थी इसी क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वही दुर्घटनाग्रस्त हुई एंबुलेंस रांची के सांसद संजय सेठ ने अनुमंडलीय अस्पताल को एंबुलेंस प्रदान की थी जिससे चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को लाभ मिल सके।

saraikela

Jun 03 2023, 20:47

उपायुक्त की अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन


सरायकेला:ऑटो क्लस्टर स्थित सभागार में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी जिला परिषद सदस्य , सभी प्रखंड प्रमुख, JSLPS के सभी DMs , BPMs, BLFCs , CCs , BPs, TSO एवं अन्य उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त, उप विकास आयुक्त,जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं अन्य मंचासीन अतिथियों के द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रबंधक श्री मदन नायडू के द्वारा आयोजन के सफलता में विशिष्ट योगदान दिया गया तथा प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट एजेंसी रिप्रेजेन्टेटिव की भागीदारी को सुनिश्चित किए। राज्य कार्यालय से आये हुए कंसल्टेन्स JSLPS श्री विकास कुमार के साथ नवनीत कुमार जिला समन्वयक सरायकेला खरसावां के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में Candidate Selection, Candidate Placement, Training Centers establishment, Centor SOP, Internal & External Assessment of candidate, Migration Support Centor for candidate support during Placement , Candidate Mobilization & their enrollment , Different - Different trades in Jharkhand, DDU-GKY awairness program के सम्बन्धित में पावर पॉइंट प्रजेटेशन के माध्यम से जानकारी साझा कई गईं। 

कार्यक्रम के दौरान सरायकेला खरसावां जिला के सभी उपस्थित 7 प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट एजेंसीस द्वारा उनके ट्रेनिंग सेंटर का संचालन , ट्रेड एवम प्लेसमेंट के बारे में जानकारी दे नामांकन लेने हेतु सभी प्रक्रिया के बारे में बताया गया। वही दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत चयनित लाभुक एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मिशन सोय , पूजा तांती , दीपाली कुमारी तथा दुर्गा महतो के द्वारा अपना सफलता कई कहानी बताई गईं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार के प्रमुख योजनाओं में से एक योजना है, इस योजना के तहत विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार स्वरोजगार जोड़ने की ओर कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा इस योजना के तहत 18 साल से 35 साल तक के महिला या पुरुष को विभिन्न क्षेत्र में 3 महीने से लेकर 1 साल तक के उन्हें गारंटी के साथ रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा इस योजना के तहत पिछला साल 356 युवा युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ा गया था इस वर्ष 630 का लक्ष्य है पर इससे अधिक बच्चों को रोजगार से जोड़ने हेतु कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा जिले में 16 एजेंसी कार्य करने के लिए तैयार है जल्द ही सभी प्रखंडों में इच्छुक छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की जाएगी ताकि उनके स्वेच्छा से आवश्यकता अनुसार उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके। उपायुक्त ने कहा इच्छुक महिलाएं जो रोजगार या स्वरोजगार से जुड़ना चाहती हैं वह आगे आकर इस योजना का लाभ लें और दूसरों को भी इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई नें दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगो को जगरुकता जोड़ने की बात कही, उन्होंने कहा सभी प्रखंडो में लक्ष्य निर्धारित कर ड्राप आउट हो चुके छात्र छात्राओं को योजना से जोड़े और सभी ड्राप आउट बच्चों को मोबिलइजेशन के माध्यम से इंटरेस्ट जगाया जाय और सभी ट्रेडस की विस्तृत जानकारी उनको प्रदान की जाय, जिससे की उनके अंदर इंटरेस्ट पैदा कर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण स्तर के लड़के और लड़कियों को लक्षित किया जाय जिन्हे रोजगार की अति आवश्यकता हैं और उन्हे रोजगार मुहैया करवाया जाय। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद उपाअध्यक्ष नें कहा की सभी जन प्रतिनिधि और जिला और प्रखंड के स्तर के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर इस योजना को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा की सभी जन प्रतिनिधि अपने अपने कार्यक्षेत्र में ग्रामीण स्तर के बच्चों को जोड़ सके और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

saraikela

Jun 03 2023, 10:46

दिनेश गोप को पकड़ने को लिए पुलिस को ठोस रणनीति के साथ करनी पड़ी काफी।मशक्कत

रांची : शातिर दिमाग वाले दिनेश गोप ने जहां अपने संगठन को खड़ा किया वहीं दूसरी ओर पुलिस को भी चकमा देता रहा छद्म रूप छद्म नाम दिनेश गोप की पहचान बन गई वर्षों तक पुलिस के पास इसकी तस्वीर तक नहीं थी ।

एक दहशत और खौफ का पर्याय बने दिनेश गोप की पहचान केवल नाम से ही थी वह भी एक नहीं कई नाम दिनेश गोप उर्फ कमलजीत सिंह उर्फ बड़कू उर्फ साहेब और न जाने क्या-क्या.... अलग-अलग नामों के साथ चेहरे बदलने में भी माहिर है दिनेश गोप... पुलिस ने उसे जब गिरफ्तार किया तब भी वह है सिख सरदार की वेशभूषा में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था।

अनूप बिरथरे डीआईजी रांची प्रक्षेत्र ने कहा चालाक दिनेश को पुलिस ने उसके हिसाब से जाल में फंसाया वह एक तरफ जहां पीएलएफआई के प्रभाव क्षेत्र में पुलिस ने यादव जाति के अधिकारियों की संख्यां बढ़ाई धीरे-धीरे इसके कारणों और कमांडरों को गिरफ्तार करना शुरू किया या फिर मुठभेड़ में मार गिराना शुरु हुआ।अपने कैडरों को मरते देख दिनेश गोप रांची छोड़ दूसरी जगह रहने लगा और वही से संगठन का चला रहा था ।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस इन सब बातों से बेखबर थी और धीरे-धीरे दिनेश गोप को घेरने के लिए उसके इर्द-गिर्द जाल बुनना शुरू किया दिनेश गोप पुलिस की भनक पाते हैं नेपाल भाग गया पुलिस ने उसकी संपत्ति जब कर ली।

नौशाद आलम ग्रामीण एसपी रांची कहते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं वर्षों तक पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर रहने वाला दिनेश को आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया एनआईए की टीम ने उसे 21 मई को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।

saraikela

Jun 03 2023, 10:45

तो क्या डेढ दशक से झारखंड में आंतक और खौफ का नाम रहा पीएलएफआई अब इतिहास के पन्नों में दफन हो जाएगा...?


रांची : डेढ दशक तक झारखंड में आंतक और खौफ का नाम रहा पीएलएफआई अब इतिहास के पन्नों में दफन हो जायेगा ...पीएलएफआई सुप्रीमों दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद राज्य पुलिस के अधिकारियों का यह दावा है । 

एऩआईए द्वारा आठ दिनों की रिमांड पर ले कर पूछताछ करने के बाद एक बार फिर से दिनेश गोप को चार दिनों पर रिमांड पर ले कर पूछताछ कर रही है ।

एनआईए ने कुख्यात दिनेश को को एक बार फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है पिछली* 8 दिनों की रिमांड पर हुई पूछताछ में दिनेश गोप ने पीएलएफआई से जुड़े कई राज एनआईए और राज्य पुलिस के अधिकारियों के सामने खुलासे किए है इन खुलासों में

1.संगठन के तार किन किन सफेदपोशों से जुड़े हैं 

2.संगठन का पैसा कहां कहां और किस-किस धंधे में लगा है

3.विदेशी हथियारों के डील किन किन के साथ और कैसे कैसे होती थी

4.विदेशी हथियार कैसे लाए जाते थे

5.संगठन का हथियार कहां कहां छुपाए गए हैं

राज्य पुलिस के अधिकारियों की मानें तो अब पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर काम करना शुरू कर दी है इसी का परिणाम है कि खूंटी गुमला में हथियारों और गोलियों का जखीरा मिला तो दिनेश गोप पसंदीदा जिप्सी जिस पर अपने हथियारबंद गुर्गों के साथ चढ़कर इलाके में भय दहशत और खौफ का वातावरण तैयार कर घूमता था उसे भी जमीन खोद कर निकाला गया । 

पुलिस पदाधिकारियों की माने तो दिनेश गोप से मिली जानकारी पर अभी बहुत काम होना बाकी है इसमें हथियारों की बरामदगी होगी, कई सफेदपोश के ऊपर पुलिस की दबिश होगी , अलग-अलग धंधे में लगे दिनेश की संपत्ति को भी जप्त किया जाएगा वही दिनेश गोप के दूसरे राज्यों और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी भी होगी।

 इतना ही नहीं विभिन्न जिलों के अलग-अलग थानों में पीएलएफआई और दिनेश के ऊपर दर्ज मामलों की भी रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी।

saraikela

Jun 03 2023, 10:36

गुमला ब्रेकिंग :गुमला जिले में 5 लाख का इनामी माओवादी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया


गुमला जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ हुई जिसमें एक और नक्सली मारा गया है.

 यह घटना गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कातिंग पंचायत के जंगल की है। सूचना है कि 5 लाख का इनामी नक्सली लाजिम अंसारी मारा गया है सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है.

 इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड गोली चलने की खबर है।

saraikela

Jun 03 2023, 10:28

मानकी-मुंडा संघ कोल्हान-पोड़ाहाट केन्द्रीय समिति ने पूर्व सांसद सालखन मुर्मू द्वारा सेंगेल मानकी एवं मुंडा को नियुक्त करने का किया विरोध


चाईबासा : मानकी-मुंडा संघ कोल्हान-पोड़ाहाट केन्द्रीय समिति सिंहभूम ने सेंगेल अभियान नामक समूह के पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के नेतृत्व में सेंगेल मानकी एवं मुंडा को नियुक्त करने के विरोध में खुल कर आ गये हैं। 

इसको लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह कोल्हान अधीक्षक शशीन्द्र बड़ाईक को ज्ञापन सौंपकर समानांतर मानकी-मुंडा स्वशासन व्यवस्था चलाने के विरुद्ध जांच एवं कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा ने कहा कि पिछले लगभग एक माह से पश्चिमी सिंहभूम जिला के जिला परिषद सभागार चाईबासा, वन विश्रामागार चक्रधरपुर समेत अन्य प्रखंडों में सेंगेल अभियान नामक समूह लागतार असामाजिक गतिविधि करते हुए मानकी-मुंडा के विरुद्ध पियक्कड़, अनपढ़ बातें भोले-भाले ग्रामीणों को बोलकर लोगों को उकसा रहा है।

 जिससे समस्त मानकी-मुंडा का मान-सम्मान को ठेस पहुंच रही है। साथ ही सालखान मुर्मू अपने समूह के कार्यकर्ताओं को अवैध रुप से अवैध सरकारी लाभ एवं लगान उगाही के लिए सेंगेल मानकी-मुंडा की नियुक्ति भी किया गया है। पिंगुवा ने कहा कि इससे पूर्व भी समानातंर मानकी-मुंडा स्वशासन व्यवस्था चलाने की कोशिश स्व. रामो बिरुवा एवं आनंद चातार ने भी कर चुका है। जिसमें फर्जी मानकी-मुंडा एवं पुलिस की नियुक्ति करने के गैर कानूनी कार्य किया गया था। दोनों पर मंझारी समेत अन्य थानों में मामला दर्ज कर कार्रवाई भी की गई थी। जबकि मानकी-मुंडा की विधिवत नियुक्ति उपायुक्त के आदेश से कोल्हान अधीक्षक के द्वारा किया जाता है। 

इसलिए सेंगेल अभियान समूह के अध्यक्ष सालखन मुर्मू तथा उनके द्वारा नियुक्त फर्जी मानकी-मुंडा के विरुद्ध जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई किया जाये।

जांच के बाद दोषियों पर होगी कानूनी कार्रवाई : कोल्हान अधीक्षक

 

- कोल्हान में मानकी-मुंडा के समानातंर सेंगेल मानकी-मुंडा निुयक्ति मामले में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह कोल्हान अधीक्षक शशीन्द्र बड़ाईक ने भी गंभीरता से लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोल्हान अधीक्षक बड़ाईक ने कहा कि पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के नेतृत्व में कोल्हान एवं पोड़ाहाट क्षेत्र में सेंगेल मानकी-मुंडा की अवैध नियुक्ति किये जाने के मामला संज्ञान में आया है। साथ ही उनके द्वारा पारंपारिक वंशानुगत मानकी-मुंडा व्यवस्था के जगह समानांतर सेंगेल मानकी-मुंडा की नियुक्ति की गई है। 

वहीं वंशानुगत एवं हकूकनामा के आधार पर नियुक्ति मानकी-मुंडा व्यवस्था को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया है। सालखन मुर्मूके द्वारा सेंगेल मानकी-मुंडा की नियुक्ति जिला में किये जाने के कारण हकूकनामा के आधार पर विधिवत रुप से नियुक्त मानकी-मुंडाओं में आक्रोश है। इसमें दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति भी बन सकती है। इससे आम जन दिग्भ्रमित होंगे और समाज में आपसी दुश्मनी और रंजिश पैदा होगी। कोल्हान अधीक्षक ने कहा कि हकूमनामा, कोल्हान गजट, सीएनटी एक्ट समेत अन्य में मानकी-मुंडा व्यवस्था को पूरी मान्यता दी गई है। जबकि मानकी-मुंडा के मरने अथवा इस्तीफा देने पर उपायुक्त के आदेश पर कोल्हान अधीक्षक पूर्व मुंडा के नजदीकी वारिश को मुंडा के पद पर बहाल किया जाता है। यह पद वंशानुगत है। 

विधिवत नियुक्त मानकी एवं मुंडा के द्वारा भू-राजस्व की वसूली भी की जाती है। गांव की छोटी मोटी झगड़ों को विल्किंसन रुल के तहत सुनवाई भी करते हैं। इन मामले में जांच की जा रही है। इसमें दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध निश्चित रुप से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

saraikela

Jun 02 2023, 20:10

खूंटी पुलिस ने चार पीएलएफआई के सदस्यों को किया गिरफ्तार,इनके पास से हथियार के साथ कार बरामद

बुंडू : नक्सल विरोधी अभियान के दौरान खूंटी पुलिस ने चार पीएलएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमे एरिया कमांडर प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू गोप, नीतीश गोप, मिथिलेश गोप उर्फ मिथुन और बाहन गोप उर्फ नंद कुमार शामिल है।

इनके पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का एक पिस्टल,.315 बोर का एक देशी कट्टा, कुल 13 कारतूस, एक आल्टो कार, एक ऑटो सहित चार मोबाइल व नक्सली पर्चा और चंदा रसीद बरामद किया है। यह जानकारी एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

एसपी अमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर को लगभग दो माह पूर्व ही सुप्रीमो दिनेश गोप ने एरिया कमांडर की जिम्मेदारी सौंप कर क्षेत्र में आतंक फैलाने का निर्देश दिया था। सुप्रीमो के इस निर्देश पर ही अवैध बालू उठाव में लगी एक जेसीबी में आग लगाकर क्षेत्र में दहशत फैलाने का कोशिश किया था। हालांकि आगजनी की जिम्मेदारी सुप्रिमो को लेना था लेकिन तबतक सुप्रीमो एनआईए की गिरफ्त में आ चुका था।

एसपी ने बताया कि संगठन के इन सदस्यों से सुप्रीमो ने कहा था कि लगातार पुलिस की कार्रवाई से संगठन कमजोर हो रहा है और ऐसे में बड़ी घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में फिर से संगठन का दहशत और दबदबा कायम करना है।

सुप्रीमो के आदेश के अनुपालन में नक्सली लगे हुए थे लेकिन इससे पहले ही सभी गिरफ्तार हो गए।

जानकारी के अनुसार पीएलएफआई सुप्रीमो ने जब क्षेत्र का एरिया कमांडर की जिम्मेदारी दी उस वक्त प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू के पास हथियार नही था लेकिन उसे कामडारा का एरिया कमांडर कोरिया टोपनो ने एक पिस्टल के अलावा कई कट्टा और 30 कारतूस दिया। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से अवैध बालू उठाव कर रहा जेसीबी में आग लगा दिया और फरार हो गए। इस घटना में शामिल अन्य नक्सली सदस्यों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार किया था लेकिन एरिया कमांडर फरार हो गया था।

बताया जा रहा है कि बालू माफिया अवधेश यादव और चंदन जायसवाल उर्फ चंदू का जेसीबी को जलाया गया था। चंदू जायसवाल से प्रदीप गोप (भूमाफिया) का लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। प्रदीप गोप ने दिनेश गोप से संपर्क किया और प्रदीप ने ही प्रशांत को एरिया कमांडर बनाने का पैरवी किया उसके बाद सुप्रीमो ने प्रशांत को एरिया कमांडर की जिम्मेदारी दी थी।

saraikela

Jun 02 2023, 19:31

नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भाजयुमो कि बैठक आयोजित

सरायकेला : चौका मंडल में नवीन होटल के समीप शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल कमेटी द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी द्वारा आहूत महा जनसंपर्क अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिनोद राय उपस्थित थे।

मालूम हो कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को कर महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी निमित्त भाजपा युवा मोर्चा द्वारा चलाए जाने वाले आगामी 7 जून से 10 जून तक नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम को सफल करने की तैयारी और 18 जून को चौका मंडल में होने वाले लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। नव मतदाता सम्मेलन के प्रदेश संयोजक एवं लाभार्थी सम्मेलन के कार्यक्रम प्रभारी बिनोद राय ने कार्यक्रम की तैयारी का समीक्षा किया व आगामी तैयारी को लेकर चर्चा किया।

विनोद राय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान में मोदी जी के सफलतम 9 वर्ष में गरीब मजदूर महिला युवा के लिए लाए गए योजनाओं से ईचागढ़ विधान सभा में लाभर्थियों के साथ आगामी 18 जून को आवर्ती सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के हजारों लाभार्थी सम्मिलित होंगे। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोतीलाल कुम्हकार, आकाश महतो, शिवशंकर महतो, पतिराम मांझी, दुलाल गोराई, शबनम सिंह मुंडा, सत्यदेव प्रमाणिक, सचिनन्द महतो आदि उपस्थित थे।

saraikela

Jun 02 2023, 19:30

सराईकेला: दो साल पुराने विवाद का हुआ मन का मिलन पखवाड़ा के तहत निष्पादन

सरायकेला : मन का मिलन पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय में दो साल पुराने एक विवाद का निपटारा सुलह समझौता के आधार पर किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार के नेतृत्व में चांडिल में मन का मिलन पखवाड़ा चल रहा है। पखवाड़े के दौरान शुक्रवार को अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी न्यायाधीश सह विधिक सेवा समिति, चांडिल ने मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ग्यारह लाख पचास हजार की राशि को लेकर चल रहे एनआई एक्ट का वाद समझौता कर सुलह के आधार पर निष्पादित किया।

इस अवसर पर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी न्यायाधीश सह विधिक सेवा समिति चांडिल के सचिव अमित आकाश सिन्हा, वादी व प्रतिवादी के अलावा दोनों पक्ष के अधिवक्ता अनिल कुमार साहू और राजकुमार मौजूद थे।