जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय मे बालासोर मे हुए रेल दुर्घटना मे मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि

 जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय मे बालासोर मे हुए रेल दुर्घटना मे मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही घटना मे घायल हुए लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई.

इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं तमाम कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे. दरअसल जमशेदपुर मे बनने वाले फ्लाइ ओवर के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के खुशी मे मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वागत समारोह पूर्वघोषित कार्यक्रम था, लेकिन रेल हादसे के कारण इस स्वागत समारोह को स्थगित कर दिया गया और उसके स्थान पर शोक सभा का आयोजन किया गया.

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की रेल हादसे मे मारे गए तमाम लोगों के परिवार के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी ख़डी है, यहf घटना काफ़ी पीड़ा दायक है, उन्होंने कहा की रेल मंत्रालय घायलों की समुचित इलाज की वयवस्था करें और तमाम घायल जल्द स्वस्थ हो ऐसी कामना वो करते हैं.

जमशेदपुर:जिला भाजपा ने सांसद विधुत वरण महतो के नेतृत्व में जमशेदपुर में शुरू किया विकास तीर्थ यात्रा

जमशेदपुर: केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा विकास तीर्थ यात्रा की जा रही है, लगातार पुरे जून महीने मे यह यात्रा देश के प्रत्येक जिले मे चलाई जा रही है।

जमशेदपुर मे भी इस यात्रा की शुरुआत जमशेदपुर महिला विश्वविधालय से की गई.

भाजपा जिला कमिटी के साथ जिले के सांसद विधुत वरण महतो भी इस यात्रा में शामिल थे। सांसद विधुत वरण महतो ने कहा की इस विश्विद्यालय का निर्माण पिछले भाजपा सरकार मे तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने करवाया था, और इसमें के केंद्र सरकार का भी काफ़ी सहयोग मिला था।

केंद्र सरकार ने विगत नौ वर्षो मे महिलाओं को शिक्षित करने की दिशा मे कई पहल की है और ये विश्विद्यालय उसका उधाहरण है, उन्होने कहा की केंद्र सरकार ने विगत नौ वर्षो मे अंत्योदय तक पहूंचकर उनका उत्थान किया, चाहे घर घर बिजली पहँचाने की बात हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना हो, उज्ज्वला योजना हो या जन धन योजना, सभी क्षेत्रों मे केंद्र सरकार ने कार्य करते हुए चौतरफ़ा विकास किया है.

जमशेदपुर: चरमराई विधुत व्यवस्था के खिलाफ़ युवा कांग्रेस द्वारा विधुत प्रबंधक कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

जमशेदपुर के गैर कंपनी क्षेत्र मे चरमराई विधुत व्यवस्था के खिलाफ़ युवा कांग्रेस द्वारा विधुत विभाग महाप्रबंधक कार्यालय मे प्रदर्शन किया गया साथ ही अविलम्ब बेहतर विधुत आपूर्ति की मांग की गयी.

बता दें की जमशेदपुर शहर का तापमान लगातार 42 डिग्री से ऊपर है और लोग भीषण गर्मी से परेशान है ऊपर से चरमराई विधुत वयवस्था ने लोगों के रातों की नींद हराम कर दी है, इसके खिलाफ युवा कांग्रेस ने यह प्रदर्शन किया।

इन्होने कहा की गैर कंपनी क्षेत्र मे सरकारी विद्दूत की वयवस्था है और लोगों को 24 घंटो मे काफ़ी कम समय के लिए बिजली मिल रही है, साथ ही जर्जर पोल व बिजली के तारों के कारण कई इलाकों मे विद्दूत आपूर्ति नहीं हो रही है, ऐसे तमाम समस्याओं को दूर कर निर्वाद विद्दूत आपूर्ति की मांग इन्होने की है।

37 एनसीसी झारखंड बटालियन की ओर से को- ऑपरेटिव कॉलेज प्रांगण में कोल्हान स्तरीय सीएसीटीसी स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जमशेदपुर: 37 एनसीसी झारखंड बटालियन की ओर से को- ऑपरेटिव कॉलेज प्रांगण में कोल्हान स्तरीय सीएसीटीसी स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

इस शिविर में 600 कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं. इनमें 400 छात्र एवं 200 छात्रायें हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट कामडेंट गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि सीएसीटीसी रैंक- 1 स्तरीय कैरेट का इस साल का पहला प्रशिक्षण शिविर है.

इस दौरान कैडेट्स को ड्रिल, पीटी, फायरिंग इत्यादि का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही सोशल एक्टिविटी की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस शिविर का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है कि इस शिविर के जरिए कैडेट एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर सकेंगे .

उन्हें करीब से जान सकेंगे. इस दौरान अनुशासन का विशेष ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस शिविर के जरिए कैडेट्स एनसीसी को करीब से जान सकेंगे. उन्होंने सभी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की. यह शिविर 7 दिनों तक चलेगा.

जमशेदपुर: झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स टीम टाटानगर स्टेशन से स्टील एक्सप्रेस से विधि रावल के नेतृत्व में रवाना हुई. टीम में गुरुवार को टाटानगर से 25 एथलीट कोच में एसएम बारला व मैनेजर गीता सिंह रवाना हुईं.

बाकी सात एथलीट घाटशिला तथा चाकुलिया से टीम के साथ जुड़े. कुछ एथलीट शाम की बस से रवाना हुए. मालूम हो कि दो जून को संध्या पांच बजे 12वीं झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ होना है.

गुरुवार को टीम के सदस्यों को स्टेशन पर पहुंच कर पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रवींद्रनाथ मुर्मू, कोषाध्यक्ष राजकुमार बानरा, सहायक कोषाध्यक्ष सिद्दू किस्कू, कोच चैतन माझी तथा पंकज कुमार ने शुभकामनायें दी.

जमशेदपुर: झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स टीम टाटानगर स्टेशन से स्टील एक्सप्रेस से विधि रावल के नेतृत्व में रवाना हुई. टीम में गुरुवार को टाटानगर से 25 एथलीट कोच में एसएम बारला व मैनेजर गीता सिंह रवाना हुईं.

बाकी सात एथलीट घाटशिला तथा चाकुलिया से टीम के साथ जुड़े. कुछ एथलीट शाम की बस से रवाना हुए. मालूम हो कि दो जून को संध्या पांच बजे 12वीं झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ होना है.

गुरुवार को टीम के सदस्यों को स्टेशन पर पहुंच कर पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रवींद्रनाथ मुर्मू, कोषाध्यक्ष राजकुमार बानरा, सहायक कोषाध्यक्ष सिद्दू किस्कू, कोच चैतन माझी तथा पंकज कुमार ने शुभकामनायें दी.

जमशेदपुर में चालाया जा रहा है स्वछता अभियान,इस मुहिम से जुड़े जमशेदपुर मे स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर पप्पू सरदार भी


देश भर मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाये जा रहे आर.आर.आर मुहीम को बल देने हेतु जमशेदपुर मे स्वछता के ब्रांड एम्बेसडर पप्पू सरदार भी इस मुहिम मे जुड़ चुके है.

इनके द्वारा जमशेदपुर अक्षेस एवं जुस्को के सहयोग के साथ साकची बाजार मे जागरूकता अभियान चलाया गया.

बता दें इस मुहीम के तहत रीड्यूज, रियूज एवं रिसाईकल के फॉर्मूले को अपनाने की अपील की जा रही है, इसके तहत देश भर मे आर.आर.आर सेंटर्स खोले गए हैं, जमशेदपुर शहर भर मे 40 स्थानों पर ये सेंटर्स उपलब्ध है, घर मे इस्तेमाल नहीं होने लायक तमाम सामानो को लोग इन सेंटर मे जमा करवा सकते हैं, जिसमे पुराने किताब, कपड़े, खिलौने, खाली प्लास्टिक एवं कांच के डब्बे, ख़राब इलेक्ट्रोनिक गजेट्स समेत ऐसा कोई भी सामान जो लोग कूड़े मे डालना चाहते हो उन सामानो को इन सेंटर मे लोगों को जमा करवाना होगा, जिसमे इस्तेमाल होने वाले सामानो को जरुरतमंदो को उपलब्ध करवाया जायेगा और बाकि को रिसाईकल किया जायेगा. 

पप्पू सरदार ने इस मुहीम के विषय मे सभी को जागरूक किया साथ ही सभी से इस मुहीम मे जुड़कर मदद करने और स्वछता को अपनाने का सन्देश दिया.

टोंटो के तुम्बाहाका के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाये गये 04 (चार) आईईडी पुलिस ने किया बरामद


चाईबासा। प्रतिबंधित भाकपा (माओ० ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, काडे, अजय महतो, सागेन अगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है।

 उक्त आसूचना के आलोक में 11 जनवरी से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN. 157 BN, 174 BN. 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 27 मई से एक अभियान टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। 

अभियान के दौरान आज टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 04 (चार) आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर विनिष्ट किया गया। साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम छोटा कुईडा से मारादिरी जाने वाले रास्ते में भी 01 (एक) प्रेशर आईउडी लगाया गया था, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

बरामदगी:-

120 KG का 01 LED विस्फोटक ।

2.12 KG का 01 L.ED विस्फोटक ।

306 KG का 01 L.ED विस्फोटक ।

4 05-05 KG का 02 LE.D विस्फोटक ।

अभियान दल:-

1. चाईबासा पुलिस

2. झारखण्ड जगुआर

3. कोबरा 209 BN, 203 BN.

4. सी०आर० पी०एफ० 197 BN. 193 BN, 174 BN, 157 BN, 134 BN. 60BN, 26 BN 07 BN. 

5. बम निरोधक दस्ता सी0आर0पी0एफ0 60BN / झारखण्ड जगुआर

जल सहिया संघ द्वारा पूर्वी सिंहभूम में आज उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना और प्रदर्शन

झारखंड राज्य जल सहिया संघ, पूर्वी सिंहभूम द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना और प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जल सहिया संघ के लगभग 2000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। 

जल सहिया संघ, पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि पिछले 50 महीने से हम लोगों का भुगतान नहीं हुआ है। हम लोग को अगर मानदेय का भुगतान नहीं किया जाएगा तो हम खाएंगे क्या और अपने बच्चों को खिलाएंगे क्या?

 नीतू सिंह ने बताया कि हम लोगों की मांग है कि कार्यकाल के दौरान मृत्यु होने पर अनुकंपा का लाभ एवं 20 लाख रुपए का बीमा कराया जाए। सेवानिवृत्ति का की आयु 65 वर्ष की जाए और ₹1000 मासिक भुगतान किया जाए।

सांसद विद्युत वरण महतो दिल्ली में मिले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से

 स्वर्णरेखा परियोजना के मुराकाटी शाखा नहर के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने का किया अनुरोध

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर स्वर्णरेखा परियोजना अंतर्गत मुराकाटी शाखा नहर के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने का अनुरोध किया ।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने दिनांक 17/05/ 2023 को एक बैठक कर यह निर्णय लिया कि खरखई दायी नहर मुख्य नहर से निकलने वाले मुराकाटी शाखा नहर का निर्माण कार्य को बंद करने का निर्णय लिया है ।

उल्लेखनीय है कि गांजिया बराज के निर्माण पर ₹500 करोड़ खर्च हुआ है । जबकि खरखई मुख्य दायी नहर के निर्माण पर ₹600 करोड़ खर्च हो चुका है ।परंतु मुराकाटी नहर का निर्माण नहीं होने से 74 गांव के किसान सिंचाई सुविधा से वंचित है। सांसद ने कहा कि इस नहर पर पूर्वी सिंहभूम जिला के मुसाबनी, डुमरिया ,जादूगोड़ा ,पोटका सहित बड़े क्षेत्र के हजारों किसान सिंचाई की सुविधा से वंचित हो जाएंगे ।इस शाखा नहर का निर्माण कार्य को सुसुप्त अवस्था में रखना ना राज्यहित में है ना देशहित में है ।

सांसद ने कहा इस योजना की पूरी राशि केंद्र सरकार के द्वारा वित्त पोषित है साथ ही राज्य सरकार द्वारा केंद्र की स्वीकृति प्राप्त होने के बावजूद स्वीकृत योजना में परिवर्तन करना उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है साथ ही यह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।

 सांसद ने जल शक्ति मंत्री से कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिना विभागीय निविदा समिति द्वारा लिए गए निर्णय को रद्द कर इस योजना का कार्य तुरंत सुनिश्चित कराया जाए। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने बातों को गंभीरता पूर्वक सुना एवं कहा कि पूरी योजना को को फिर से पुनर्जीवित किया जाएगा एवं किसानों के हितों के साथ किसी प्रकार की समझौता नहीं की जाएगी । शेखावत ने यह भी कहा कि इस संबंध में वे पदाधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि राज्य सरकार के पदाधिकारियों को इस संबंध में समुचित कार्यवाही करने को कहें ताकि मुराकाटी नहर का निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हो सके ।