*जिला चिकित्सालय में मरीजों को मिलने लगा ऑनलाइन पर्ची*
भदोही।महाराजा चेतसिंह चिकित्सालय में अब मरीज ऑनलाइन पर्ची कटा सकेंगे। ऑनलाइन पर्ची के माध्यम से मरीजों का डाटा तुरंत अपलोड हो सकेगा। इसके अलावा वे भागदौड़ से भी बच सकेंगे। मरीज या उनके तीमारदार को मिलने वाली ऑनलाइन पर्ची पर बीमारी से संबंधित चिकित्सक का नाम के साथ ही वे कहां बैठते हैं, इसके बारे में लिखा रहेगा। जिला चिकित्सालय में हर रोज 100 से 150 मरीज ऑनलाइन पर्ची कटा रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में हर दिन 800 से 900 लोगों की ओपीडी होती है। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे के बीच चलने वाली ओपीडी में हर रोज मरीजों और उनके तीमारदारों को खुब भागदौड़ करना होता है, लेकिन अब उनको इस समस्या से कुछ राहत मिल सकेगी।
ऑनलाइन पर्ची से मरीजों की इस समस्या का समाधान हो सकेगा। विभाग की ओर से इसके लिए ऑफलाइन पर्ची काउंटर के बगल में ही नया काउंटर खोला गया है। ऑनलाइन पर्ची की सुविधा शुरू होने से मरीज भीड़ से बच सकेंगे, क्योंकि दो काउंटर होने से मरीजों को काफी सहूलियत मिल सकेगी। सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि पर्ची का रिकार्ड ऑनलाइन फीड रहता है। इसके बारे में लखनऊ में बैठे शासन के लोग भी देख सकते हैं। जल्द ही जिला चिकित्सालय में ऑनलाइन पर्ची के लिए दो काउंटर और बढ़ाया जाएगा।
Jun 03 2023, 13:26