Bhadohi

Jun 03 2023, 13:26

*ज्ञानपुर और गोपीगंज नगर में शामिल होंगे 108 गांव*

रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले की नगर पंचायत ज्ञानपुर और गोपीगंज नगर पालिका का वृहद सीमा विस्तार किया जाएगा। अब 58 की बजाए 108 राजस्व गांव को इसमें शामिल किया जाएगा। इसमें गोपीगंज में करीब 70 और ज्ञानपुर में 38 गांव शामिल होंगे। जंगीगंज से लालानगर तक गोपीगंज पालिका का क्षेत्र होगा। जबकि घरांव से कावल तक ज्ञानपुर का दायरा बढ़ जाएगा। प्रशासन न‌‌ए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। जिले में दो नगर पालिका गोपीगंज और भदोही जबकि ज्ञानपुर, खमरिया, घोसिया,न‌ई बाजार, सुरियावां नगर पंचायत है।

दो साल पूर्व भदोही नगर पालिका का सीमा विस्तार कर 28 गांव को शामिल किया गया था। नगर पालिका गोपीगंज और ज्ञानपुर नगर पंचायत का दायरा बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। विस्तार में गोपीगंज का दायरा जंगीगंज से लालानगर तक फैल जाएगा।

जबकि करीब 30 गांव बढ़ाने से ज्ञानपुर भी सबसे बड़ी नगर पंचायत हो जाएगी। गोपीगंज और ज्ञानपुर में वार्डों की संख्या में भी इजाफा होगा। नगरीय क्षेत्र में शामिल होने से गांव में पेजयल, पानी निकासी सहित कई सुविधाएं बढ़ जाएगी। जे‌ई विनियमित क्षेत्र उमेश कुमार ने बताया कि न‌ए प्रस्ताव में ज्ञानपुर और गोपीगंज में 108 गांव शामिल हैं। पूर्व में 58 गांव थे जबकि 50 के शामिल होने से यह संख्या 108 हो गई है।

प्रस्तावित 50 न‌ए गांव के नाम

पर्वतपुर,चक दफ्तर बंद, माधोपुर, लालानगर,कोइलरा, अलम‌ऊ ,जुड़‌‌ऊपुर , कोइलरा, अलम‌ऊ, जुड़‌‌ऊपुर,अमवामाफी, सुमेरीपट्टी, उग्रसेनपुर, विशेषपुर, रैपुरी, पुरेशंभू , रामपुर,पूरोरामगुलाम,पूरेरघुनाथ, अमिलौर, बैरजा गोपीगंज, पूरेझम्मन,पूरेदल्लु,चकविजयी, चकहरदंन, जगदीशपुर, छतमी, जगनंदनपट्टी, किशुनदेवपुर,सराय जगदीश, महुआरी, कुलमनपुर, बिहसपुर, विट्ठलपुर, कंठपट्टी, आराजी, आदि शामिल हैं।

Bhadohi

Jun 03 2023, 13:24

*जिला चिकित्सालय में मरीजों को मिलने लगा ऑनलाइन पर्ची*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।महाराजा चेतसिंह चिकित्सालय में अब मरीज ऑनलाइन पर्ची कटा सकेंगे। ऑनलाइन पर्ची के माध्यम से मरीजों का डाटा तुरंत अपलोड हो सकेगा। इसके अलावा वे भागदौड़ से भी बच सकेंगे। मरीज या उनके तीमारदार को मिलने वाली ऑनलाइन पर्ची पर बीमारी से संबंधित चिकित्सक का नाम के साथ ही वे कहां बैठते हैं, इसके बारे में लिखा रहेगा। जिला चिकित्सालय में हर रोज 100 से 150 मरीज ऑनलाइन पर्ची कटा रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में हर दिन 800 से 900 लोगों की ओपीडी होती है। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे के बीच चलने वाली ओपीडी में हर रोज मरीजों और उनके तीमारदारों को खुब भागदौड़ करना होता है, लेकिन अब उनको इस समस्या से कुछ राहत मिल सकेगी।

ऑनलाइन पर्ची से मरीजों की इस समस्या का समाधान हो सकेगा। विभाग की ओर से इसके लिए ऑफलाइन पर्ची काउंटर के बगल में ही नया काउंटर खोला गया है। ऑनलाइन पर्ची की सुविधा शुरू होने से मरीज भीड़ से बच सकेंगे, क्योंकि दो काउंटर होने से मरीजों को काफी सहूलियत मिल सकेगी। सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि पर्ची का रिकार्ड ऑनलाइन फीड रहता है। इसके बारे में लखनऊ में बैठे शासन के लोग भी देख सकते हैं। जल्द ही जिला चिकित्सालय में ऑनलाइन पर्ची के लिए दो काउंटर और बढ़ाया जाएगा।

Bhadohi

Jun 03 2023, 13:22

*15 जून तक इंसुलेटेड पावर हाउस में चार्ज होगा चौथा ट्रांसफार्मर*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही औराई के भगवानपुर - कनहेरी में तीन वर्ष से लगभग 151 करोड़ की लागत वाले 220 केवी पावर हाउस का निर्माण अंतिम चरण में है। यह पावर हाउस कम परिक्षेत्र वाले स्थान में पूरी तरह से आटोमेटिक और इंसुलेटेड है। इसके निर्माता का मुख्य उद्देश्य जिले को प्रयागराज,सोनांचल, जौनपुर, वाराणसी ट्रांसमिशन से मिल रहे हाई-वोल्टेज बिजली की लीड कम करने औसत विषम परिस्थिति में अनवरत विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना है।

मुख्य कार्यदायी संस्था और अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन खंड चतुर्थ - वाराणसी चंद्रशेखर ने बताया कि निर्माणाधीन इंसुलेटेड पावर हाउस में 40 एमबीए के तीन हजार चार्ज हो चुके हैं। चौथा ट्रांसफार्मर जून के प्रथम सप्ताह में मिलने पर 15 जून तक चार्ज कर लिया जाएगा।

Bhadohi

Jun 03 2023, 12:34

*ईओडब्ल्यू से फर्जी बैंक मामले की जांच की सिफारिश*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- फर्जी बैंक मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने ईओडब्ल्यू की वाराणसी शाखा से जांच की सिफारिश की है। इसके अलावा मामले की स्थानीय स्तर पर जांच के लिए जिन - जिन जिलों में फर्जी बैंक की शाखाएं हैं, वहां के पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिखा है। जिले की साइबर सेब, क्राइम ब्रांच और ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने बीते 20 म‌ई को बीए‌स‌एमजे ( भारतीय सेवा मानव जीवन) के नाम से चलने वाले फर्जी बैंक का खुलासा किया था।

मामले की जांच में पता चला कि इस बैंक की कुल आठ जिलों में 38 शाखाएं चलती है। जिसका सलाना टर्नओवर 17 करोड़ के आसपास है। पुलिस अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल टीम से इसकी जांच की सिफारिश की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि फर्जी बैंक का मामला क‌ई जिलों से जुड़ा हुआ है और बड़े स्तर पर जालसाजी की गई है। ऐसे में इसकी जांच के लिए ईओडब्ल्यू से सिफारिश की गई है। इसके साथ ही सभी जिले के एमपी को पत्रकर लिखकर स्थानीय स्तर से जांच - पड़ताल किए जाने की अपील की गई है।

इन जिलों में फर्जी बैंक की शाखाएं

भारतीय सेवा मानव जीवन बैंक की शाखाएं यूपी के आठ जिलों में फैली हुई है। जिसमें सोनभद्र में सबसे अधिक 12, जौनपुर में नौ, वाराणसी में पांच, भदोही में चार, मिर्जापुर और गाजीपुर में तीन - तीन तथा आजमगढ़ और देवरिया में एक - एक शाखाएं है। पुलिस अधीक्षक ने इस सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर स्थानीय स्तर से जांच - पड़ताल में अपील की है।

Bhadohi

Jun 03 2023, 11:37

*बिहार - उत्तर प्रदेश का इंतजार और बढ़ा सकता है मानसून*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भारत के दक्षिणी द्वार पर मानसून का इंतजार अब खत्म होने वाला है। केरल में चार से सात जून के दौरान यह कभी भी दस्तक दे सकता है, लेकिन आगे बढ़ने के रास्ते में व्यवधान से इंकार नहीं किया जा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का अध्ययन बता रहा है कि अरब सागर में चक्रवात के आसार बन रहे हैं जिसके चपेट में मानसून आ सकता है और बदली हुई परिस्थिति में बिहार - उत्तर प्रदेश में इसके आने में सात से आठ दिन की देर हो सकती है।

सामान्य तौर मानसून बंगाल में प्रवेश की तिथि आठ जून है। बिहार में दस जून और अगले चार-पांच दिनों में उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाता है। मानसून जब केरल के तटीय भाग में प्रवेश के बाद अन्य राज्यों की ओर बढ़ रहा होगा। लगभग उसी दौरान अरब सागर में चक्रवात की स्थिति बन रही होगी। पांच से छह सून के बीच चक्रवात के बनने एवं आगे बढ़ने की आंशका व्यस्त की गई है, जो मानसून की दशा - दिशा को स्पष्ट तौर पर प्रभावित करेगा।

मौसम पर काम करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के प्रवक्ता महेश पलावत का मानना है कि अरब सागर में बनने वाले चक्रवात की दिशा आमतौर पर ओमान की तरफ होती है, लेकिन भारत भी इसके अछूता नहीं रह पाता है। इस चक्रवात के चलते भारतीय महाद्वीप की नमी युक्त हवाऐं रुक जाती है, जिससे मानसून में व्यवधान आता है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून को 22 से 26 म‌ई तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह को पार कर बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ जाना चाहिए था, किंतु उस स्थिति में 31 म‌ई को पहुंचा है।

Bhadohi

Jun 02 2023, 19:30

*नाबालिग बच्ची की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या पर कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धांजलि सभा की आयोजन*


भदोही।दिल्ली में नाबालिक बच्ची की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या के मुद्दे को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के अध्यक्ष डा राजेंद्र कुमार दुबे के नेतृत्व विभुति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर स्थित शहीद स्मारक पर दिल्ली के बेटी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार राजन व सुरेश उपाध्याय ने कहा कि दिन दहाडे बीच चौराहे देश की राजधानी में एक बेटी की हत्या हो जाती है।कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से प्रश्नचिंह खड़ा करता है। हम बिटिया की आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं एवं भारत सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति ना हो।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मृत्युन्जय पांडेय व युवा जिला अध्यक्ष नाजिम अली नेभाजपा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि अपराधियों की कोई जाति व धर्म नहीं होता है।अपराधी पर कड़ी कार्रवाई करें।समाज को जाति धर्म के नाम पर बांटना बन्द कर अपनी नाकामियों को स्वीकार कर दिल्ली की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करें ताकि दिल्ली सभी के लिए सुरक्षित हो।इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेश उपाध्याय,मृत्युन्जय पांडेय,नाजिम अली, मनोज जायसवाल,महेश मिश्रा,हरीशचंद्र दूबे,चिन्टू शुक्ला,सचिन मिश्र,रवि यादव,राजेन्द्र मौर्या,नितिन सिंह,इलियास हाशमी ,राजन हाशमी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Bhadohi

Jun 02 2023, 14:47

*रेकी कर महिलाओं से गहनों की साफ-सफाई करने के बहाने छलपूर्वक जेवरात चोरी वाले गिरोह का पर्दाफाश*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के गहनों की साफ सफाई करने के बहाने जेवरात चोरी व ठगी करते थे। पुलिस ने 5 लाख की कीमत के जेवरात के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर गहनों की सफाई के बहाने शातिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

क्राइम ब्रांच और गोपीगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बिहार के रहने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनकी निशानदेही पर 5 लाख की कीम के जेवरात बरामद किए गए हैं बताया जाता है कि यह चोर वाराणसी में किराए पर कमरा लेकर रहते थे और आसपास के जनपदों में ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर गहनों की सफाई के बहाने चोरी का काम करते थे।

Bhadohi

Jun 02 2023, 13:46

*जामा मस्जिद गली में बह रहा गंदा पानी*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। वार्ड 25 जामा मस्जिद की गली में गंदा पानी बहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शुक्रवार को लोगों ने नगर पालिका में इसकी शिकायत दर्ज कराई। गोपीगंज के वार्ड नंबर 25 जामा मस्जिद गली से हर दिन सैकड़ों लोगों का आना - जाना लगा रहता है। गली से सटे ही पुलिस चौकी में बने बाथरूम का पाइप टूट गया है।

जिससे पिछले कई दिनों से गली में बाथरुम का गंदा पानी बढ़ रहा है। वार्ड सभासद नसीब बानो ने इससे छुटकारा दिलाने के लिए सीमेंट बालू के माध्यम से दीवार के पीछे की ओर प्लास्टर करवा दिया। इसके बाद भी बाथरूम का पानी रिस कर गली में लबे रोड पर बह रहा है।

Bhadohi

Jun 02 2023, 13:28

*बिना पंजीकरण चल रहे आठ अस्पतालों पर केस*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बिना पंजीकरण अस्पताल का संचालन करने वाले आठ संचालकों पर विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। विभाग ने आठ संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिले में बिना पंजीकरण अस्पतालों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम सख्ती के बाद भी बड़ी संख्या में बिना पंजीकरण अवैध रुप से अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।

मामला मंडलायुक्त के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इस मामले में अपर निदेशक स्वास्थ्य को जांच करवाने का निर्देश दिया। अपर निदेशक स्वास्थ्य ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से भदोही के चौरी, मानिकपुर, गोपीगंज के संसापुर,नथ‌ईपुर बैदा बाजार, बंगाली बाजार के साथ औराई के त्रिलोकपुर नेहरा और कोइरौना क्षेत्र के कटरा बाजार में संचालित अवैध रूप से चल रहे हाॅस्पिटल संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार के अनुसार शिकायत के बाद हुई जांच के आधार पर सभी अवैध हाॅस्पिटल के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Bhadohi

Jun 02 2023, 13:27

*नहीं हो सका ट्रामा सेंटर का संचालन*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद का इकलौता हाईवे के बगल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर अब केवल शोपीस बनकर रह गया है। विभागीय अधिकारियों के बार-बार आश्वासन देने के बाद भी ट्रामा सेंटर का संचालन शुरु नहीं हो सका है। स्वास्थ विभाग की ओर से 31 मई तक ट्रामा सेंटर शुरु करने की योजना थी, लेकिन अब तक उसका संचालन नहीं हो सका है।

वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को त्वरित उपचार के लिए औराई ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई के परिसर में बने ट्रामा सेंटर जनपद और क्षेत्र के लोगों के लिए एक आशा की किरण जगी थी, लेकिन निर्माण होने के बाद से यह केवल शोपीस बनकर रह गया है। पिछले तीन वर्ष से बनकर तैयार ट्रामा सेंटर को कोविड काल में एन-1 हॉस्पिटल बनाया गया था।

विभाग लगातार इसके संचालित किए जाने की बात कह रहा है, लेकिन अब तक इसको लेकर कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है। इसके कारण ट्रामा सेंटर के चारों ओर जंगली घास उसकी शोभा बढ़ा रही हैं। अब एक बार फिर से इसके संचालन की तारीख बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. एस के चक ने बताया कि चिकित्सकों के तैनाती की प्रक्रिया शुरु है। लैब के लिए उपकरण मंगाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि 15 जून से पहले ट्रामा सेंटर का संचालन कर दिया जाएगा।