*ईओडब्ल्यू से फर्जी बैंक मामले की जांच की सिफारिश*
भदोही- फर्जी बैंक मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने ईओडब्ल्यू की वाराणसी शाखा से जांच की सिफारिश की है। इसके अलावा मामले की स्थानीय स्तर पर जांच के लिए जिन - जिन जिलों में फर्जी बैंक की शाखाएं हैं, वहां के पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिखा है। जिले की साइबर सेब, क्राइम ब्रांच और ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने बीते 20 मई को बीएसएमजे ( भारतीय सेवा मानव जीवन) के नाम से चलने वाले फर्जी बैंक का खुलासा किया था।
मामले की जांच में पता चला कि इस बैंक की कुल आठ जिलों में 38 शाखाएं चलती है। जिसका सलाना टर्नओवर 17 करोड़ के आसपास है। पुलिस अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल टीम से इसकी जांच की सिफारिश की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि फर्जी बैंक का मामला कई जिलों से जुड़ा हुआ है और बड़े स्तर पर जालसाजी की गई है। ऐसे में इसकी जांच के लिए ईओडब्ल्यू से सिफारिश की गई है। इसके साथ ही सभी जिले के एमपी को पत्रकर लिखकर स्थानीय स्तर से जांच - पड़ताल किए जाने की अपील की गई है।
इन जिलों में फर्जी बैंक की शाखाएं
भारतीय सेवा मानव जीवन बैंक की शाखाएं यूपी के आठ जिलों में फैली हुई है। जिसमें सोनभद्र में सबसे अधिक 12, जौनपुर में नौ, वाराणसी में पांच, भदोही में चार, मिर्जापुर और गाजीपुर में तीन - तीन तथा आजमगढ़ और देवरिया में एक - एक शाखाएं है। पुलिस अधीक्षक ने इस सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर स्थानीय स्तर से जांच - पड़ताल में अपील की है।
Jun 03 2023, 13:22