पूर्व मंत्री स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो 76 वीं जयंती पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
बेतिया : सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव ,डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ अमित कुमार लोहिया एवं डॉ शाहनवाज़ अली ने संयुक्त रूप से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व सांसद, स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो की 76वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 2 जून 1947 को स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो का जन्म हुआ था ।
इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह ब्रांड एंबेस्डर स्वच्छ भारत मिशन डॉ. एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वर्गीय बैधनाथ प्रसाद महतो की 76 वीं जयंती पर विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जा रहा है।
इसके लिए सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कोर कमेटी का गठन किया जा रहा है।उनका सारा जीवन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कस्तूरबा गाँधी के आदर्शों एवं मूल्यों से प्रभावित रहा। उनकी दिली इच्छा थी कि बेतिया, पश्चिम चंपारण में एक विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण सरकार द्वारा किया जाए
इसके लिए सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के डा0 एजाज अहमद के नेतृत्व में कई बार शिष्टमंडल माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार के अधिकारियों के समक्ष मिलकर बात रखी थी।
स्मरण रहे कि विगत कई वर्षों से सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर ,बेतिया ,पश्चिम चंपारण में विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय बनाने के लिए सरकार से एक दशक से अधिक समय से मांग करती रही है!
इस अवसर पर, डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल ,डॉ अमित कुमार लोहिया, डॉ0 शाहनवाज अली एवं एजाज़ अहमद ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बेतिया ,पश्चिम चंपारण में विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण कराया जाए, जिसका का सपना बरसों पहले ,पूर्व मंत्री व संसद स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने देखा था यही होगी सरकार द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि।
Jun 02 2023, 15:45