*नहीं हो सका ट्रामा सेंटर का संचालन*
भदोही। जनपद का इकलौता हाईवे के बगल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर अब केवल शोपीस बनकर रह गया है। विभागीय अधिकारियों के बार-बार आश्वासन देने के बाद भी ट्रामा सेंटर का संचालन शुरु नहीं हो सका है। स्वास्थ विभाग की ओर से 31 मई तक ट्रामा सेंटर शुरु करने की योजना थी, लेकिन अब तक उसका संचालन नहीं हो सका है।
वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को त्वरित उपचार के लिए औराई ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई के परिसर में बने ट्रामा सेंटर जनपद और क्षेत्र के लोगों के लिए एक आशा की किरण जगी थी, लेकिन निर्माण होने के बाद से यह केवल शोपीस बनकर रह गया है। पिछले तीन वर्ष से बनकर तैयार ट्रामा सेंटर को कोविड काल में एन-1 हॉस्पिटल बनाया गया था।
विभाग लगातार इसके संचालित किए जाने की बात कह रहा है, लेकिन अब तक इसको लेकर कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है। इसके कारण ट्रामा सेंटर के चारों ओर जंगली घास उसकी शोभा बढ़ा रही हैं। अब एक बार फिर से इसके संचालन की तारीख बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. एस के चक ने बताया कि चिकित्सकों के तैनाती की प्रक्रिया शुरु है। लैब के लिए उपकरण मंगाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि 15 जून से पहले ट्रामा सेंटर का संचालन कर दिया जाएगा।
Jun 02 2023, 13:28