Bhadohi

Jun 02 2023, 13:26

*लापरवाही में 300 मॉडल गांव की नहीं बनी कार्ययोजना*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।स्वच्छ भारत मिशन के फेज-2 में साल 2023 में चयनित 300 मॉडल गांव की कार्ययोजना लापरवाही के कारण लटक गई है। जिससे विकास से जुड़े कार्यों के लिए बजट नहीं भेजा गया। इसको लेकर डीपीआरओ ने प्रधान और सचिव के खिलाफ नाराजगी जताई। तीन दिनों में हर हाल में कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

जिले की 546 ग्राम पंचायतों में पहले चरण में एकल शौचालय और सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है, लेकिन कूड़े का निस्तारण नहीं होने से गंदगी फैली रहती है। जिसे ठीक करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के फेज-2 में पहले 14 ग्राम पंचायत, उसके बाद गंगा से सटे 47 और अप्रैल में 300 गांव का चयन किया गया। जिसे मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण, ठोस कूड़ा प्रबंधन, वर्मी कंपोस्ट पिट निर्माण सहित नगरों के तहत पर अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। करीब एक महीने पूर्व सचिव और ग्राम प्रधान से कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, लेकिन अब तक कुछ गांव को छोड़कर अन्य ने ऐसा नहीं किया।

जिससे संबंधित गांव को बजट भी नहीं भेजा गया। शासन की प्राथमिकता में शामिल होने के बाद भी लापरवाह सचिव और प्रधान को डीपीआरओ ने चेतावनी दिया। कहा कि तीन दिन में कार्ययोजना न आने पर वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि अगस्त 2023 तक सभी मॉडल गांव का कार्य पूर्ण करना है। पूर्व के चयनित 14 और 47 ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है, लेकिन 300 अन्य गांव में कुछेक को छोड़कर किसी ने कार्ययोजना नहीं दी।

जिससे संबंधित गांव में विकास कार्य शुरू नहीं हो सका।ज्ञानपुर। इन गांवों को कूड़ा, गंदगी, जलजमाव व अन्य समस्याओं से मुक्त रखा जाएगा। सड़क, पानी निकासी को नाली व सफाई के साथ ठोस व गीले कचरे का प्रबंधन कर गांव को स्वच्छ बनाया जाएगा। पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। हैंडंपपों के पास सोख्ता पिट का निर्माण कराया जाएगा। साफ-सफाई के बाद निकलने वाले ठोस व गीले कचरे के निस्तारण के लिए गांव में कूड़ा प्रबंधन केंद्र का निर्माण होगा।

Bhadohi

Jun 02 2023, 13:24

*लोगों तक मदद पहुंचाने में जोन में अव्वल रही पीआरवी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में उत्तर प्रदेश 112 का रिस्पांस टाइम लगातार बेहतर होता जा रहा। प्राप्त सूचनाओं का तत्कालीन स्तारण व लोगों तक पहुंचने के मामले में जिले की डायल 112 लगातार 15 वें महीने म‌ई में भी जोन स्तर पर पहले स्थान पर रही। वहीं प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त हुआ। रिस्पांस टाइम बेहतर करते हुए सिर्फ आठ मिनट तीन सेकेंड में लोगों तक सहायता पहुंचा रही है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार लगातार डायल 112 टीम को लोगों तक पहुंचकर लोगों की मदद करने का निर्देश दिया गया है। एसपी के निर्देश के बाद डायल 112 टीम लगातार बेहतर प्रयास करने में जुटी हुई है। म‌ई महीने में डायल 112 की टीम ने रिस्पांस टाइम में सुधार किया और लगातार 15 वें महीने जोन में अव्वल रही। इसके साथ ही प्रदेश में जिले को नौवां स्थान प्राप्त हुआ है।‌ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि लोगों तक त्वरित सहायता पहुंचना पुलिस का कर्तव्य है। इसके लिए डायल 112 टीम लगातार कार्य कर रही है। हमारा प्रयास है इसमें और सुधार हो।

Bhadohi

Jun 01 2023, 16:53

*अवैध अस्पताल संचालन के खिलाफ मुकदमा दर्ज*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। औराई थाना क्षेत्र में त्रिलोकपुर नहर के पास अवैध ढंग से संचालित हो रहे एक अस्पताल संचालन के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के बाद अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि आईजीएमस पर हुई शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच कराकर संचालक को हिदायत दी गई थी। बावजूद इसके अवैध ढंग से अस्पताल संचालन पर रोक नहीं लग सका। प्रभारी अधीक्षक औराई डॉ प्रगति रंजीत सरकार के खिलाफ 15(3) इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट अंतर्गत मुकदमा करा दिया गया है।

Bhadohi

Jun 01 2023, 16:52

*युवती को व्हाट्सऐप पर अश्लील वीडियो भेज कर ब्लैकमेल करने वाली आरोपी गिरफ्तार*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पुलिस ने एक ऐसे पति को गिरफ्तार किया है जो अपनी पत्नी को अश्लील वीडियो मैसेज भेज कर ब्लैकमेल कर रहा था युवक के द्वारा अपनी पत्नी से पैसे की तक डिमांड मैसेज भेज कर की जा रही थी। पत्नी को परेशान करने की नियत से उसने पत्नी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अकाउंट भी बनाए थे पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान एक युवती ने शिकायत की थी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो उसे भेजे जा रहे हो पैसे की मांग की जा रही है ।

जब पुलिस ने गहराई से जांच पड़ताल की तो पता लगा कि शिकायत करने वाली युवती की पति के द्वारा ही उसको परेशान करने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा था। 1 वर्ष पूर्व दोनों युवक युवती की शादी हुई थी लेकिन 6 महीने बाद ही दोनों में विवाद हो गया और दोनों अलग-अलग रहने लगे । युवक को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से सम्बंध है ।

अपनी पत्नी की शिकायत के बाद युवक ने अपनी पत्नी को फसाने के लिए उसके मोबाइल नंबर से दूसरे मोबाइल पर व्हाट्सएप इंस्टॉल कर स्वयं के नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा जिसमें 4 लाख रुपये से मांग की गई युवक ने पत्नी को फसाने के उद्देश्य से हुए मैसेज पुलिस को दिखाएं लेकिन जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो पाया कि युवक ने ही अपनी पत्नी को फसाने के लिए उसके मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप इंस्टॉल कर यह मैसेज भेजे थे फिलहाल पुलिस में आनंद मोदनवाल नाम के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Bhadohi

Jun 01 2023, 16:49

*चुभ रही किरणें,लू के थपेड़ो से झुलस रहा तन*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।पश्चिमी विक्षोभ के कारण सप्ताह भर पूर्व बारिश के बाद एक बार फिर मौसम के तेवर तल्ख हो ग‌ए है। सुबह आठ बजे के बाद से ही सूरज की चुभती किरणें तन को झुलसाने लगी, जबकि दोपहर लू के थपेड़ो से लोग परेशान हैं। आलम यह है कि दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा जा रहा है।

मार्च और अप्रैल में बेमौसम बारिश से तापमान सामान्य से भी कम रहा, लेकिन म‌ई के शुरुआत में गर्मी का सितम बढ़ा। दूसरे पखवारे में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश एवं बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट हुई, लेकिन एक बार फिर मौसम का तेवर तल्ख होने लगा है। सुबह आठ बजे से ही तल्ख एवं असहनीय धूप से घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा। दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के बीच दोपहिया वाहन पर या पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। गर्म हवाएं और तेज धूप के कारण शरीर आग की भट्ठी की तरह तपने लगी रात और दिन में चलने वाले पंखे और कूलर भी बेअसर हो जा रहे है बृहस्पतिवार को दोपहर में बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

दिनभर चलने वाली गर्मी हवाओं से बचने के लिए लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर सफर करते दिखे। मौसम विभाग ने बताया इस सप्ताह में दो डिग्री तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया है। मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि जून के महीने में गर्मी बढ़ेगी।

Bhadohi

Jun 01 2023, 15:07

*दस दिनों तक अटकने के बाद फिर रास्ते पर मानसून, केरल के तटीय इलाकों में यह जल्द दे सकता है दस्तक*


नितेश श्रीवास्तव

गर्मी से निजात व खेती के लिए मानसून का इंतजार कर रहे आम लोगों और किसानों के लिए अच्छी खबर है। लगभग 10 दिनों तक अटकने के बाद मानसून फिर अपने रास्ते पर आ गया है। केरल के तटीय इलाकों में यह जल्द दस्तक दे सकता है।

भारतीय मौसम विभाग ने मानसून के केरल में प्रवेश की तिथि चार जून घोषित कर रखी है, लेकिन परिस्थितियां बता रही है कि यह तिथि दो - तीन दिन और आगे खिसक सकती है। मौसम विभाग की कोलकाता शाखा के निदेशक एवं मौसम विज्ञानी एके सेन के मुताबिक मानसून के बंगाल, बिहार, और उत्तर प्रदेश में पहुंचने की सही तिथि का आकलन तभी किया जा सकता है जब वह केरल के तटीय इलाकों में प्रवेश कर जाएगा। सामान्य तौर पर मानसून के बंगाल पहुंचने की तिथि आठ जून है। बिहार में 10 जून तक और अगले चार - पांच दिनों में उत्तर प्रदेश में पहुंच जाता है।

किंतु केरल में देर से दस्तक देने के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मानसून का प्रवेश इस बार थोड़ा विलंब से हो सकता है। भारतीय मौसम पर करीब से नजर रखने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने केरल में मानसून के प्रदेश की तिथि सात जून तक घोषित कर रखी है।

एजेंसी के प्रवक्ता महेश पलावत का मानना है कि छह या सात जून को मानसून केरल में कभी भी दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने अपने पहले के अनुमान में मानसून के केरल पहुंचने की तिथि एक जून को बताई थी। बाद में संशोधित करके इसे चार जून किया गया। इस अनुमान का आधार था कि 19-20 म‌ई को तन मानसून अंडमान निकोबार द्वीप समूह के आसपास के हिस्सों में सक्रिय हो गया था, लेकिन स्थितियां अनुकूल नहीं होने के चलते मानसून की गति धीमी पड़ गई और अगले 10 दिनों तक आगे नहीं बढ़ पाया।

किंतु मानसून ने आगे बढ़ते हुए अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के पूरे क्षेत्र को घेर लिया।

Bhadohi

Jun 01 2023, 15:06

*छेड़खानी के आरोपी को एक साल की सजा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।अपर सत्र न्यायाधीश मधु डोगरा की अदालत ने छेड़खानी के आरोपी को एक साल का कारावास एवं दो हजार अर्थदंड की सजा सुनाई।

अभियोजन के मुताबिक गोपीगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने तहरीर में आरोप लगाया था कि सात सिंतबर 2018 को शाम सात बजे उसकी नाबालिग बेटी शौच करने गई थी। जहां बैरीबीसा निवासी श्यामसुंदर ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की।

पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी के यहां प्रार्थना पत्र देने पर सुनवाई न होने पर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी श्यामसुंदर के खिलाफ छेड़खानी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया।

विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपपत्र न्यायालय में भेजा। जहां दोनों पक्षों के तर्क और बहस सुनने के बाद न्यायाधीश मधु डोंगरा की अदालत ने दोषी श्यामसुंदर को एक साल कारावास की सजा सुनाई। वादी की ओर से पैरवी डॉ. अश्वनी कुमार मिश्र ने की।

Bhadohi

Jun 01 2023, 14:30

*देश से माफी मांगे राहुल गांधी: एसपी सिंह बघेल*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भदोही पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया वही इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि हमें उनके प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है मोदी जी वैश्विक स्तर के नेता है उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जिस तरह से कवायद चल रही है उसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल भदोही पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता में सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी दी। राहुल गांधी के ताजा बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में मुसलमानों की जो स्थिति है वह ठीक वैसे ही है जैसे 80 के दशक में यूपी में दलितों की थी इस बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए उन्होंने 60 साल राज किया है मुस्लिम और दलित उनका वोट बैंक था। उन्हीं के जमाने में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट भी आई थी ऐसे में कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए ।

Bhadohi

Jun 01 2023, 13:56

*15 करोड़ से लगेंगे 63 एमवीए के तीन ट्रांसफार्मर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।विद्युत विभाग एन -1 योजना से उपकेंद्रों में लगे एमवीए ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएंगी। उपकेंद्र गिराई - गोपीगंज चौरी और औराई में अब 63 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इससे पहले इन उपकेंद्रों पर 20 से 40 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए गए थे। विभाग ट्रांसफार्मरों को लगाने और वितरण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 15 करोड़ रुपए खर्च करेगा। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि होते ही ओवरलोडिंग, कटौती की समस्या से निजात मिलेगी और बिजली व्यवस्था में सुधार आएगा। जिले में वितरण खंड प्रथम फत्तुपूर - भदोही, द्वितीय गिराई - गोपीगंज से संबद्ध 29 उपकेंद्रों और सवा सौ फीडर संचालित होते हैं।

इससे लगभग सवा दो लाख उपभोक्ताओं तक विद्युत आपूर्ति होती है। इसमें 70 फीसदी उपभोक्ता ग्रामीण घरेलू और 30 फीसदी कामर्शियल है। विभाग के अनुसार कामर्शियल उपभोक्ताओं से विभाग को अच्छा राजस्व प्राप्त होता है। वहीं ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं पर लगभग 10 करोड़ का बकाया चला आ रहा है। जिसके लिए वितरण खंड में कार्यरत अधिकारी - कर्मचारी हर रोज अभियान चला रहे हैं। दोनों विवरण खंड में ट्रांसमिशन का हाईवोल्टेज बिजली एमवीए ट्रांसफार्मरों तक पहुंचाती है। इसके बाद उपकेंद्रवार आपूर्ति की जाती है। कम क्षमता का होने के कारण ट्रिपिंग, ओवरलोडिंग कटौती जैसी समस्याएं आती है।

ऐसे में अब तीन उपकेंद्रों के ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन खंड - चतुर्थ वाराणसी चंद्रशेखर ने बताया कि सभी उपकेंद्रों में ट्रांसफार्मरों से जुड़ती है। जिनकी क्षमता कम होने से ओवरलोड समेत अन्य तकनीकी खामियां सामने आती रहती है। प्रथमा चरम में गिराई - गोपीगंज चौरी ,औराई उपकेंद्रों में 15 करोड़ की लागत से 63 एमवीए ट्रांसफार्मरों लगाए जाएंगे। दो माह के भीतर ट्रांसफार्मर लगाए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी जिससे लोगों को राहत मिल सके।

Bhadohi

May 31 2023, 17:29

*भारतीय वैज्ञानिक ने खोजा एलियन ग्रह*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भारतीय वैज्ञानिक प्रोफेसर अभिजीत चक्रवर्ती ने सौरमंडल के बाहर बृहस्पति से 13 गुने बड़े एक एलियन ग्रह की खोज की है। यह पृथ्वी से 731 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।

यह अपने पास स्थित सितारे का चक्कर प्रत्येक 7.24 दिन में लगाता है। इसके साथ ही यह 1396 डिग्री सेल्सियस के तापमान के साथ तेजी से गर्म हो रहा है।इस नए ग्रह का द्रव्यमान 14जी/सीएम3 है। सौरमंडल से बाहर इसकी खोज प्रो. अभिजीत चक्रवर्ती की अगुवाई वाली फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (पीआरएल) ने की है। टीम में कई अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक भी शामिल थे। यह प्रयोगशाला अहमदाबाद में स्थित है।

अहम बात यह है कि अपने सौरमंडल के बाहर यह तीसरा ग्रह है, जिसकी खोज भारत से और पीआरएल के वैज्ञानिकों ने की है। ग्रह के बारे में विवरण एस्ट्रोनामी एंड एस्ट्रोफिजिक्स लेटर्स पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं। इस टीम में भारत, जर्मनी, स्विटजरलैंड एवं अमेरिका के वैज्ञानिक शामिल हैं। खोजे गए नए ग्रह की कक्षा में एक स्टार है जिसे टीओआई4603 अथवा एचडी 245134 का नाम दिया गया है। नासा ने शुरुआत में इसे सितारा कहा था।