*चुभ रही किरणें,लू के थपेड़ो से झुलस रहा तन*
भदोही।पश्चिमी विक्षोभ के कारण सप्ताह भर पूर्व बारिश के बाद एक बार फिर मौसम के तेवर तल्ख हो गए है। सुबह आठ बजे के बाद से ही सूरज की चुभती किरणें तन को झुलसाने लगी, जबकि दोपहर लू के थपेड़ो से लोग परेशान हैं। आलम यह है कि दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा जा रहा है।
मार्च और अप्रैल में बेमौसम बारिश से तापमान सामान्य से भी कम रहा, लेकिन मई के शुरुआत में गर्मी का सितम बढ़ा। दूसरे पखवारे में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश एवं बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट हुई, लेकिन एक बार फिर मौसम का तेवर तल्ख होने लगा है। सुबह आठ बजे से ही तल्ख एवं असहनीय धूप से घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा। दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के बीच दोपहिया वाहन पर या पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। गर्म हवाएं और तेज धूप के कारण शरीर आग की भट्ठी की तरह तपने लगी रात और दिन में चलने वाले पंखे और कूलर भी बेअसर हो जा रहे है बृहस्पतिवार को दोपहर में बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
दिनभर चलने वाली गर्मी हवाओं से बचने के लिए लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर सफर करते दिखे। मौसम विभाग ने बताया इस सप्ताह में दो डिग्री तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया है। मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि जून के महीने में गर्मी बढ़ेगी।
Jun 01 2023, 16:52