कर्नाटक के चामराजनगर में इंडियन एयर फोर्स का ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित
#indian_air_force-kiran_trainer_aircraft_crashed_in_karnataka
कर्नाटक के चामराजनगर में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विमान में दो पायलट सवार थे, जो सुरक्षित हैं। एक महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वायुसेना के अनुसार पायलट नियमित अभ्यास पर थे और तभी यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।
भारतीय वायु सेना का एक किरन प्रशिक्षण विमान चामराजनगर जिले के एक गांव में खुले मैदान में बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि विमान में सवार दोनों पायलट दुर्घटना से पहले सुरक्षित तरीके से विमान से कूद गए। प्रशिक्षण विमान ने बेंगलुरु में वायु सेना अड्डे से उड़ान भरी थी और यह सुबह के वक्त भोगापुर गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिले के अधिकारियों ने बताया कि तेजपाल और भूमिका को मामूली चोटें आईं हैं। इसमें किसी की जान नहीं गई।
वायु सेना ने ट्वीट किया कि पायलट नियमित अभ्यास पर थे और तभी यह दुर्घटना हुई। ट्वीट के मुताबिक, ‘वायुसेना का किरन प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर के निकट आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। चालक दल के दोनों सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।’
इससे पहले पिछले महीने, राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय वायुसेना के एक मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। लड़ाकू विमान जब दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान भर रहा था। इस हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया और उसे मामूली चोटें आई थीं।
Jun 01 2023, 16:38