*15 करोड़ से लगेंगे 63 एमवीए के तीन ट्रांसफार्मर*
भदोही।विद्युत विभाग एन -1 योजना से उपकेंद्रों में लगे एमवीए ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएंगी। उपकेंद्र गिराई - गोपीगंज चौरी और औराई में अब 63 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इससे पहले इन उपकेंद्रों पर 20 से 40 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए गए थे। विभाग ट्रांसफार्मरों को लगाने और वितरण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 15 करोड़ रुपए खर्च करेगा। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि होते ही ओवरलोडिंग, कटौती की समस्या से निजात मिलेगी और बिजली व्यवस्था में सुधार आएगा। जिले में वितरण खंड प्रथम फत्तुपूर - भदोही, द्वितीय गिराई - गोपीगंज से संबद्ध 29 उपकेंद्रों और सवा सौ फीडर संचालित होते हैं।
इससे लगभग सवा दो लाख उपभोक्ताओं तक विद्युत आपूर्ति होती है। इसमें 70 फीसदी उपभोक्ता ग्रामीण घरेलू और 30 फीसदी कामर्शियल है। विभाग के अनुसार कामर्शियल उपभोक्ताओं से विभाग को अच्छा राजस्व प्राप्त होता है। वहीं ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं पर लगभग 10 करोड़ का बकाया चला आ रहा है। जिसके लिए वितरण खंड में कार्यरत अधिकारी - कर्मचारी हर रोज अभियान चला रहे हैं। दोनों विवरण खंड में ट्रांसमिशन का हाईवोल्टेज बिजली एमवीए ट्रांसफार्मरों तक पहुंचाती है। इसके बाद उपकेंद्रवार आपूर्ति की जाती है। कम क्षमता का होने के कारण ट्रिपिंग, ओवरलोडिंग कटौती जैसी समस्याएं आती है।
ऐसे में अब तीन उपकेंद्रों के ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन खंड - चतुर्थ वाराणसी चंद्रशेखर ने बताया कि सभी उपकेंद्रों में ट्रांसफार्मरों से जुड़ती है। जिनकी क्षमता कम होने से ओवरलोड समेत अन्य तकनीकी खामियां सामने आती रहती है। प्रथमा चरम में गिराई - गोपीगंज चौरी ,औराई उपकेंद्रों में 15 करोड़ की लागत से 63 एमवीए ट्रांसफार्मरों लगाए जाएंगे। दो माह के भीतर ट्रांसफार्मर लगाए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी जिससे लोगों को राहत मिल सके।
Jun 01 2023, 14:30