*देश से माफी मांगे राहुल गांधी: एसपी सिंह बघेल*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भदोही पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया वही इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि हमें उनके प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है मोदी जी वैश्विक स्तर के नेता है उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जिस तरह से कवायद चल रही है उसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल भदोही पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता में सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी दी। राहुल गांधी के ताजा बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में मुसलमानों की जो स्थिति है वह ठीक वैसे ही है जैसे 80 के दशक में यूपी में दलितों की थी इस बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए उन्होंने 60 साल राज किया है मुस्लिम और दलित उनका वोट बैंक था। उन्हीं के जमाने में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट भी आई थी ऐसे में कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए ।

*15 करोड़ से लगेंगे 63 एमवीए के तीन ट्रांसफार्मर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।विद्युत विभाग एन -1 योजना से उपकेंद्रों में लगे एमवीए ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएंगी। उपकेंद्र गिराई - गोपीगंज चौरी और औराई में अब 63 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इससे पहले इन उपकेंद्रों पर 20 से 40 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए गए थे। विभाग ट्रांसफार्मरों को लगाने और वितरण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 15 करोड़ रुपए खर्च करेगा। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि होते ही ओवरलोडिंग, कटौती की समस्या से निजात मिलेगी और बिजली व्यवस्था में सुधार आएगा। जिले में वितरण खंड प्रथम फत्तुपूर - भदोही, द्वितीय गिराई - गोपीगंज से संबद्ध 29 उपकेंद्रों और सवा सौ फीडर संचालित होते हैं।

इससे लगभग सवा दो लाख उपभोक्ताओं तक विद्युत आपूर्ति होती है। इसमें 70 फीसदी उपभोक्ता ग्रामीण घरेलू और 30 फीसदी कामर्शियल है। विभाग के अनुसार कामर्शियल उपभोक्ताओं से विभाग को अच्छा राजस्व प्राप्त होता है। वहीं ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं पर लगभग 10 करोड़ का बकाया चला आ रहा है। जिसके लिए वितरण खंड में कार्यरत अधिकारी - कर्मचारी हर रोज अभियान चला रहे हैं। दोनों विवरण खंड में ट्रांसमिशन का हाईवोल्टेज बिजली एमवीए ट्रांसफार्मरों तक पहुंचाती है। इसके बाद उपकेंद्रवार आपूर्ति की जाती है। कम क्षमता का होने के कारण ट्रिपिंग, ओवरलोडिंग कटौती जैसी समस्याएं आती है।

ऐसे में अब तीन उपकेंद्रों के ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन खंड - चतुर्थ वाराणसी चंद्रशेखर ने बताया कि सभी उपकेंद्रों में ट्रांसफार्मरों से जुड़ती है। जिनकी क्षमता कम होने से ओवरलोड समेत अन्य तकनीकी खामियां सामने आती रहती है। प्रथमा चरम में गिराई - गोपीगंज चौरी ,औराई उपकेंद्रों में 15 करोड़ की लागत से 63 एमवीए ट्रांसफार्मरों लगाए जाएंगे। दो माह के भीतर ट्रांसफार्मर लगाए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी जिससे लोगों को राहत मिल सके।

*भारतीय वैज्ञानिक ने खोजा एलियन ग्रह*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भारतीय वैज्ञानिक प्रोफेसर अभिजीत चक्रवर्ती ने सौरमंडल के बाहर बृहस्पति से 13 गुने बड़े एक एलियन ग्रह की खोज की है। यह पृथ्वी से 731 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।

यह अपने पास स्थित सितारे का चक्कर प्रत्येक 7.24 दिन में लगाता है। इसके साथ ही यह 1396 डिग्री सेल्सियस के तापमान के साथ तेजी से गर्म हो रहा है।इस नए ग्रह का द्रव्यमान 14जी/सीएम3 है। सौरमंडल से बाहर इसकी खोज प्रो. अभिजीत चक्रवर्ती की अगुवाई वाली फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (पीआरएल) ने की है। टीम में कई अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक भी शामिल थे। यह प्रयोगशाला अहमदाबाद में स्थित है।

अहम बात यह है कि अपने सौरमंडल के बाहर यह तीसरा ग्रह है, जिसकी खोज भारत से और पीआरएल के वैज्ञानिकों ने की है। ग्रह के बारे में विवरण एस्ट्रोनामी एंड एस्ट्रोफिजिक्स लेटर्स पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं। इस टीम में भारत, जर्मनी, स्विटजरलैंड एवं अमेरिका के वैज्ञानिक शामिल हैं। खोजे गए नए ग्रह की कक्षा में एक स्टार है जिसे टीओआई4603 अथवा एचडी 245134 का नाम दिया गया है। नासा ने शुरुआत में इसे सितारा कहा था।

*स्नान करते समय तालाब में डूबकर किशोर की मौत*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।बुधवार को गोपीगंज नगर के काली महाल स्थित हनुमान गढ़ी तालाब में स्नान करते समय पूरेटीका निवासी 13 वर्षीय किशोर श्याम कुमार बिंद की गहरे पानी में जाने से डूबकर मौत हो गई। साथ आये बच्चों ने परिजनों को इस बात की जानकारी दी। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सहित अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है।

किशोर की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।भदोही जिले के पूरेटीका काजी हाउस निवासी गुड्डू बिंद का पुत्र श्याम कुमार बुधवार को सुबह अपने दो मित्रों के साथ घूमते हुए हनुमान गढ़ी मंदिर आ गया था। जहां तालाब में स्नान करते समय गहरे पानी चले जाने से वह डूब गया। उसे डूबता देख उसके साथ आये बच्चे शोर मचाते हुए घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी।

इस बीच हनुमान गढ़ी निवासी सूरज पंडा तालाब में कूद कर किशोर की तलाश शुरु कर दी। तब तक मौके पर परिजन भी पहुंच गये। किंतु जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी जान चली गई थी। फिर भी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह चौकी प्रभारी मनोज राय बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र गुप्त अस्पताल पहुंच गए। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके पिता बाहर नौकरी करते हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

*275 गांव में लगा शिविर, आईं आठ हजार शिकायतें*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों के अभिलेखों में सुधार के लिए अब 10 जून तक गांव में शिविर लगाए जाएंगे। 275 गांव में शिविर लगाकर साढ़े चार हजार किसानों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग संग अन्य महत्वपूर्ण कार्य कराया गया। चार हजार किसानों के अभिलेखों की कमी को सुधार कराया जा रहा है।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिले में एक लाख 60 हजार से अधिक किसान लाभ ले रहे हैं। ई-केवाईसी, भूअंकन, आधार सीडिंग न होने से बड़ी संख्या में पात्र किसान योजना की 13वीं और 14वीं किस्त नहीं पा सके। शासन के निर्देश पर 22 मई से पांच जून तक ग्राम पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है। कृषि विभाग के मुताबिक मंगलवार तक 275 गांव में शिविर लग चुका है।

जिसमें आठ हजार 16 किसानों ने आवेदन किया। साढे़ चार हजार किसानों की ईकेवाईसी, भूअंकन, आधार सीडिंग जैसे कार्य कराकर दुरूस्त किया गया। उप निदेशक कृषि डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि पांच जून तक लगने वाला शिविर अब 10 जून तक चलेगा। इससे कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित नहीं हो सकेगा। उन्होंने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में योजना की 15वीं किस्त जारी होने की उम्मीद है।

अभिलेखों में सुधार होने, ईकेवाईसी और आधार सीडिंग पूर्ण होने पर किस्त की राशि किसानों को मिलेगी।

*विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू मुक्त बनाने के लिए दिलाई गई शपथ*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही । विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों को तंबाकू के प्रति जागरुक किया गया, जिसका नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने किया।

जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ भी दिलाई गई। डॉ संतोष ने कहा कि आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है, जिसको लेकर हम शपथ ले रहे हैं कि तंबाकू का इस्तेमाल नहीं करेंगे।इसके इस्तेमाल से बहुत सारी बीमारी शरीर में फैलती है। जिससे उसका दुष्प्रभाव पड़ता है, तो मुंह में घाव हो सकते हैं। इससे कैंसर फैल सकता है।

जागरुकता के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि तंबाकू बहुत ही हानिकारक पदार्थ है। इससे लोगों को दूर रहना चाहिए, बचना चाहिए, नहीं तो कैंसर जैसे बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं। जिसका इलाज आज भी पूरी तरह से संभव नहीं है। इसलिए ऐसे जहरीले पदार्थों से बचना चाहिए। साथ ही कहा कि शपथ लेने के बाद आप सभी अपने परिचित को भी तंबाकू सेवन से रोकने का प्रयास कर उनके जीवन को सुखमय बनाएं।

तंबाकू में मिलाए गए केमिकल से मुख का कैंसर होने की संभावना बढ जाती है। ऐसे में इससे बचें और नियमित अपने मुंह और दांतों की जांच कराते रहें। इसकी तलब लगने पर दो मिनट गहरी सांस लेने की सलाह दी गई। बताया गया कि इससे तलब कम होगी।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) वैश्विक तंबाकू संकट और महामारी से होने वाली बीमारियों और मौतों के बढ़ते चलते साल 1987 में में तंबाकू निषेध दिवस बनाया।

1987 में विश्व स्वास्थ्य सभा ने संकल्प WHO पारित किया, जिसमें 7 अप्रैल को विश्व धूम्रपान निषेध दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसमें 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस के रूप में जारी किया गया। तभी से 31 मई को तंबाकू दिवस मनाया जाता है।

*तीन करोड़ से इटवां और उदयकरनपुर में लघु सेतु का निर्माण*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। औराई विधानसभा के दो लघु सेतुओं की कार्ययोजना पर शासन की मंजूरी मिल गई है। शासन की ओर से दोनों लघु सेतुओं के लिए तीन करोड़ रुपये जारी कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग इटवां और उदयकरनपुर में दोनों लघु सेतुओं के निर्माण का कार्य भी आरंभ कर दिया है। लघु सेतु के निर्माण के हजारों की संख्या में लोगों को फायदा मिलेगा। विभाग की ओर से एक वर्ष पहले ही इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजी गई थी।

औराई विधानसभा क्षेत्र में इटवां-परानापुर मुख्य सड़क का नाला दक्षिणी छोर के 10-12 तटवर्ती गांव को जोड़ता है। इस मार्ग से हर रोज बड़ी संख्या में लोग उत्तरी छोर स्थित हाईवे से होकर वाराणसी, प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, बाबतपुर की ओर पहुंचते हैं। बाजारों से खरीदारी और व्यापारी व्यापार के लिए इसी मार्ग से होकर जाते थे। जिसमें नाले पर बना पुल पूरी तरह धंसे होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होती थी। स्थानीय सभाशंकर, मनोहर, नीतिन, अरविंद कुमार ने बताया कि नाला का जुड़ाव तीन जिले की सीमाओं से होने के चलते बारिश के मौसम में लोगों को बड़ी परेशानी होती थी, क्योंकि नाला में पानी उफान मारने के दौरान पैदल यात्रा करना मुश्किल होता रहता है।

अब जब लघु सेतु का निर्माण शुरू हो गया है तो लोगों ने राहत की सांस की है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एसबी राव ने कहा कि उक्त वृहद नालों के लिए लघु सेतु की कार्य योजना वित्तीय वर्ष 2019-20 में बनाकर भेजी गई थी। कार्ययोजना पर शासन की स्वीकृति मिलने के साथ ही धनराशि भी जारी कर दी गई है। जिसके बाद काम भी शुरू करा दिया गया है।

*मानसून ने पकड़ी रफ्तार,15 जून से देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश संभव*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

अंडमान निकोबार द्वीप समूह के ऊपर 19 मई से अटके दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने 29 मई को रफ्तार पकड़ी है। 15 जून से देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, सामान्य गति से चलते हुए मानसून को 22 से 26 मई तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह को पार करते हुए बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ जाना चाहिए था, लेकिन यह उस स्थिति में 31 मई को पहुंचा है। इस तरह से यह सामान्य की तुलना में करीब एक सप्ताह देरी से चल रहा है।मानसून की गति को देखते हुए अनुमान लगाया गया है कि एक जून को केरल और तमिलनाडु में पांच जून तक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर में मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी। 10 जून तक मानसून महाराष्ट्र व तेलंगाना तक पहुंच जाएगा। 15 जून से गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसूनी बारिश होने लगेगी। 20 जून से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल व जम्मू-कश्मीर तक बारिश होगी। मानसून का यह दौर आठ जुलाई तक जारी रहेगा।

अनुकूल बन रहीं परिस्थितियां

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तर पर चक्रवाती प्रवाह बना हुआ है। वहीं, पंजाब के ऊपर क्षोभमंडल के निचले स्तर पर चक्रवात प्रेरित हवाएं चल रही हैं, जिनसे पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान व मध्य प्रदेश में भी क्षोभमंडल के निचले स्तरों पर चक्रवाती हवाएं चल रहीं हैं। इसके बाद एक जून से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम में शुरू हो जाएगा, जो मानसून की गति को बरकरार रखेगा।

70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, तापमान रहेगा 40 से नीचे....अगले पांच दिन तक समूचे उत्तर-पश्चिमी भारत में 50-70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा जगह-जगह बादलों की गर्जन व बारिश हो सकती है। खासतौर पर राजस्थान, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत में ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही बना रहेगा। एक से तीन जून के बीच बिहार सहित गंगा के मैदानी इलाकों में लू चल सकती है।

*उमस भरी गर्मी में फूंक रहे विद्युत उपकरण बढ़ी मुश्किल*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। प्रतिदिन मौत में हो रहे उतार - चढ़ाव और उमसभरी गर्मी ने अब जन - जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गर्मी की असर है कि नगर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों तक लगे विद्युत उपकरण फूंक रहे हैं। वहीं तकनीकी फाल्ट लोगों की मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। आए दिन विद्युत उपकरणों की खराबी से लाइनमैन की भी भागदौड़ बढ़ी है। गर्मी जैसे - जैस बढ़ रही है, वैसे-वैसे बिजली की समस्या भी गंभीर होती जा रही है।

अघोषित कटौती और ट्रिपिंग लोगों की समस्याएं बढ़ा रहें हैं। गोपीगंज नगर के अंजही मौहाल मंदिर बाबा कबूतर परिसर में लगा में लगा चार सौ केवी ट्रांसफार्मर भी गर्मी की भेंट चढ़ गया। ट्रांसफार्मर के फूंकने के कारण अंजही मौहाल समेत अन्य वार्डों में पेयजल को लेकर परेशानी बढ़ी रही। अधिशासी अभियंता सदर आदित्य पांडेय ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण रोस्टर कटौती के दौरान उपकरण कब और कहां शार्टसर्किट से व्यवधान उत्पन्न करेंगे, कोई समय निश्चित नहीं है। शिकायतें मिलने पर विभागीय अधिकारी -कर्मचारी नगर ग्रामीण क्षेत्र पहुंच कर उपकरणों को बदलते और फाल्ट ठीक कराने में लगे हैं।

*पानी निकासी की व्यवस्था ध्वस्त*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही।नगर पंचायत ज्ञानपुर के वार्ड नंबर 9 को दूषित पानी से कब निजात मिलेगी यह नागरिक समझ नहीं पा रहे हैं। गंदा पानी से उठ रहा दुर्गध बस्ती वालों का जीना दुश्वार कर दिया है। मच्छरों के प्रकोप से संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ गया है। बालीपुर मुहल्ले का जलजमाव से दशकों पुराना नाता है।

लोक निर्माण विभाग के पीछे खेतों में गंदा पानी जमा होने से नागरिकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। म‌ई- जून के माह में इन स्थानों पर गंदा पानी सड़कर बजबजा रहा है। यही दूषित पानी बारिश में लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है।

गंदा पानी से मच्छरों की भरमार हो गई है। गंदा पानी से पनप रहे मच्छर बीमारी का कारण बन रहे हैं। बिजली आपूर्ति ठप होते ही बालीपुर मुहल्ले में मच्छरों का आतंक इतना बढ़ जाता है कि घर के बाहर निकलना दुभर हो जाता है। जिला प्रशासन को संज्ञान लेते हुए व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए।