मणिपुर हिंसा पर केन्द्र का एक्शन, न्यायिक आयोग करेगी जांच, गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान
#manipur_violence_investigated_by_judicial_commission
मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर वहां शांति बहाल करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंफाल पहुंचे हुए हैं। तीन दिनों में गृहमंत्री ने ताबड़तोड़ कई बैठकें की है। आज इसी सिलसिले में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।इस दौरान अमिता शाह ने इस मामले में बड़ा ऐलान किया। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा है कि बीते एक महीने के अंदर यहां हुई हिंसा की अब न्यायिक जांच की जाएगी। इसके साथ ही हिंसा की भरपाई के लिए राहत पैकेज भी चलाए जाएंगे।
हाईकोर्ट के एक जल्दबाज फैसले के कारण हिंसा हुई
मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, 29 अप्रैल को मणिपुर हाईकोर्ट के एक जल्दबाज फैसले के कारण यहां पर जातीय हिंसा और दो ग्रुप के बीच में हिंसा की शुरुआत हुई। विगत 1 महीने से यहां हिंसक घटनाएं हुई। जिन लोगों की इसमें मौत हुई उनके परिवार के प्रति प्रधानमंत्री और मेरी ओर से संवेदना व्यक्त करता हूं। जान किसी की भी गई हो, देश के नागरिक की जान जाती है तो हम सबको दुख होता है। दो दिनों में मैंने कई लोगों से मुलाकात की। स्थायी कैंपों का दौरा किया। ये तीन दिनों के अंदर मणिपुर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर नागरिकों के प्रति विधिमंडर और आहत लोगों से चर्चा की। कैबिनेट की मीटिंग के साथ महिलाओं के साथ बैठक हुई।
मणिपुर हिंसा की जांच एक न्यायिक आयोग करेगी
अमित शाह ने ऐलान किया है कि मणिपुर में हिंसा की जांच एक न्यायिक आयोग से कराई जाएगी। अमित शाह ने कहा कि मणिपुर में पिछले एक महीने के दौरान जो हिंसा हुई है, उसकी जांच न्यायिक आयोग करेगा। रिटायर्ड हाई कोर्ट जस्टिस इस आयोग के अध्यक्ष होंगे। इस जांच की निगरानी भारत सरकार खुद करेगी। इसके अलावा केंद्र सरकार की निगरानी में ही शांति समिति का गठन भी किया जाएगा। इसमें उद्योगपति, खिलाड़ी, चुने हुए प्रतिनिधियों और नागरिक समाज के लोगों को शामिल किया जाएगा।
6 केस की जांच सीबाआई के पास
गृहमंत्री ने कहा कि बेहतर समन्वय के लिए कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में इंटर एजेंसी यूनिफाइड कमांड की व्यवस्था लागू की जा रही है, जो आज से ही काम करेगी। इसके अलावा मणिपुर हिंसा के मामले में दर्ज किए गए 6 केस की जांच सीबीआई की दी गई है। शाह ने कहा कि जांच बिना किसी पक्षपात और भेदभाव के की जाएगी।
10-10 लाख रुपये की मदद का ऐलान
इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री ने हिंसा पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। इस राशि में से पांच लाख रुपये केंद्र और पांच लाख रुपये राज्य सरकार वहन करेगी। शाह ने कहा कि मणिपुर विकास की राह पर चल पड़ा है। शाह ने घोषणा की है कि मणिपुर में अगले दो से तीन दिन के अंदर रेल सेवा भी बहाल की जाएगी। अमित शाह ने लूटे गए हथियारों को सरेंडर करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कल से पुलिस बॉम्बिंग शुरू करेगी और जिसके पास हथियार मिले, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Jun 01 2023, 13:44