राहुल के अमेरिका में दिए बयानों पर भड़के ओवैसी, कहा- अपने जवाब से यूं कर दी बोलती बंद
#owaisi_angry_on_rahul_gandhi_statement_on_muslims
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। कल वहां भाषण के दौरान मुसलमानों पर दिए गए एक बयान पर वे घिर गए। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिये गए भाषण पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर बयान दिया था, जिस पर ओवैसी ने नाराजगी जाहिर की है।उन्होंने 1980 में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की कथित घटनाओं की याद दिलाई और बताया कि उस समय केंद्र और उत्तर प्रदेश दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी।
अमेरिका में राहुल गांधी के उस बयान पर ओवैसी भड़क गए जिसमें उन्होंने कहा था मुसलमान, ईसाई, दलित और आदिवासी यह महसूस कर रहे हैं कि 'उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।' ओवैसी ने कहा' 'यह अनुचित है। आप से भारतीय मुस्लिमों पर सवाल पूछा गया था, लेकिन आपने कहा कि 1980 के दशक में दलितों और सिखों के साथ भी ऐसा ही हुआ था।' ओवैसी ने कहा, 'आप को बताना चाहिए था कि मुस्लिमों के साथ क्या हो रहा है।असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को हैदराबाद में बोल रहे थे। यहां पर उन्होंने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर सवाल उठाए और उनके द्वारा मुसलमानों पर दिए गए बयान की आलोचना की। ओवैसी ने दावा करते हुए कहा कि, 'राजनीतिक धर्मनिरपेक्षता ने देश में मुस्लिमों को बर्बाद कर दिया। इसका इस्तेमाल संसद और विधानसभाओं में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व खत्म करने के लिए किया गया।
राजस्थान के सीएम पर भी किया हमला
ओवैसी ने कहा, ‘आप को बताना चाहिए था कि मुस्लिमों के साथ क्या हो रहा है। उन्हें (राजस्थान के मुख्यमंत्री) अशोक गहलोत को सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को समझाना चाहिए कि जब जुनैद और नासिर की हत्या हुई, तो गहलोत को उनके परिवार के सदस्यों से मिलने में 15 दिन लग गए। इन लोगों को 15 लाख अनुग्रह राशि दी गई, जबकि अन्य को 50 लाख रुपये मिलते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप उनसे जाकर पूछिए, छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार ने धर्मसंसद को प्रायोजित किया, जिसमें महात्मा गांधी को अपशब्द कहे। वहां बताइए आप।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में मुसलमानों की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि "जिस तरह मुसलमानों को लग रहा है कि उन पर हमला हो रहा है, मैं गारंटी दे सकता हूं कि सिख, ईसाई, दलित, आदिवासी भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं. इसलिए हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. नफरत को नफरत से नहीं काट सकते केवल प्यार से काट सकते हैं. भारत में मुस्लिमों के साथ आज जो हो रहा है वो 1980 के दशक में दलितों के साथ हुआ था
Jun 01 2023, 12:10