राहुल गांधी ने अब अमेरिका में किया पेगासस का जिक्र, कहा-मुझे पता था कि मेरा फोन ‘टैप’ किया जा रहा
#rahulgandhiinsiliconvalleytalkabout_pegasus
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया में हैं। पहले भी अपनी विदेश यात्रा से सुर्खियां बटोर चुके राहुल गांधी एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। राहुल गांदी विदेशी धरती पर अपने बयानों के कारण खबरों मे बने हुए हैं। एक दिन पहले कैलिफोर्निया में भारतीय समुदायों को संबोधित करने के बाद बुधवार को राहुल गांधी ने सिलिकॉन वैली स्थित स्टार्टअप उद्यमियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिर सत्ता पक्ष पर हमला किया।इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर पेगासस का जिक्र किया और कहा कि उन्हें पता था कि उनका फोन टैप किया जा रहा है।
राहुल गांधी सनीवेल में स्थित 'प्लग एंड प्ले टेक सेंटर' में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उद्यमियों से संवाद कर रहे थे।इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और भारत से आए अन्य सहयोगी भी मौजूद थे। यहां राहुल गांधी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा, मशीन लर्निंग के विभिन्न पहलुओं और सामान्य रूप से मानव जाति पर उनके प्रभाव, सामाजिक कल्याण उपायों और गलत सूचना जैसे मुद्दों पर विशेषज्ञों से चर्चा की।
डाटा एक नया सोना है-राहुल
राहुल गांधी ने डाटा सुरक्षा और उचित नियमों की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डाटा एक नया सोना है। भारत ने इसकी वास्तविक क्षमता का अहसास किया है। इसकी सुरक्षा के लिए उचित उपाय करने चाहिए।डेटा की सुरक्षा पर उचित नियमों की जरूरत का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, एक समय था जब उन्हें पता था कि उनका फोन ‘टैप’ किया जा रहा है। इसके बाद राहुल ने अपने आईफोन पर मजाकिया अंदाज में कहा- हैलो ! मिस्टर मोदी। राहुल गांधी ने आगे कहा, मुझे लगता है कि मेरा आईफोन टैप किया गया।
डेटा सूचना की गोपनीयता के संबंध में नियम बनाने की जरूरत-राहुल
पूर्व कांग्रेस सांसद मृने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में भी डेटा सूचना की गोपनीयता के संबंध में नियम बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, अगर कोई देश तय करता है कि वह आपका फोन ‘टैप’ करना चाहता है, तो इसे कोई रोक नहीं सकता है। यह मेरी समझ है। राहुल ने दावा किया, "अगर देश फोन ‘टैपिंग’ में दिलचस्पी रखता है, तो यह लड़ने लायक लड़ाई नहीं है। मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी काम करता हूं, वह सब कुछ सरकार के सामने है।"
Jun 01 2023, 11:02