राजस्थान में सुलह की खुली पोल, अपनी मांगों पर डटे सचिन पायलट, गहलोत सरकार को याद दिलाया अल्टीमेटम
#sachinpilotsaidnocompromiseondemands
“जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गई।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे के घर पर सुलह बैठक के बाद जिस बात की आशंका जताई जा रही थी, वो बैठक के दो दिन बाद ही खुलकर सामने आ गई।सचिन पायलट ने साफ कर दिया है कि 15 मई को रखी गई तीन मांगों पर कोई समझौता नहीं होगा। पायलट ने सरकार को फिर अल्टीमेटम याद दिलाया है। इशारों-इशारों में कांग्रेस नेता पायलट ने एक बार फिर गहलोत सरकार के खिलाफ बयानबाजी की है।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक बार फिर उन मुद्दों का जिक्र किया है जिसको लेकर उन्होंने बीते दिनों अशोक गहलोत सरकार को अल्टीमेटम दिया था।बुधवार को सचिन पायलट ने टोंक दौरे पर गहलोत सरकार के कामकाजों पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य के नौजवानों के लिए मैंने हमेशा संघर्ष किया है। हमारे जैसे लोग अगर नौजवानों की बात नहीं रखेंगे तो उनके मन से उम्मीद खत्म हो जाएगी।
हम अपनी बात पर बने रहेंगे-पायलट
कांग्रेस नेता ने कहा- पेपरलीक की बात आती है,एक्जाम कैंसिल होने की बात आती है,रोजगार और नौकरी की बात आती है वो हमारी प्राथमिकता नहीं होगी तो हमारी प्राथमिकता क्या होगी?उन्होंने कहा- मैं अपने राजनीतिक जीवन में चाहे किसी पद पर हूं या ना रहूं मेरे प्रदेश के नौजवानों के लिए अपनी बात को रखने में कोई कमी नहीं रखी। यह किसी को नहीं समझना चाहिए कि हमने अपनी बात को रखना छोड़ दी है। हम अपनी बात पर बने रहेंगे। अपनी मांगों को पूरा करवाएंगे।
किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं-पायलट
पायलट बोले- आप सभी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व और राहुल गांधी हम सब इस बात को कई बार दोहरा चुके हैं कि करप्शन को लेकर हमारी जीरो टोलरेंस है। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को हम लोग स्वीकार नहीं कर सकते। कांग्रेस ही वो पार्टी है जिसने नौजवानों को हमेशा राजनीति और बाकी क्षेत्रों में प्रोत्साहित किया है और आगे आने का मौका दिया है। तो नौजवानों के साथ कहीं नाइंसाफी होती है तो मैं समझता हूं पार्टी हमेशा उसके खिलाफ रही है।
पीएम के दौरे पर लेकर तंज
पायलट ने आगे बगैर पीएम मोदी का नाम लिए हुए कहा कि हाइवे से कुछ लोग आ रहे हैं और कुछ जा रहे हैं। किसी को गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए। चुनावी साल में दौरे अभी से चालू हो गए हैं। हाइवे से निकलते लोगों को गलतफहमी है। पायलट ने कहा कि हमरा आपका साथ अटूट है। जिसको कोई तोड़ नहीं सकता है। विकास की कमीं नहीं आने दूंगा। जो समर्थन आपने दिया है। वो आगे भी देते रहेंगे।
May 31 2023, 19:03