*275 गांव में लगा शिविर, आईं आठ हजार शिकायतें*
भदोही। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों के अभिलेखों में सुधार के लिए अब 10 जून तक गांव में शिविर लगाए जाएंगे। 275 गांव में शिविर लगाकर साढ़े चार हजार किसानों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग संग अन्य महत्वपूर्ण कार्य कराया गया। चार हजार किसानों के अभिलेखों की कमी को सुधार कराया जा रहा है।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिले में एक लाख 60 हजार से अधिक किसान लाभ ले रहे हैं। ई-केवाईसी, भूअंकन, आधार सीडिंग न होने से बड़ी संख्या में पात्र किसान योजना की 13वीं और 14वीं किस्त नहीं पा सके। शासन के निर्देश पर 22 मई से पांच जून तक ग्राम पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है। कृषि विभाग के मुताबिक मंगलवार तक 275 गांव में शिविर लग चुका है।
जिसमें आठ हजार 16 किसानों ने आवेदन किया। साढे़ चार हजार किसानों की ईकेवाईसी, भूअंकन, आधार सीडिंग जैसे कार्य कराकर दुरूस्त किया गया। उप निदेशक कृषि डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि पांच जून तक लगने वाला शिविर अब 10 जून तक चलेगा। इससे कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित नहीं हो सकेगा। उन्होंने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में योजना की 15वीं किस्त जारी होने की उम्मीद है।
अभिलेखों में सुधार होने, ईकेवाईसी और आधार सीडिंग पूर्ण होने पर किस्त की राशि किसानों को मिलेगी।
May 31 2023, 17:28