*विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू मुक्त बनाने के लिए दिलाई गई शपथ*
भदोही । विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों को तंबाकू के प्रति जागरुक किया गया, जिसका नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने किया।
जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ भी दिलाई गई। डॉ संतोष ने कहा कि आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है, जिसको लेकर हम शपथ ले रहे हैं कि तंबाकू का इस्तेमाल नहीं करेंगे।इसके इस्तेमाल से बहुत सारी बीमारी शरीर में फैलती है। जिससे उसका दुष्प्रभाव पड़ता है, तो मुंह में घाव हो सकते हैं। इससे कैंसर फैल सकता है।
जागरुकता के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि तंबाकू बहुत ही हानिकारक पदार्थ है। इससे लोगों को दूर रहना चाहिए, बचना चाहिए, नहीं तो कैंसर जैसे बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं। जिसका इलाज आज भी पूरी तरह से संभव नहीं है। इसलिए ऐसे जहरीले पदार्थों से बचना चाहिए। साथ ही कहा कि शपथ लेने के बाद आप सभी अपने परिचित को भी तंबाकू सेवन से रोकने का प्रयास कर उनके जीवन को सुखमय बनाएं।
तंबाकू में मिलाए गए केमिकल से मुख का कैंसर होने की संभावना बढ जाती है। ऐसे में इससे बचें और नियमित अपने मुंह और दांतों की जांच कराते रहें। इसकी तलब लगने पर दो मिनट गहरी सांस लेने की सलाह दी गई। बताया गया कि इससे तलब कम होगी।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) वैश्विक तंबाकू संकट और महामारी से होने वाली बीमारियों और मौतों के बढ़ते चलते साल 1987 में में तंबाकू निषेध दिवस बनाया।
1987 में विश्व स्वास्थ्य सभा ने संकल्प WHO पारित किया, जिसमें 7 अप्रैल को विश्व धूम्रपान निषेध दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसमें 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस के रूप में जारी किया गया। तभी से 31 मई को तंबाकू दिवस मनाया जाता है।
May 31 2023, 15:12