*तीन करोड़ से इटवां और उदयकरनपुर में लघु सेतु का निर्माण*
भदोही। औराई विधानसभा के दो लघु सेतुओं की कार्ययोजना पर शासन की मंजूरी मिल गई है। शासन की ओर से दोनों लघु सेतुओं के लिए तीन करोड़ रुपये जारी कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग इटवां और उदयकरनपुर में दोनों लघु सेतुओं के निर्माण का कार्य भी आरंभ कर दिया है। लघु सेतु के निर्माण के हजारों की संख्या में लोगों को फायदा मिलेगा। विभाग की ओर से एक वर्ष पहले ही इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजी गई थी।
औराई विधानसभा क्षेत्र में इटवां-परानापुर मुख्य सड़क का नाला दक्षिणी छोर के 10-12 तटवर्ती गांव को जोड़ता है। इस मार्ग से हर रोज बड़ी संख्या में लोग उत्तरी छोर स्थित हाईवे से होकर वाराणसी, प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, बाबतपुर की ओर पहुंचते हैं। बाजारों से खरीदारी और व्यापारी व्यापार के लिए इसी मार्ग से होकर जाते थे। जिसमें नाले पर बना पुल पूरी तरह धंसे होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होती थी। स्थानीय सभाशंकर, मनोहर, नीतिन, अरविंद कुमार ने बताया कि नाला का जुड़ाव तीन जिले की सीमाओं से होने के चलते बारिश के मौसम में लोगों को बड़ी परेशानी होती थी, क्योंकि नाला में पानी उफान मारने के दौरान पैदल यात्रा करना मुश्किल होता रहता है।
अब जब लघु सेतु का निर्माण शुरू हो गया है तो लोगों ने राहत की सांस की है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एसबी राव ने कहा कि उक्त वृहद नालों के लिए लघु सेतु की कार्य योजना वित्तीय वर्ष 2019-20 में बनाकर भेजी गई थी। कार्ययोजना पर शासन की स्वीकृति मिलने के साथ ही धनराशि भी जारी कर दी गई है। जिसके बाद काम भी शुरू करा दिया गया है।
May 31 2023, 15:10