*उमस भरी गर्मी में फूंक रहे विद्युत उपकरण बढ़ी मुश्किल*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। प्रतिदिन मौत में हो रहे उतार - चढ़ाव और उमसभरी गर्मी ने अब जन - जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गर्मी की असर है कि नगर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों तक लगे विद्युत उपकरण फूंक रहे हैं। वहीं तकनीकी फाल्ट लोगों की मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। आए दिन विद्युत उपकरणों की खराबी से लाइनमैन की भी भागदौड़ बढ़ी है। गर्मी जैसे - जैस बढ़ रही है, वैसे-वैसे बिजली की समस्या भी गंभीर होती जा रही है।
अघोषित कटौती और ट्रिपिंग लोगों की समस्याएं बढ़ा रहें हैं। गोपीगंज नगर के अंजही मौहाल मंदिर बाबा कबूतर परिसर में लगा में लगा चार सौ केवी ट्रांसफार्मर भी गर्मी की भेंट चढ़ गया। ट्रांसफार्मर के फूंकने के कारण अंजही मौहाल समेत अन्य वार्डों में पेयजल को लेकर परेशानी बढ़ी रही। अधिशासी अभियंता सदर आदित्य पांडेय ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण रोस्टर कटौती के दौरान उपकरण कब और कहां शार्टसर्किट से व्यवधान उत्पन्न करेंगे, कोई समय निश्चित नहीं है। शिकायतें मिलने पर विभागीय अधिकारी -कर्मचारी नगर ग्रामीण क्षेत्र पहुंच कर उपकरणों को बदलते और फाल्ट ठीक कराने में लगे हैं।
May 31 2023, 15:08