*स्वानिधि महोत्सव की समीक्षा बैठक बैकों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की*


कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा कलेक्ट्रेट स्थिति सभागार में एक जून 2023 को आयोजित होने वाले ‘‘स्वानिधि महोत्सव‘‘ की समीक्षा बैठक बैको एवं विभिन्न विभागो के अधिकारियों के साथ की गयी।

परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा अवगत कराया गया कि स्वानिधि महोत्सव एक जून 2023 को प्रर्मिला सभागार (नगर निगम कानपुर ) में प्रातः 10 बजे शुभारम्भ होगा। स्वनिधि महोत्सव में स्वनिधि योजनार्न्तग स्वीकृत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋ़णोें का वितरण बैको के माध्यम से महोत्सव में किया जायेगा तथा प्रथम ऋण पा चुके 71,890 वेण्डरो मे से 34,780 वेडरो को डिजिटली ऐक्टिव कराया गया है। तथा शेष 37,110 वेण्डरो को डिजिटली ऐक्टिव कराये जाने हेतु वेण्डरो को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

जिन वेण्डरो द्वारा डिजिटली लेनदेन एवं अधिकतम कैश बैक प्राप्त करने वाले 10-10 वेण्डरो को सम्मानित/प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थिति समस्त बैंको तथा एल0डी0एम0 को निम्न निर्देश दिए गए सभी बैंक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण का वितरण महोत्सव में करे तथा बैको द्वारा वापस किये गये 6018, द्वितीय ऋण के आवेदन की पुनःपरीक्षण कर ज्यादा से ज्यादा ऋणों का वितरण कराकर वेण्डरो को लभान्वित किया जाये तथा सभी बैंक 25.25 क्यू0आर0 का वितरण महोत्सव के दिन करायें।

परियोजना अधिकारी, डूडा को निदेशित किया गया !विभाग के सहायक आयुक्त, जिलापूर्ति अधिकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी फोन पें, पे0टी0एम0 में क्षेत्रीय प्रबन्धक समाज कल्याण के अधिकारी के प्रतिनिधि, सी0एम0एम0, सामुदयिक आयोजक आदि उपस्थिति थें।

*महापौर व नगर आयुक्त से अधिवक्ता समस्याओं के निराकरण की मांग*


कानपुर। लायर्स एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु बार लान में आयोजित अधिवक्ता दरबार में महापौर व अपर नगर आयुक्त को दिया प्रतिवेदन

आज महापौर कानपुर नगर द्वारा नगर निगम के अधिकारियों के साथ अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु बार एसोसिएशन के महाना हॉल में अधिवक्ता दरबार लगाया गया ।

लॉयर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं रवीन्द्र शर्मा महामंत्री शरद शुक्ला के नेतृत्व में पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने प्रमिला पांडे को पुनः महापौर चुने जाने की बधाई देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि आप अधिवक्ता परिवार से हैं और अपने कार्यकाल के प्रथम दिन की शुरुआत आपने अधिवक्ताओं के मध्य से की । जिसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं साथ ही कचहरी परिसर की समस्याओं से अवगत कराते हुए सम्पूर्ण कचहरी परिसर की अभियान चलाकर सफाई कराने और कूड़ा उठवाकर कचहरी को कूड़ा मुक्त किए जाने टूटी फूटी गलियों को खरंजा या आरसीसी से बनाए जाने और नगर निगम जहां प्रतिदिन अधिवक्ताओं का आना जाना रहता है के कार्यालयों में अधिवक्ताओं के बैठने हेतु समुचित व्यवस्था कराने के साथ यदि संभव हो तो अधिवक्ताओं के लिए आवासीय प्लाट उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रतिवेदन दिया।

प्रमुख रूप से सर्वेंद यादव ब्रज नारायण निषाद सचिन अवस्थी रविंद्र भूषण सिंह मधुर साहू पवन अवस्थी अनुराग यादव वंदना सोलंकी अरविंद दीक्षित संजीव कपूर शिवम गंगवार राजुल नूर आलम गौरव तिवारी आदि रहे।

*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए हुए रवाना*


कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए हुए रवाना 01,02 तथा03 जून 2023 को उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में आहूत होना सुनिश्चित हुआ है ।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरीश चंद्र दीक्षित अपने सभी साथियों के रवाना हुए बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन उत्तराखंड प्रांत के महामहिम राजपाल द्वारा 1 जून 2023 को भारत सेवक आश्रम में होना प्रस्तावित है तथा दिनांक 2 जून 2023 को शिक्षा में सुधार मैं उपाय विषय पर शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें उत्तराखंड प्रांत के शिक्षा मंत्री प्रमुख वक्ता के रूप में सम्मिलित होंगे समापन शिक्षाविदों तथा दर्शन महाविद्यालय के अध्यक्ष तथा समाजसेवी द्वारा किया जाएगा। शेष बचे समय में सदस्यगण दार्शनिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। सभी सदस्यों से अधिक संख्या में उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु अपील की गई । कानपुर महानगर के सभी सदस्य उस राठी देवी मंदिर से बस द्वारा गंतव्य को प्रस्थान होगा।

दीक्षित के अतिरिक्त राजाराम( प्रदेश उपाध्यक्ष), सुप्रिया मिश्रा( महिला उपाध्यक्ष), अशोक बाबू चतुर्वेदी, राजीव शुक्ला( जिला मंत्री), अनिल कुमार, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

*गंगा दशहरा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी*

नितिन गुप्ता

कानपुर बिल्हौर- गंगा दशहरा पर्व पर बिल्हौर के नानामऊ घाट पर आज हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा को जल अर्पण कर उनकी पूजा करी। नानामऊ घाट पर मौजूद पंडित पवन उपाध्याय ने बताया कि जेष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी को जब मां गंगा भागीरथ मुनि के द्वारा भूलोक पर आई थीं तबसे यह पर्व इसी दिन मनाया जाता है। आज ही के दिन श्री रामचंद्र जी ने समुद्र तट पर रामेश्वरम में भगवान शंकर की स्थापना की थी। श्रद्धालु लोग मां गंगा में स्नान कर दूध, जल, फूल, धूप, दीप एवं धोती को चढ़ाते हैं तथा ब्राह्मण को दान भी करते हैं। आज के दिन लोग मुंडन, अन्नप्राशन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान मां गंगा तट पर करते हैं।

पौराणिक मान्यता के अनुसार गंगा दशहरा के दिन ही ऋषि भगीरथ ने अपने पूर्वजों की आत्मा का उद्धार करने के लिए मां गंगा को धरती पर लाए थे। इसलिए गंगा के धरा पर अवतरण दिवस को गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है।

मान्यता है कि इस दिन पवित्र गंगा में डुबकी लगाने वाले भक्तों के सारे पाप-कर्मों का नाश होता है और मृत्यु के बाद उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान का विशेष महत्व है। यदि आप इस दिन गंगा में स्नान करने नहीं पहुंच पा रहे हैं तो घर में ही नहाने के पानी में गंगाजल डालकर स्नान करने से गंगा में डुबकी लगाने के समान फल प्राप्त होगी। गंगा दशहरा पर रवि और सिद्धि योग का संयोग बना है साथ ही इस दिन शुक्र ग्रह, कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इस दिन रवि योग पूरे दिन रहेगा साथ ही सिद्धि योग की शुरुआत 29 मई को रात 9 बजकर 01 मिनट पर होगी और इसका समापन 30 मई को रात 8 बजकर 55 मिनट तक होगा।

पूजन विधि

गंगा स्नान करते समय ऊँ नमः शिवाय नारायण्यै दशहरायै गंगायै नमः’ मंत्र का जाप करें। गंगा स्नान के बाद ‘ऊँ नमः शिवाय नारायण्यै दशहरायै गंगायै स्वाहा’ मंत्र का जाप करते हुए हवन करें। अगर आप घर पर हैं तो इस दिन नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं। गंगा दशहरा के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करना काफी शुभ माना जाता है। इस दिन दान में दी जाने वाली चीजों की संख्या 10 होनी चाहिए। साथ ही पूजा में आप जिन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं वह भी 10 ही होनी चाहिए।

गंगा दशहरा का महत्व

मान्यता है कि इस दिन मां गंगा की पूजा करने से भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होती है। दशहरा का मतलब है 10 विकारों का नाश, इसलिए गंगा दशहरा के दिन शुद्ध मन से गंगा नदी में डुबकी लगाने से मनुष्य के समस्त पाप धुल जाते हैं।

*चौ.चरण सिंह के 36वें पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित की*


कानपुर । आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कानपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी शाकिर अली उस्मानी की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कचेहरी रोड जागृति होटल, कैम्प कार्यालय में किया गया। जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. चरण सिंह के 36वें पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उस्मानी ने कहा कि भारत देश का विकास तभी सम्भव है जब इस देश में चौ. चरण सिंह की नीतियां बनाई थी, उसे लागू किया जाये ।

मजदूर और किसान जब तक मजबूत नहीं होगा, तब तक इस देश का विकास सम्भव नहीं है । उस्मानी जी ने आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों ने सदैव पूंजीवादी व्यवस्था को पूंजीपतियों के हाथों में दे करके देश के 80 प्रतिशत लोगों को मजदूर बना दिया है । इन दोनों की सरकारों ने सरकारी नौकरी करने वालों को सदैव वेतन में बढ़ोत्तरी करने का काम किया है । इससे भी विषमता पैदा हुई ।

चौ. चरण सिंह जीवन पर्यन्त किसानों, मजदूरों, शोषित, पीड़ित व बेसहारा लोगों को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष किया एवं सामाजिक न्याय दिलाने के लिए उन्होनें राजनैतिक दल, लोकदल, दलित मजदूरी किसान पार्टी जैसे दलों का निर्माण करके दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को राजनैतिक भागीदारी दिलाने के लिए विधानसभा व लोकसभा में पहुंचाने का भी काम किया है । ऐसे भारत के सपूत को हम सब लोग सच्चे हृदय से नमन करते हैं और श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं ।

पूर्व प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व चौ. चरण सिंह के 36वें पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी, चौ० रतिराम यादव, बटेश्वर कुमार कमलापुरी, श्याम सोनकर, रेहान अहमद, सिद्धार्थ बंसल, पंकज अग्रवाल एड0, रियाजुर्ररहमान एड० आदि लोग प्रमुख रूप से थे ।

*नौ गजा पीर बाबा की फूलों से सजी दरगाह, चालू हुआ उर्स*


नितिन गुप्ता

कानपुर । बिल्हौर- कस्बा बिल्हौर में 3 वर्ष उपरांत हजरत इब्राहिम शहीद नौ गजा पीर बाबा का उर्स मेला रविवार दिनांक 28 मई से चालू हुआ जो 30 मई रात्रि चलते हुए 31 तारीख को कुल होकर उर्स मेले का समापन होगा।

हजरत इब्राहिम शहीद नौ गजा पीर बाबा की दरगाह को बेहद खूबसूरत तरीके से फूलों से सजाया गया है, हर तरफ झालर की रोशनी दिखाई दे रही है। कोरोना काल के 3 वर्षों बाद बिल्हौर में नौ गजा पीर बाबा का उर्स मेला कार्यक्रम 28 मई रविवार से चालू हुआ जो 30 मई मंगलवार रात्रि चलते हुए 31 मई को कुल होकर समाप्त होगा।

रविवार को हजरत इब्राहिम शहीद बाबा का जलसा हुआ जिसमें बिल्हौर शहर काजी अनीसुर रहमान ने तकरीर पड़ी। इसके उपरांत सभी को तबर्रुक बांटा गया। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उर्स कार्यक्रम के सहयोगी रिजवान रहमानी ने बताया कि आज शाम 5:30 बजे से बाबा का गुसल पोसी कार्यक्रम चालू होगा जिसके उपरांत सुप्रसिद्ध कव्वाल मजीद शोला व अजीम नाजा के द्वारा कव्वाली कार्यक्रम चलेगा। इसी प्रकार मंगलवार को भी बाबा का उर्स कार्यक्रम चलते हुए कव्वाली होगी और इसके उपरांत बुधवार को कुल होकर उर्स का समापन होगा।

उर्स कार्यक्रम महबूब खान, प्यारे भाई, रीशु, फुरकान खान, नन्हा पूर्व सभासद, मोहम्मद अली, राना आदि लोगों के नेतृत्व में संचालित हो रहा है।

इब्राहिम शहीद नौ गजा पीर बाबा के उर्स मेले में कई प्रकार के बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगे हैं जिसमें आसमानी झूला, बोट झूला, ड्रैगन झूला, जंपिंग झूला, मिकी माउस झूला, ब्रेक डांस झूला आदि तमाम तरीके के झूलों को बच्चे झूलते दिखे। इसी तरह मेले में बच्चों के खिलौनों की दुकानें, महिलाओं के श्रंगार व चाट-बताशा, आइसक्रीम, हलवा पूरी आदि कई तरह के खाने पीने के व्यंजनों की दुकाने लगी हुई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व बिल्हौर पुलिस पिकेट बूथ मौजूद है। उर्स मेले में बाबा को चाहने वाले आज और मंगलवार को देश के कोने-कोने से लगभग 20 से 25000 लोग पहुंचेंगे।

*विकलांग एसोसिएशन ने आयोजित किया दिव्यांग व्यक्तियों का सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर*


कानपुर। विकलांग एसोसिएशन ने दिव्यांग व्यक्तियों का सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में आयोजित किया। आज 27 दिव्यांगों ने विवाह के लिए आवेदन किया|एसोसिएशन ने ‘‘घर बसाओ - पुण्य कमाओ कन्यादान योजना’’ में शामिल होने के लिये लोगों से अपील किया।

सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले व्यक्तियों को सरकार की विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ विकलांग एसोसिएशन दिलायेगी।

जिसके तहत शारीरिक रूप से स्वस्थ लड़के विकलांग लड़की से विवाह करेंगें तो उन्हें पुरस्कार के रूप में 20 हजार, शारीरिक रूप से स्वस्थ लड़की विकलांग लड़के से विवाह करेंगी तो उन्हें 15 हजार व दोनों के विकलांग होने पर 35 हजार मिलेगा।विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की गरीब व अनाथ विकलांग लड़कियों के विवाह के लिये एसोसिएशन ने घर बसाओ - पुण्य कमाओ कन्यादान योजना शुरू की है। जिसके तहत विवाह का सारा खर्च विकलांग एसोसिएशन वहन करेगी। ऐसे व्यक्तियों को कन्यादान योजना में शामिल किया जायेगा जिनके पुत्री नहीं है और वो कन्यादान करने के इच्छुक हों। इसके लिए उन्हें लिखित सहमति देनी होगी।

वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि विकलांग व्यक्तियों के विवाह में बहुत समस्या आ रही हैं। विकलांग लड़कियों के विवाह के लिये आवेदन नाम मात्र ही आते हैं। जबकी विकलांग लडकों के आवेदन अधिक आते हैं।आज के शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, गौरव कुमार आदि शामिल थे|

*दयानन्द गर्ल्स पीजी कॉलेज में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया*

कानपुर।दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में आज दिनांक 28 मई, 2023 को सेंचुरी क्लब, विजन के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन व सशक्तिकरण के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए सरोज देवी फाउंडेशन के सहयोग से मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस दिन पूरी दुनिया में 'मासिक धर्म स्वच्छता दिवस' मनाया जाता है। 2014 में जर्मन के 'वॉश यूनाइटेड' नाम के एक एनजीओ ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य - लड़कियों और महिलाओं को महीने के उन 4-5 दिन यानी मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखने के लिए जागरूक करना है।

महाविद्यालय सेंचुरी क्लब समन्वयक डॉ संगीता सिरोही ने बताया कि सरोज देवी फाउंडेशन से हाइजीन एजुकेटर श्रीमती अनुपमा चौधरी ने अपने व्याख्यान में छात्राओं को मासिक धर्म के समय रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए उस समय होने वाली कठिनाइयों को कम करने, संतुलित भोजन, उचित व्यायाम, आहार-विहार आदि के बारे में सुझाव दिए। इस अवसर पर एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्राचार्य डॉ साधना सिंह, डॉ निवेदिता टंडन, आई क्यू ए सी इंचार्ज प्रो वंदना निगम, प्रो पप्पी मिश्रा, प्रो प्रज्ञा सहाय, प्रो मुकुलिका हितकारी, प्रो सुमन सिंह, प्रो स्वाति सक्सेना, डॉ कृष्णेंद्र कुमार श्रीवास्तव, स्वस्थ संसार संस्थान से श्री प्रमोद श्याम जी व उनकी टीम, सरोज देवी फाउंडेशन से श्री अरविंद चौधरी, श्रीमती संध्या एवम उनकी संपूर्ण टीम तथा समस्त छात्राओं की प्रतिभागिता सराहनीय रही।

*विकलांग एसोसिएशन ने आयोजित किया दिव्यांग व्यक्तियों का सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर*


कानपुर। विकलांग एसोसिएशन ने दिव्यांग व्यक्तियों का सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में आयोजित किया। आज 27 दिव्यांगों ने विवाह के लिए आवेदन किया|एसोसिएशन ने ‘‘घर बसाओ - पुण्य कमाओ कन्यादान योजना’’ में शामिल होने के लिये लोगों से अपील किया।

सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले व्यक्तियों को सरकार की विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ विकलांग एसोसिएशन दिलायेगी।

जिसके तहत शारीरिक रूप से स्वस्थ लड़के विकलांग लड़की से विवाह करेंगें तो उन्हें पुरस्कार के रूप में 20 हजार, शारीरिक रूप से स्वस्थ लड़की विकलांग लड़के से विवाह करेंगी तो उन्हें 15 हजार व दोनों के विकलांग होने पर 35 हजार मिलेगा।विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की गरीब व अनाथ विकलांग लड़कियों के विवाह के लिये एसोसिएशन ने घर बसाओ - पुण्य कमाओ कन्यादान योजना शुरू की है।

जिसके तहत विवाह का सारा खर्च विकलांग एसोसिएशन वहन करेगी। ऐसे व्यक्तियों को कन्यादान योजना में शामिल किया जायेगा जिनके पुत्री नहीं है और वो कन्यादान करने के इच्छुक हों। इसके लिए उन्हें लिखित सहमति देनी होगी।

वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि विकलांग व्यक्तियों के विवाह में बहुत समस्या आ रही हैं। विकलांग लड़कियों के विवाह के लिये आवेदन नाम मात्र ही आते हैं। जबकी विकलांग लडकों के आवेदन अधिक आते हैं।आज के शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, गौरव कुमार आदि शामिल थे|

*राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पुरोधा पी एन शुकुल संघर्ष के थे पर्याय:राजा भरत अवस्थी*

कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में आईटीआई कौशलविकास सभागार में परिषद के संस्थापक राज्य सभा सदस्य व विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय पी एन शुकुल की पुण्यतिथि मनाई गई।श्रद्धांजलि सभा में सभी विभागीय संघों ने पी एन शुकुल को संघर्ष का पर्याय बताया,उन्होंने दो तीन वर्ष कर्मचारी आंदोलन में जेल में बिताए।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज़मीनी स्तर पर आंदोलन चलाये जाने का संकल्प भी लिया गया। पुण्यतिथि में इंजीनियर ए एन द्विवेदी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव, अभय मिश्रा,अजय द्विवेदी,विनोद दीक्षित,आलोक यादव,अजीत सिंह चौहान,भानुप्रताप सिंह,मनोज झाँ,सुखेंद्र यादव,आशुतोष दीक्षित,विक्रम शर्मा,रजनीश शुक्ला,महेश गुप्ता,वी एस तिवारी,अमरनाथ,विजय शर्मा,उपस्थित रहें।