*चौ.चरण सिंह के 36वें पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित की*
कानपुर । आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कानपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी शाकिर अली उस्मानी की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कचेहरी रोड जागृति होटल, कैम्प कार्यालय में किया गया। जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. चरण सिंह के 36वें पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उस्मानी ने कहा कि भारत देश का विकास तभी सम्भव है जब इस देश में चौ. चरण सिंह की नीतियां बनाई थी, उसे लागू किया जाये ।
मजदूर और किसान जब तक मजबूत नहीं होगा, तब तक इस देश का विकास सम्भव नहीं है । उस्मानी जी ने आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों ने सदैव पूंजीवादी व्यवस्था को पूंजीपतियों के हाथों में दे करके देश के 80 प्रतिशत लोगों को मजदूर बना दिया है । इन दोनों की सरकारों ने सरकारी नौकरी करने वालों को सदैव वेतन में बढ़ोत्तरी करने का काम किया है । इससे भी विषमता पैदा हुई ।
चौ. चरण सिंह जीवन पर्यन्त किसानों, मजदूरों, शोषित, पीड़ित व बेसहारा लोगों को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष किया एवं सामाजिक न्याय दिलाने के लिए उन्होनें राजनैतिक दल, लोकदल, दलित मजदूरी किसान पार्टी जैसे दलों का निर्माण करके दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को राजनैतिक भागीदारी दिलाने के लिए विधानसभा व लोकसभा में पहुंचाने का भी काम किया है । ऐसे भारत के सपूत को हम सब लोग सच्चे हृदय से नमन करते हैं और श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं ।
पूर्व प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व चौ. चरण सिंह के 36वें पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी, चौ० रतिराम यादव, बटेश्वर कुमार कमलापुरी, श्याम सोनकर, रेहान अहमद, सिद्धार्थ बंसल, पंकज अग्रवाल एड0, रियाजुर्ररहमान एड० आदि लोग प्रमुख रूप से थे ।
May 30 2023, 14:13