*तीन करोड़ से होगा सीतामढ़ी-धनतुलसी सड़क का पुर्ननिर्माण*
भदोही। जिले के पर्यटन स्थल सीतामढ़ी गेट से धनतुलसी तक 12 किमी की सड़क का पुर्ननिर्माण कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से तैयार की गई कार्ययोजना को स्वीकृति मिल गई है। शासन की ओर से इसके लिए तीन करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। विभाग जल्द ही इस पर कार्य शुरू कराया जाएगा।
जिले के सीता समाहित स्थल सीतागढ़ी को पर्यटन स्थल घोषित होने के बाद 15 साल पहले लोकनिर्माण विभाग ने जंगीगंज हाईवे से 40 से अधिक तटवर्ती गांवों को जोड़ने वाली 35 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण कराया था। इससे सभी तटवर्ती गांव के लोगों का आवागमन सुलभ हो सका। सीतामढ़ी से धनतुलसी तक की सड़क जर्जर हो गई थी। जिसको लेकर लगातार शिकायतें हो रही थी।
इसको लेकर विभागीय कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी गई थी। जिसपर शासन ने मुहर लगाते हुए धनराशि भी जारी कर दी। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एसबी राव ने बताया कि सीतामढ़ी गेट से धनतुलसी के लिए तीन करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। बारिश शुरू होने के पूर्व सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
May 30 2023, 14:12