*डेढ़ दशक से बंद है बस अड्डा आवागमन कठिन*
भदोही। ज्ञानपुर नगर के दुर्गागंज त्रिमुहानी स्थित बस अड्डा दर्शकों से उपेक्षित है। डेढ़ दशक पूर्व उसे बंद कर दिया गया, तब से लेकर अब तक चालू करने की मांग को संबंधित अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। उधर जिला मुख्यालय पूर्वांचल के अन्य जनपदों से कटा है। इतना ही नहीं कईयों की रोजी - रोटी भी चली गई बता दें कि उक्त बस अड्डा से पहले राजकीय बसें चलती थी।
इसके कारण लोगों की प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, आजमगढ़ समेत अन्य जनपदों को आवागमन करने में सहूलियतें मिलती थी। साथ ही आसपास चाय , पान , नाश्ता की दुकानें खोलकर बड़ी तादाद में लोग रोजगार प्राप्त करते थे वर्ष 2008 में उसे अचानक बंद कर दिया गया, उसके बाद विभागीय अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। कई बार लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। सूबे की कई सरकारें बदली, सांसद, विधायक, व आला अधिकारी बदलें। सभी से लोगों ने गुहार लगाई।
May 30 2023, 14:10