*शार्टसर्किट से लगी आग, गृहस्थी हो गई राख*

रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गोपीगंज कोतवाल क्षेत्र में अमवा गांव में देर रात एक घर में आग लगने के कारण लाखों का सामना राख हो गया। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ आग पर काबू पाया। गांव निवासी राजन कुमार मिश्रा ने बताया कि राजन कुमार मिश्रा अपने परिवार सहित मांगलिक आयोजन में भाग लेने गए थे। घर में विद्युत उपकरणों में अचानक शार्टसर्किट से आग लगी थी। शोरगुल सुनकर घटनास्थल की तरफ दौड़े लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।

इस बीच अग्निशमन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कपड़े, बिस्तर, खाद्यान्न, बर्तन व जेवरात समेत लाखों रुपए के सामान आग की भेट चढ़ ग‌ए। अब परिवार के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है। राजन कुमार मिश्रा ने बताया कि परिवार के लोग जो कपड़े पहने थे, वही साथ रह गया। बाकी कपड़ा अनाज नगदी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

*बाजारों में फलों के राजा आम की पहुंची खेप*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।बाजारों में फलों के राजा आम की खेप आ गई है। महंगा होने के कारण आम आदमी को उसका स्वाद नहीं मिल पा रहा है। इन शहरों, नगर के साथ ही गांवों में फलों की दुकानें नजर आ रही है। बात दें कि कालीन नगरी में आम फसल की खेती न के बराबर होती है। ऐसे में दूसरे जनपदों व प्रांतों से फल लाकर दुकानदार बेचने का का करते हैं। इन दिनों भदोही, ज्ञानपुर, गोपीगंज, सुरियावां,औराई समेत पूरे जनपद में आम की खेप आई हुई है। 120 से लेकर 140 रुपए किलो आम बिक रहा है।

*यशस्वी: गोलगप्पे के ठेले से टीम इंडिया तक का सफर*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के सुरियावां निवासी यशस्वी जायसवाल का चयन टीम इंडिया में हो गया है। वे इंग्लैंड जाने वाली टीम इंडिया में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए हैं। आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल का पूरा जीवन संघर्षों से भरा रहा है। शायद यही कारण है कि मैदान में जब वे उतरते हैं तो उनके खेल में क्रिकेट के प्रति वह जुनून दिखाई देता है। सुरियावां निवासी भूपेन्द्र जायसवाल के पुत्र यशस्वी जायसवाल ने काफी छोटी उम्र में बल्ला थाम लिया था। पहले सुरियावां के ही एक क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस किया करते थे। 11 साल की छोटी उम्र में वे मुंबई चले गए।

मुंबई में उन्हें रहने के लिए भी कोई जगह नहीं थी। वे लगभग एक साल तक एक टेंट में रहे। संघर्ष इतना अधिक था कि उन्हें मुंबई में अपना खर्च चलाने के लिए गोलगप्पे बेचने पड़े। सुबह क्रिकेट की प्रैक्टिस करने के साथ ही शाम को वे मुंबई के आजाद मैदान के सामने अपने चाचा के साथ गोलगप्पे की दुकान पर हाथ बंटाते थे। जिस टेंट में वे रात गुजारते थे। वहां न तो बिजली की व्यवस्था थी और न हीं पानी और बाथरूम जैसी सुविधाएं थी। इन सभी कठिनाईयों को झेलते हुए उन्होंने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी।

अमर उजाला के साथ बातचीत में उनके पिता भूपेन्द्र जायसवाल ने बताया कि यशस्वी के कैरियर को नई दिशा देने वाले ज्वाला सिंह ने एक दिन उनको क्रिकेट खेलते हुए देखा। यशस्वी की प्रतिभा से प्रभावित ज्वाला सिंह ने न सिर्फ उन्हें मुफ्त में ट्रेनिंग देने का फैसला लिया, बल्कि उन्हें अपने घर में रहने के लिए जगह दी और उनकी पूरी जिम्मेदारी उठाई। इसके बाद यशस्वी के कैरियर को एक नई दिशा मिली। यशस्वी लगातार हर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते रहे और आज टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं।

*उत्तर प्रदेश में 31 म‌ई तक आंधी - बारिश के बन रहे आसार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में आगामी 31 म‌ई तक तेज आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पश्चिमी अंचलों में कुछ स्थानों पर गरज- चमक के साथ 50- से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका जताई है।

इसके साथ ही बारिश के भी आसार हैं, जबकि पूर्वी स्थानों पर 30 से 40 किमी की रफ्तार से आंधी चलने और गरज - चमक के साथ बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। दक्षिणी - पश्चिमी राजस्थान और सटे हुए पाकिस्तान पर एक चक्रवातीय दबाव भी विकसित हुआ है।

*टोल प्लाजा पर वाहनों के पहिए जाम*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जीटी रोड लालानगर टोल प्लाजा पर भीषण जाम लगने से राहगीरों व वाहन चालकों को काफी दिक्कत तलब होना पड़ा। क‌ई लेन देन बंद होने की वजह से यहां जाम के झाम में फंसकर लोगों की परेशानी होना पड़ा। नेशनल हाईवे 19 से गुजरने वाले वाहनों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में लाला नगर टोल प्लाजा पर हाईवे की दोनों पटरियों पर वाहनों को गुजरने के लिए क‌ई लेन बनाई गई है।

लेकिन कुछ लेन पर यातायात को टोल प्लाजा कर्मियों ने बंद कर दिया है। इसके चलते टोल प्लाजा पर वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया। वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे कार चालक उमेश का कहना था कि हम इस मार्ग के अक्सर गुजरते हैं। टोल प्लाजा पर अक्सर जाम लगता है। यातायात पुलिस आंखें बंद किए हुए हैं। इससे वाहन चालकों में रोष है।

*महिला खिलाडियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौद रही हैं विपक्षी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। दिल्ली में अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठी हमारी पहलवान बेटियो को पुलिस के लोगों ने बलपूर्वक धरने से हटाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के तत्वाधान में ज्ञानपुर स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर न्याय की मांग की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डा राजेंद्र कुमार दूबे राजन ने कहा कि जिन बेटियों ने देश का नाम पूरे विश्व में किया। उन बेटियों के साथ जिस तरह से कल दिल्ली में बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया गया पूरी तरह से निन्दनीय है। उनके अस्मिता को बूटों से रौंदा गया ।आपको याद होगा जब यह बेटिया मेडल जीतकर आती हैं तब देश के प्रधानमंत्री उनके साथ सेल्फी खिंचवाते हैं वह कहते हैं कि हमारी परिवार की बेटियां हैं।

मगर उन बेटियों के साथ कल संसद से 500 मीटर की दूरी पर उन का चीर हरण किया गया मगर मोदी जी ने एक भी शब्द बोलना उचित नहीं समझा।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव वसीम अंसारी ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है ,मगर दूसरी तरफ देश की आन, बान, शान महिला पहलवानों के साथ जिस तरह से व्यवहार किया जाता है।

देश देख रहा है जहां पास्को एक्ट लगने के पश्चात भी बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।देश यह जानना चाहता है कि मोदी जी यह रिश्ता क्या कहलाता है इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेश उपाध्याय,माबूद खाँ,मसूद आलम,हसनैन अंसारी,नाजिम अली,जजलाल राय,,सन्जू कन्नौजीया,गुल्जारी उपाध्याय,संतोष धोबी,महेश मिश्रा,संदीप दूबे,अवधेश शुक्ला,आनन्द मौर्या,सुमित शुक्ला,रेहान नवाज,रावि यादव,शक्ति मिश्र,सचिन मिश्र,संतोश धोबी,नरेश मिश्रा,अकबर अंसारी,अमृतान्शू पांडेय,जान मोहम्मद,विनोद गौतम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

*भदोही में 12 साल के बच्चे के साथ कुकर्म:घर से 5 किमी. दूर खेत में बेहोशी की हालत में मिला; आरोपी ऑटो रिक्शा चालक गिरफ्तार*

रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही।।भदोही जिले में एक 12 वर्षीय लड़के के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। कुकर्म का आरोप 40 वर्षीय रिक्शा चालक पर लगा है। बताया जा रहा है कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। तभी ऑटो रिक्शा चालक वहां आया, बच्चे को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर गया। खेत में बच्चा बेहोशी के हालत में पड़ा मिला। तब जाकर स्थानीयों ने पुलिस को सूचना दी।बच्चे को पहले तो सीएचसी में भर्ती कराया गया। अब स्थिति गंभीर देखते हुए बच्चे को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। उधर, पुलिस ने दबिश देते हुए कुकर्म के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी का कहने है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पूरा मामला औराई कोतवाली इलाके का है। एएसपी राजेश भारती ने बताया, रविवार देर शाम समधाताल के पास एक 12 वर्षीय बच्चा बेहोशी के हालत में मिला था। स्थानीयों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे औराई सीएचसी में भर्ती कराया। उसे होश आया तो उसके परिजनों को सूचित किया गया।

परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे से बातचीत की। बच्चे ने परिजनों को बताया कि वह घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक ऑटो रिक्शा चालक आया, उसे बहला फुसलाकर अपने रिक्शा में बैठा लिया। करीब 5 किमी. दूर समधाताल लेकर गया। वहां पर उसके साथ गलत काम किया गया। इसके बाद आरोपी चालक वहां से फरार हो गया।

एएसपी ने बताया, बच्चे की हालत को देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।एएसपी ने बताया, पीड़ित बच्चे ने अपने साथ कुकर्म की बात को बताया है। बच्चे की हालत को देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी गई। देर शाम आरोपी चालक को बाबूसराय से गिरफ्तार कर लिया गया। उसका नाम संतोष हरिजन (40) है। उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

*46.49 फीसदी बच्चों को दी गई पोलियो की खुराक*

रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर में एक पोलियो अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 1633 स्थानों पर शून्य से लेकर पांच साल के बच्चों को दो बूंदें जिंदगी की दी गई। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने प्राथमिक विद्यालय भूसौला पर बच्चे को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। पहले दिन 46.33 फीसदी बच्चों को बीमारी से बचाव की दवा दी गई। डीएम ने जिले के लोगों से आह्वान किया कि पोलियो को मात देने के लिए अभियान का हिस्सा बने। शून्य से लेकर पांच साल के बच्चों को घर जाने वाली टीम से मिलकर दो बूंदों जिंदगी की देने का काम करें।

डीएम व सीडीओ ने पोलियो बूथ प्राथमिक विद्यालय बनकट व बच्चा केंद्र देवनाथपुर के कंपोजिट विद्यालय मझगवां व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटरा में बच्चों को पोलियों खुराक पिलाते हुए जनमानस को जागरूक किया। जनपद में शून्य से पांच साल तक के 278039 बच्चों के सापेक्ष 129256 यानि (46.49 प्रतिशत) बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया गया। 1633 के सापेक्ष शत प्रतिशत बूथ आयोजित किए गए।

*भदोही की कालीन और कारीगरों की पीएम मोदी ने की तारीफ*

रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नई दिल्ली में नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने भदोही की हस्तनिर्मित कालीनों और कारक्षरों की प्रशंसा की। अपने संबोधन में उन्होंने नए संसद भवन को देश की एकता, अखंडता और विविधता का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस नए भवन में देश के अलग-अलग हिस्सों की विविधता है। इसमें राजस्थान से लाए गए ग्रेनाइट और बलुआ पत्थर लगाए गए हैं।

वहीं लकड़ी के जो काम हुए हैं, वे महाराष्ट्र से आई है। यूपी के भदोही से आए कारीगरों ने सेंट्रल विस्टा में लगी कालीनों को अपने हाथों से बुना है। कहा कि एक तरह से इस भवन के कण-कण में हमें एक भारत और श्रेष्ठ भारत की भावना के दर्शन हो रहे हैं। भदोही के गोपीगंज स्थित एक प्रतिष्ठान में तैयार हस्त निर्मित कालीन नए संसद भवन में लगाई गई हैं। 11 गुणा 8 के 282 पीस हस्त निर्मित कालीन संसद भवन के 5282 स्क्वॉयर यार्ड की एरिया को कवर किया है।

राज्यसभा के लिए 151 और लोकसभा के लिए 131 पीस कारपेट भेजे गए हैं। जिले से 20 से 25 कारीगर संसद भवन में कालीनों को बिछाने के लिए भेजे गए थे। संसद भवन में लगी कालीनों में महंगें ऊन और सिल्क का प्रयोग किया गया है। ओबीटी अध्यक्ष आईबी सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जिले के कालीनों और कारीगरों की प्रशंसा की, जो हम सभी कालीन निर्यातकों के लिए गर्व की बात है। पीएम मोदी की प्रशंसा से कालीन निर्यातकों को बेहतर करने का हौसला मिलेगा।

*दूल्हे का रंग काला देख शादी से किया इंकार*

रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शहर से सटे एक गांव में रविवार की रात दूल्हे का रंग काला देखकर दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया। रात भर चली पंचायत के बाद मामला कोतवाली में पहुंचा। जहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह कराकर मामले का पटाक्षेप किया। जौनपुर जिले के एक गांव से बारात शहर से सटे एक गांव में रविवार को आई थी। बारातियों और घरातियों ने जमकर स्वागत किया। द्वारचार की रस्म भी अदा भी की गई।

देर रात जयमाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां स्टेज पर आने के बाद दुल्हन की नजर दूल्हे पर पड़ी तो वह भड़क ग‌ई। लड़का काला होने के कारण उसने शादी से इन्कार कर दिया। उसका कहना था कि उसे दूल्हे के बारे में अंधेरे में रखा गया था। उसके बाद बारातियों ने वहां से हटना शुरू कर दिया। देर रात तक चली पंचायत के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने मामले का पटाक्षेप किया है।