Katihar

May 30 2023, 11:00

*मुखिया की सुरक्षा और सम्मान को लेकर एमएलसी अशोक अग्रवाल ने सरकार से की यह मांग*

कटिहार : पूरे बिहार में मुखिया की सुरक्षा और सरकार द्वारा ग्रामीण इलाके के प्रतिनिधियों की सम्मान नहीं देने की आरोप लगाते हुये कटिहार में विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया। 

 कटिहार के चंद्रकला गार्डन में जिला मुखिया संघ के बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में बिहार में 50 से अधिक मुखिया की हत्या हो चुका है। हाल में भी इस तरह की दो घटनाएं सामने आई है लेकिन सरकार न तो मुखिया की सुरक्षा और न ही सम्मान को लेकर गंभीर है। 

 उन्होंने कहा मुखिया अपने घर में ही असुरक्षित है। ऐसे में पंचायत के लोगों को कैसे सुरक्षित कैसे रखेंगे। जहां तक मुखिया की सम्मान की बात है बिहार में अफसरशाही का बोलबाला है और अधिकारी ग्रामीण प्रतिनिधियों के सम्मान नहीं करते हैं। 

कटिहार की मुखिया संघ के कई प्रतिनिधियों ने भी जिला के तमाम प्रखंडों के उपस्थिति में मुखिया के सम्मान और सुरक्षा को लेकर सरकार को विशेष गंभीर होने का आग्रह किया।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 28 2023, 19:14

कटिहार से साइबर फ्राड गिरोह के 12 सदस्य गिरफ्तार, मौके से 30 मोबाइल और 8 लैपटॉप बरामद

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साइबर् फ्रॉड गिरोह का बड़ा खुलासा किया है। यह गिरोह सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया लोचन मंदिर के पास भाड़े के मकान से फ्राड के धंधे को संचालित कर रहा था। जिसका नेटवर्क देश के कई राज्यों तक फैला हुआ था।  

हरियाणा यमुनानगर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन स्पेशल टीम ने कटिहार सहायक थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए 12 साइबर ठग के साथ 30 मोबाइल और 8 लैपटॉप जप्त करते हुए यह बड़ा खुलासा किया है। 

साइबर ठगों के गिरोह के मुख्य सरगना ने पुलिस के सामने कैसे लोगो को ठगी का शिकार बनाता था उसका भी खुलासा किया है। साथ हरियाणा से आए पुलिस पदाधिकारी कटिहार सहायक पुलिस की इस गिरफ्तारी में सहयोग करने पर काफी सराहना भी किया।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 28 2023, 09:56

कटिहार में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, साले पर घटना को अंजाम देने का आरोप

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। सबसे बड़ी बात है कि हत्या का आरोप मृतक के साले पर लगा है। 

फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर महेशपुर ठुड्डी टोला गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है 65 वर्षीय मोहम्मद जनीफ को उसी के साला मोहम्मद नसीम ने आपसी विवाद के कारण बुरी तरह पिटाई कर दिया।  

घटना में गंभीर रुप से घायल मोहम्मद जनीफ को पहले फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान मोहम्मद जनीफ़ मौत हो गई।  

फिलहाल मृतक के परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं। आरोपी फरार है, पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 26 2023, 19:02

शराब के नशे में बेटे ने पिता को जमकर पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेटे द्वारा पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। परिजनों द्वारा शराब के नशे में हत्या को अंजाम देने के आरोप लगाया गया है। 

मनिहारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि घर के मामूली विवाद को लेकर पिता सुबोल सिंह को उनके बेटा विद्यानंद सिंह ने जमकर पिटाई कर दिया, घायल पिता को इलाज के लिए पहले मनिहारी अनुमंडल अस्पताल भर्ती कराया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां अस्पताल ले जाने के दौरान ही पिता सुबोल सिंह का मौत हो गया, आरोपी पुत्र फरार है। 

मृतक के बड़ा बेटा का कहना है कि अक्सर उनके छोटा भाई शराब के नशे में लोगों के साथ झंझट किया करता था, इससे पहले भी वह जेल जा चुका है मगर फिर भी आदत में कोई सुधार नहीं हुआ था, इस बार घर के मामूली झगड़े के कारण वह पिता से ही उलझ पड़ा और मारपीट के दौरान पिता को गंभीर चोट लगने के कारण उनका निधन हो गया है। 

घटना के बाद ग्रामीण प्रतिनिधि भी इस मामले पर कलयुगी बेटे को कठोर से कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 26 2023, 10:41

कटिहार कांग्रेस कमिटि के जिलाध्यक्ष बने सुनील यादव, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

कटिहार : सुनील यादव को कांग्रेस कमिटि का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनायार। युवा कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर बधाई दिया।इ स मौके पर जिला के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे।  

वही नवनिर्वाचित कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि कटिहार जिला में कांग्रेस को मजबूत करना उनका एकमात्र लक्ष्य है। 

वहीं हाल के दिनों में कई कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर राजद में शामिल होने के हालात में महागठबंधन के एकजुटता पर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। महागठबंधन एकजुट है, जिसे जिस मंच में रहकर काम करना है वह स्वतंत्र है। कांग्रेस बिहार में महागठबंधन को मजबूत करने का पक्षधर है।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 25 2023, 17:53

महापौर उषा देवी अग्रवाल ने वार्ड नंबर 1 में जल-नल योजना द्वारा आ रहे पानी का लोगों के घर घर जाकर पाइपलाइन एवं पानी का किया निरीक्षण

कटिहार : शहर में आज नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा वार्ड नंबर 1 में जल-नल योजना द्वारा आ रहे पानी का लोगों के घर घर जाकर पाइपलाइन एवं पानी का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में महापौर द्वारा लोगों से जल-नल द्वारा आ रहे पाइपलाइन द्वारा पानी की गुणवत्ता जानी।

वहीं दूसरी ओर महापौर के द्वारा बुडको कंपनी द्वारा बनाए जा रहे ड्रेनेज प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया।

बताते चलें कि कटिहार शहर में जलजमाव की समस्या को दूर करने को लेकर ड्रेनेज प्रोजेक्ट का इस्तेमाल कर शहर के पानी को बाहर निकालने के लिए डंपिंग पॉइंट सहित ड्रेनेज नाला का निर्माण किया जा रहा है।

 

महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा तीनगछिया से लेकर रोजितपुर तक ड्रेनेज प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया।

महापौर द्वारा जल-नल योजना में भी बहुत सी खामियां देखी गई एवं कंपनी के इंचार्ज को सख्त निर्देश दिया एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट बनने से लोगों को हो रही कठिनाई को भी लेकर कंपनी के लोगों से बात कर सभी समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया।

वही बूडको कंपनी द्वारा पुलिस लाइन में बनाए जा रहे जल मीनार का भी महापौर द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर नगर आयुक्त कुमार मंगलम, बुडको कंपनी के कार्यपालक अभियंता एवं निर्देशक ईश्वरी प्रसाद सिंह, सह कार्यपालक अभियंता रत्नेश कुमार, स्कूटीव इंजीनियर सुनील मिश्रा एवं अन्य कंपनी एवं नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद रहे।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 23 2023, 18:46

राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम की मौजूदगी में बड़ी संख्या में युवाओं ने राजद में हुए शामिल

कटिहार : जिले में राजद के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के मौजूदगी में बड़ी संख्या में युवाओं ने राजद का दामन थामा। शहर के चौधरी मोहल्ला स्थित तबस्सुम हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में 52 लोगों ने राजद का दामन थामा। 

सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें जदयू ,भाजपा के अलावे सबसे बड़ी संख्या कांग्रेस के सदस्य शामिल रहे। कांग्रेस के आईटी सेल में प्रदेश सचिव, अरमान मंजर राणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने राजद का दामन थामा। 

वही इस मौके पर राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा कि महागठबंधन के हिस्सा होने के बावजूद कुछ युवा तेजस्वी जी के साथ मिलकर बिहार और देश को मजबूत बनाना चाहते हैं। इसीलिए लोग महागठबंधन में रहने के बावजूद राजद के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 

कहा कि जहां तक 2024 की राजनीति का सवाल है महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और जहां से जिस पार्टी के उम्मीदवार को टिकट मिलेगा सभी एकजुट होकर मुकाबला करेंगे।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 21 2023, 14:16

कटिहार में आग का तांडव, 35 परिवार के 65 से अधिक घर जलकर राख

कटिहार : जिले में आग के तांडव ने जमकर कहर मचाया है। भीषण आगलगी की घटना मे लगभग 35 परिवार के 65 से अधिक घर जलकर राख हो गए। 

आगलगी में 1 वर्ष की बच्ची की जलकर मौत होने की भी है सूचना।

अमदाबाद प्रखंड के गदाई दियारा के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान ये आग लगी है, जिससे पूरा गांव जलकर तबाह हो गया। 

हालांकि आग लगने के कारण अधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं है फिलहाल लोगों के पहल से आग पर काबू पा लिया गया है।

इस अगलगी में 1 वर्ष की एक बच्ची चंदा कुमारी की भी जलकर मौत होने की सूचना है।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 19 2023, 12:58

बाघमारा घाट में गंगा नदी से हो रहे कटाव निरोधी कार्य का प्रमंडल आयुक्त ने लिया जायजा, दिए कई जरुरी निर्देश

कटिहार : पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त ने कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल के बाघमारा घाट में गंगा नदी से हो रहे कटाव निरोधी कार्य का जायजा लिया। 

प्रमंडल आयुक्त मनोज कुमार ने कटाव निरोधी कार्य का जायजा लेने के बाद आवश्यक निर्देश देते हुए मॉनसून से पहले ही संवेदक को बोल्डर का काम पूरा करने का आदेश दिया है। 

उन्होंने कहा कि बाघमारा में कटाव निरोधी कार्य धीमी गति से चलने का कुछ शिकायत मिला था, इसलिए कटाव के इस हाई रिस्क जोन पर जल्द कार्य पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

इस दौरान जिला प्रशासन की टीम के साथ बाढ़ नियंत्रण के मुख्य अभियंता भी मौजूद थे।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 16 2023, 18:23

एनएफ रेल मंडल के जीएम ने कटिहार रेल मंडल का किया दौरा, कही यह बात

कटिहार : एनएफ रेल मंडल के जीएम सुनील कुमार झा ने किया कटिहार रेल मंडल का दौरा किया। 

अपने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार कटिहार रेल मंडल के दौरे पर कटिहार पहुँचे जीएम सुनील कुमार झा ने कहा कि वह अपनी पूरी टीम के साथ एनएफ रेल मंडल के महत्वपूर्ण डिवीजन कटिहार के दौरे पर है। 

कहा कि इस रेल मंडल में जो भी सुविधा की कमी है उसका सुविधा विस्तार किया जाएगा, साथ ही उन्होंने जल्द इस रेल मंडल को और वंदे भारत ट्रेन मिलने की जानकारी देने के साथ-साथ इंडो नेपाल रेल कनेक्टिविटी जल्द शुरू होने की बात कही। 

कटिहार से श्याम