माहवारी स्वच्छता दिवस पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया गया रवाना।
15 से 24 वर्ष की आयु की किशोरियों, महिलाओं के बीच साफ सुरक्षित तरीके से माहवारी के प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
बेतिया। माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई 2023 के अवसर पर जिला पदाधिकारी, पश्चिमी चंपारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया।
रैली का मुख्य उद्देश्य 15 से 24 वर्ष की आयु की किशोरियों, महिलाओं के बीच साफ सुरक्षित तरीके से माहवारी के प्रबंधन को बढ़ावा देना है। रैली में सभी प्रतिभागी अपनी हथेली पर लाल रंग का गोल चिन्ह बनाकर रेड चैलेंज लिए।
जागरूकता रैली में आईसीडीएस जीविका, आशा कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न विद्यालयों की नवम एवं माध्यमिक कक्षा की छात्राओं ने भाग लिया। "माहवारी को ना मानो परेशानी, यह नारी शक्ति की है निशानी" का नारा लगाते हुए यह रैली समाहरणालय से कचहरी रोड होते हुए मोहर्रम चौक डाक बंगला रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय रोड से वापस समाहरणालय मे आई और यह रैली सभा में तब्दील हो गई।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन महावारी स्वच्छता दिवस मनाने एवं उसके प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला प्रोग्राम कार्यालय आईसीडीएस पश्चिम चंपारण बेतिया, वन स्टॉप सेंटर वन स्टॉप सेंटर बेतिया एवं बाल विकास निगम पटना के द्वारा आयोजित महिला स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया।
इस रैली में आशा दीदी, जीविका दीदी, सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं विभिन्न स्कूलों की लगभग 400 बच्चियां, महिलाएं एवं किशोरी सम्मिलित थी।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा महावारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत विस्तारपूर्वक महावारी स्वच्छता पर जानकारी बच्चियों को उपलब्ध कराई गयी।
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,आईसीडीएस पश्चिम चंपारण बेतिया, श्रीमती नीना सिंह, विभिन्न बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डीपीएम, बेतिया महिला विकास निगम, विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएं, सिविल सर्जन उपस्थित थे।
May 29 2023, 21:38