पंचायतों में कैम्प लगाकर पीएम किसान एप से ई-केवाईसी तथा एनपीसीआई आधार लिंक खाता खुलवायें : जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विशेष चर्चा की गयी।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला में 56093 किसानों का ई-केवाईसी तथा 32703 किसानों का आधार तथा एनपीसीआई सीडिंग नहीं होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अगले एक सप्ताह तक पंचायतवार/राजस्व ग्रामवार कैम्प लगाकर पीएम किसान जीओआई एप के माध्यम से ई-केवाईसी करना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही जिनका एनपीसीआई सीडिंग नहीं है, वे पोस्ट ऑफिस में खाला खुलवायें।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्देशानुसार पीएम किसान एप से ई-केवाईसी कराया जायेगा। एनपीसीआई आधार लिंक खाता भी सभी पंचायत में खोला जायेगा। उन्होंने बताया कि कल से लेकर एक सप्ताह तक हर प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में ई-केवाईसी तथा एनपीसीआई आधार लिंक खाता खोलने का कार्य किया जायेगा। ई-केवाईसी तथा एनपीसीआई आधार लिंक से वंचित किसान कैम्प में आकर ई-केवाईसी तथा एनपीसीआई आधार लिंकिंग कार्य करायें।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री प्रवीण कुमार राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नमामि गंगे अंतर्गत मिशन लाइफ कार्यक्रम मनाया गया,बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, अधिकारियों ने ली प्रतिज्ञा।

बेतिया नमामि गंगे के अंतर्गत मिशन लाइफ कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें विपिन उच्च विद्यालय, बेतिया के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। बच्चों को बताया गया कि गंगा नदी क प्रदूषण को समाप्त करने और नदी को पुनजीर्वित करने के लिए नमामि गंगे नामक एक गंगा संरक्षण मिशन को शुरू किया गया है। इसके तहत नदियों एवं पर्यावरण को किस प्रकार से स्वच्छ एवं साफ रखा जा सकता है, सभी बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी।

वहीं विश्व पर्यावरण दिवस पर समाहरणालय सभाकक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हरसंभव बदलाव लाऊंगा। मैं यह वचन देता हूं कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतां और व्यवहारों के महत्व के विषय में नियमित तौर से प्रेरित करूंगा, की प्रतिज्ञा ली।

नगर निगम से आवंटित सफाई संसाधनों के समुचित उपयोग को लेकर महापौर ने किया वार्डों का औचक निरीक्षण

बेतिया : केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने साफ सफाई कार्य में वार्डवार सजगता का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों से साफ सफाई के दैनिक कार्य में दो वार्डों के संधि स्थल पर क्रॉस बॉर्डर सफाई को बहुत जरूरी बताया। 

इसको लेकर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि सीमांकन में भ्रम की स्थिति या मानवीय भूल के कारण कुछ स्थानों को दूसरे वार्ड का एरिया समझ साफ सफाई में कोताही या उदासीनता की बात कई स्थानों पर उजागर हुई है। इससे संपूर्ण स्वच्छता अभियान की सफलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में सभी वार्डों के सफाईकर्मी बंधुओं को क्रॉस बॉर्डर सफाई को अनिवार्य रूप से अपनाना चाहिए। क्योंकि काम बंटवारा के लिहाज भले ही हमें कोई वार्ड आवंटित हो, लेकिन हम सबकी जिम्मेदारी पूरे नगर निगम क्षेत्र की साफ सफाई को सफल बनाने की है। 

महापौर ने नगर निगम प्रशासन से आवंटित सफाई संसाधनों के समुचित उपयोग को लेकर महापौर ने अनेक वार्डों का औचक निरीक्षण किया। कुछ स्थानों को दूसरे वार्ड का एरिया समझ साफ सफाई में कोताही या उदासीनता की बात कई स्थानों पर उजागर हुई है। इससे संपूर्ण स्वच्छता अभियान की सफलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में सभी वार्डों के सफाईकर्मी बंधुओं को क्रॉस बॉर्डर सफाई को अनिवार्य रूप से अपनाना चाहिए। 

मौके पर वार्ड पार्षद जुबेर आलम, सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, घारी प्रभारी तबरेज आलम, सफाई प्रभारी जुलुम साह इत्यादि मौजूद रहे।

एपीएचसी प्रभारी ने पांच दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की डॉप्स पिला कर किया शुरुआत।

बगहा, 28मई। पांच दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को एपीएचसी पतिलार के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुर्यनारायण महतों ने चौतरवा चौक पर एक बच्चे को पोलियो ड्राप्स पिला कर कार्यक्रम की शुभारंभ की। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गठित कर घर - घर भ्रमण कर शुन्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि एक भी बच्चा छुटे नही इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गठित की गई है। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 10 ट्रान्जेक्शन टीम एवं 38 सुपरवाइजर लगायें गए हैं। तथा चौक चौराहों से लेकर पंचायत के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर स्वास्थ्य कर्मी पोलियो ड्राप्स बच्चों को पिला रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार दृढसंकल्पित है। ताकि देश पोलियो मुक्त हो सके। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय प्लस पोलियो अभियान में यूनिसेफ कार्यकर्ता व आशा कर्मियों की भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर यूनिसेफ के धर्मेंद्र कुमार, बीसीएम , स्वास्थ्य कर्मियों व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पांच भूमि विवाद मामला का पतिलार ग्राम कचहरी में सरपंच ने किया निपटारा।

ग्राम कचहरी में 364 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें 339 मामला की निष्पादन हो गया है। ग्राम कचहरी न्यायपीठ की 73 बैठक की गई 

बगहा, 28मई।पश्चिम चम्पारण के बगहा एक प्रखंड के पतिलार ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पतिलार पंचायत के सरपंच लालमती देवी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में पांच विवादित मामला का निष्पादन किया । सरपंच ने बताया कि ग्राम कचहरी में लगभग 25 मामला लंबित थे, जिसमें पांच मामला की निपटारा किया गया। 

सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी में भूमि विवाद, मारपीट ,आपसी विवाद सहित विभिन्न प्रकार के विवादों को लेकर फरियादी पहुंचे थे, जो दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादित मामलों की सुलह समझौता कराया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी में 364 आवेदन प्राप्त है, जिसमें 339 मामलों की निष्पादन कर दिया गया है तथा ग्राम कचहरी न्यायपीठ की 73 बैठकें की गई है। साथ ही 36 हजार 400 रुपया राजस्व की प्राप्ति हुई है। 

इस अवसर पर उप सरपंच बबीता देवी, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, सचिव उमेश दुबे, आप्त सचिव ललन राम , पंच शंभू यादव, नुर आलम खां , रामजतन यादव, रधुबर चौधरी, रुकसाना खातुन समेत कई लोग शामिल रहें।

माहवारी स्वच्छता दिवस पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया गया रवाना।

15 से 24 वर्ष की आयु की किशोरियों, महिलाओं के बीच साफ सुरक्षित तरीके से माहवारी के प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

बेतिया। माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई 2023 के अवसर पर जिला पदाधिकारी, पश्चिमी चंपारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया। 

रैली का मुख्य उद्देश्य 15 से 24 वर्ष की आयु की किशोरियों, महिलाओं के बीच साफ सुरक्षित तरीके से माहवारी के प्रबंधन को बढ़ावा देना है। रैली में सभी प्रतिभागी अपनी हथेली पर लाल रंग का गोल चिन्ह बनाकर रेड चैलेंज लिए।

जागरूकता रैली में आईसीडीएस जीविका, आशा कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न विद्यालयों की नवम एवं माध्यमिक कक्षा की छात्राओं ने भाग लिया। "माहवारी को ना मानो परेशानी, यह नारी शक्ति की है निशानी" का नारा लगाते हुए यह रैली समाहरणालय से कचहरी रोड होते हुए मोहर्रम चौक डाक बंगला रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय रोड से वापस समाहरणालय मे आई और यह रैली सभा में तब्दील हो गई।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन महावारी स्वच्छता दिवस मनाने एवं उसके प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला प्रोग्राम कार्यालय आईसीडीएस पश्चिम चंपारण बेतिया, वन स्टॉप सेंटर वन स्टॉप सेंटर बेतिया एवं बाल विकास निगम पटना के द्वारा आयोजित महिला स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। 

इस रैली में आशा दीदी, जीविका दीदी, सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं विभिन्न स्कूलों की लगभग 400 बच्चियां, महिलाएं एवं किशोरी सम्मिलित थी।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा महावारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत विस्तारपूर्वक महावारी स्वच्छता पर जानकारी बच्चियों को उपलब्ध कराई गयी।

इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,आईसीडीएस पश्चिम चंपारण बेतिया, श्रीमती नीना सिंह, विभिन्न बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डीपीएम, बेतिया महिला विकास निगम, विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएं, सिविल सर्जन उपस्थित थे।

जिलाधिकारी द्वारा पल्स पोलियो अभियान का किया गया शुभारंभ।

बेतिया। दिनांक 28 मई 2023 से लेकर 01 जून 2023 तक चलने वाली पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ आज समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण बेतिया, दिनेश कुमार राय द्वारा किया गया। 

शुभारंभ के मौके पर सिविल सर्जन पश्चिम चंपारण बेतिया के द्वारा बताया गया कि इस अभियान के दौरान 1442 टीम के द्वारा 695703 घर का भ्रमण करते हुए 809833 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के दौरान घर-घर टीम के अलावा ट्रांजिट टीम 256 एवं मोबाइल टीम 8 को भी लगाया गया है। 

उन्होंने बताया कि उक्त कार्य को सफल पूर्वक संपन्न कराने हेतु 525 सुपरवाइजर को लगाया गया है। इनके अलावा जिला स्तरीय से लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को भी पर्यवेक्षण कार्य में लगाया गया है। 

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, एस एम ओ डब्ल्यू एच ओ, एसएमसी यूनिसेफ, ईपीडीएमयोलॉजिस्ट, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बेतिया, ओएसडी पदाधिकारी, भी भी सी एम यूएनडीपी जिला समन्यवक CHAI, प्रतिरक्षण कार्यालय के कर्मी जितेश चंद्र, रौशन श्रीवास्तव के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

वाल्मीकिनगर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के टूरिस्ट प्लेस में, तीन दिवसीय टूर पैकेज पर पर्यटक पहुँचे।

वाल्मीकि नगर , 28मई।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के टूरिस्ट प्लेस में टूर पैकेज के तहत तीन दिवसीय टूर पैकेज मे पटना से पर्यटकों का जत्था शनिवार की देर शाम से पहुंचने लगा है। टूरिस्ट प्लेस के साथ-साथ जंगल सफारी से घुमकर जंगल और जानवरों को देख काफी गदगद हुये।

पटना के तीन दिवसीय टूर पैकेज में आने वाले पर्यटक राहुल कुमार वर्मा, रीना वर्मा, विनोद वर्मा,मीरा देवी,अरुण कुमार पटना से आये पर्यटकों ने बताया कि बिहार का वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना एक खूबरसूरत जगह है।जहां के जंगलों में सफारी के दौरान अनेकों प्रकार के जानवर दिखते हैं। पर्यटकों ने बताया कि इको पार्क ,जंगल कैंप, बंबू हॉट,थ्री हॉट,जटाशंकर झूला एवं वाल्मीकि नगर के रिभर पथवे से नेपाल की ओर हिमालय पर्वत को देख काफी खुबसूरत लगा।

आगे बताया यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता मन को मोह लिया है।इस संबंध मे वाल्मीकिनगर के वनक्षेत्र अधिकारी अवधेश कुमार सिंह और इको टूरिज्म के वनपाल नीरज कुमार ने बताया कि पटना से तीन दिवसीय टूर पैकेज के तहत पर्यटक आ रहे हैं, जो वीटीआर के जंगल सफारी व जंगल में स्थापित मठ मंदिरों को दर्शन किये और टूरिस्ट प्लेस को घुम कर काफी खुश हुए हैं ।

एकदिवसीय कानूनी जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

 

वाल्मीकि नगर ,28मई।वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर-सोहरिया पंचायत के पंचायत भवन में रविवार को कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कानूनी तौर पर गोद लेने की प्रक्रिया के विषय पर विधिवत चर्चा की गई। इस जागरूकता शिविर में कानूनी मदद को लेकर बगहा व्यवहार न्यायालय के पैनल अधिवक्ता राम अवध सिंह ने उपस्थित जनसमूह को आसान शब्दों में कानूनी पहलुओं को समझाया।

अधिवक्ता राम अवध सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तहत कानूनी तौर पर गोद लेने की प्रक्रिया के विषय पर कानूनी मदद दी जा रही है।

उनसे संबंधित मामलो के शीघ्र निपटारे को लेकर सरकार कृत संकल्पित है। पीएलभी अमजद मियां ने अपने संबोधन में महत्वपूर्ण बातें बताई।  

इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता राम अवध सिंह, पीएलभी अमजद मियां, पंचायत के मुखिया श्रीमती गेनिया देवी, मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो, सरपंच सुरजी देवी, उप मुखिया चंद्रशिला देवी, कृष्ण मोहन प्रसाद, विनोद कुमार महतो, दिनेश काजी, मोहन काजी ,बिंदा देवी, कुसुम देवी ,कपिल पंजियार ,जगरनाथ काजी ,दिनेश मुसहर ,नरेश साह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन की विश्व समुदाय से अपील, महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो समाज

बेतिया : आज दिनांक 28 मई 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवीयो एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली , डॉ अमित कुमार लोहिया एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से उन महिलाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण, विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं एवं विश्व के अशांत एवं युद्धग्रस्त क्षेत्रों में अपने प्राणों की आहुति दी।

इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रत्येक वर्ष 28 मई को अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है मनाया जाता है।अफ्रीकी सरकारों द्वारा इस समस्या को मान्यता दिए जाने केंद्रीय बाद वर्ष 1987 से हर साल 28 मई को अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं, लड़कियों, महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्थाओं को समर्पित है। 

कहा कि वर्तमान समय में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकार (एसआरएचआर) जैसे मुद्दों पर महिलाओं को शिक्षित करने की आवश्यकता है। इसका उद्देश्य महामारी के लैंगिक प्रभावों के लिए सरकारों को जवाबदेह ठहराना भी है जिन्हें अभी भी संबोधित नहीं किया गया है और जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है।