*नौ गजा पीर बाबा की फूलों से सजी दरगाह, चालू हुआ उर्स*
नितिन गुप्ता
कानपुर । बिल्हौर- कस्बा बिल्हौर में 3 वर्ष उपरांत हजरत इब्राहिम शहीद नौ गजा पीर बाबा का उर्स मेला रविवार दिनांक 28 मई से चालू हुआ जो 30 मई रात्रि चलते हुए 31 तारीख को कुल होकर उर्स मेले का समापन होगा।
हजरत इब्राहिम शहीद नौ गजा पीर बाबा की दरगाह को बेहद खूबसूरत तरीके से फूलों से सजाया गया है, हर तरफ झालर की रोशनी दिखाई दे रही है। कोरोना काल के 3 वर्षों बाद बिल्हौर में नौ गजा पीर बाबा का उर्स मेला कार्यक्रम 28 मई रविवार से चालू हुआ जो 30 मई मंगलवार रात्रि चलते हुए 31 मई को कुल होकर समाप्त होगा।
रविवार को हजरत इब्राहिम शहीद बाबा का जलसा हुआ जिसमें बिल्हौर शहर काजी अनीसुर रहमान ने तकरीर पड़ी। इसके उपरांत सभी को तबर्रुक बांटा गया। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उर्स कार्यक्रम के सहयोगी रिजवान रहमानी ने बताया कि आज शाम 5:30 बजे से बाबा का गुसल पोसी कार्यक्रम चालू होगा जिसके उपरांत सुप्रसिद्ध कव्वाल मजीद शोला व अजीम नाजा के द्वारा कव्वाली कार्यक्रम चलेगा। इसी प्रकार मंगलवार को भी बाबा का उर्स कार्यक्रम चलते हुए कव्वाली होगी और इसके उपरांत बुधवार को कुल होकर उर्स का समापन होगा।
उर्स कार्यक्रम महबूब खान, प्यारे भाई, रीशु, फुरकान खान, नन्हा पूर्व सभासद, मोहम्मद अली, राना आदि लोगों के नेतृत्व में संचालित हो रहा है।
इब्राहिम शहीद नौ गजा पीर बाबा के उर्स मेले में कई प्रकार के बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगे हैं जिसमें आसमानी झूला, बोट झूला, ड्रैगन झूला, जंपिंग झूला, मिकी माउस झूला, ब्रेक डांस झूला आदि तमाम तरीके के झूलों को बच्चे झूलते दिखे। इसी तरह मेले में बच्चों के खिलौनों की दुकानें, महिलाओं के श्रंगार व चाट-बताशा, आइसक्रीम, हलवा पूरी आदि कई तरह के खाने पीने के व्यंजनों की दुकाने लगी हुई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व बिल्हौर पुलिस पिकेट बूथ मौजूद है। उर्स मेले में बाबा को चाहने वाले आज और मंगलवार को देश के कोने-कोने से लगभग 20 से 25000 लोग पहुंचेंगे।
May 29 2023, 19:12