*महिला खिलाडियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौद रही हैं विपक्षी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। दिल्ली में अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठी हमारी पहलवान बेटियो को पुलिस के लोगों ने बलपूर्वक धरने से हटाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के तत्वाधान में ज्ञानपुर स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर न्याय की मांग की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डा राजेंद्र कुमार दूबे राजन ने कहा कि जिन बेटियों ने देश का नाम पूरे विश्व में किया। उन बेटियों के साथ जिस तरह से कल दिल्ली में बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया गया पूरी तरह से निन्दनीय है। उनके अस्मिता को बूटों से रौंदा गया ।आपको याद होगा जब यह बेटिया मेडल जीतकर आती हैं तब देश के प्रधानमंत्री उनके साथ सेल्फी खिंचवाते हैं वह कहते हैं कि हमारी परिवार की बेटियां हैं।
मगर उन बेटियों के साथ कल संसद से 500 मीटर की दूरी पर उन का चीर हरण किया गया मगर मोदी जी ने एक भी शब्द बोलना उचित नहीं समझा।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव वसीम अंसारी ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है ,मगर दूसरी तरफ देश की आन, बान, शान महिला पहलवानों के साथ जिस तरह से व्यवहार किया जाता है।
देश देख रहा है जहां पास्को एक्ट लगने के पश्चात भी बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।देश यह जानना चाहता है कि मोदी जी यह रिश्ता क्या कहलाता है इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेश उपाध्याय,माबूद खाँ,मसूद आलम,हसनैन अंसारी,नाजिम अली,जजलाल राय,,सन्जू कन्नौजीया,गुल्जारी उपाध्याय,संतोष धोबी,महेश मिश्रा,संदीप दूबे,अवधेश शुक्ला,आनन्द मौर्या,सुमित शुक्ला,रेहान नवाज,रावि यादव,शक्ति मिश्र,सचिन मिश्र,संतोश धोबी,नरेश मिश्रा,अकबर अंसारी,अमृतान्शू पांडेय,जान मोहम्मद,विनोद गौतम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
May 29 2023, 15:42