*46.49 फीसदी बच्चों को दी गई पोलियो की खुराक*
भदोही। नगर में एक पोलियो अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 1633 स्थानों पर शून्य से लेकर पांच साल के बच्चों को दो बूंदें जिंदगी की दी गई। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने प्राथमिक विद्यालय भूसौला पर बच्चे को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। पहले दिन 46.33 फीसदी बच्चों को बीमारी से बचाव की दवा दी गई। डीएम ने जिले के लोगों से आह्वान किया कि पोलियो को मात देने के लिए अभियान का हिस्सा बने। शून्य से लेकर पांच साल के बच्चों को घर जाने वाली टीम से मिलकर दो बूंदों जिंदगी की देने का काम करें।
डीएम व सीडीओ ने पोलियो बूथ प्राथमिक विद्यालय बनकट व बच्चा केंद्र देवनाथपुर के कंपोजिट विद्यालय मझगवां व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटरा में बच्चों को पोलियों खुराक पिलाते हुए जनमानस को जागरूक किया। जनपद में शून्य से पांच साल तक के 278039 बच्चों के सापेक्ष 129256 यानि (46.49 प्रतिशत) बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया गया। 1633 के सापेक्ष शत प्रतिशत बूथ आयोजित किए गए।
May 29 2023, 12:42