*गंगा स्नान से होता है समस्त पापों का शमन*
भदोही। गंगा दशहरा का पर्व 30 मई यानी मंगलवार को मनाया जाएगा। यह शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 29 मई सोमवार को दिन में 11.50 बजे लग रहा है। जो अगले दिन 30 मई मंगलवार को दिन में एक बजकर 9 मिनट तक रहेगी। इस दिन गंगा स्नान का पूजन अर्चन से समस्त पापों का शमन होता है।
आचार्य शरद पांडेय बताते हैं कि भारतीय संस्कृति में हिन्दू धर्म शास्त्रों के विशिष्ट माह की विशिष्ट तिथियों पर देवी - देवताओं का प्राकट्य दिवस श्रद्धा भक्ति से मनाए जाने की धार्मिक व पौराणिक परंपरा रही। जेष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी तिथि के दिन राजा भगीरथ की विशेष तपस्या से गंगा का अवतरण स्वर्ग से पृथ्वी पर हुआ था उन्होंने बताया कि गंगा को समस्त नदियों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। जेष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्वाह्न व्यापिनी दशमी तिथि के दिन स्वर्ग से गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था। ऐसी मान्यता है कि जिस दिन इन 10 योगों में से अधिक योग का संयोग होगा। उसी दिन गंगा दशहरा होता है। इस दिन गंगा स्नान कर दान ,पूजा, व्रत, आदि करने का विशेष महत्व है। इस बार जेष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 30 मई मंगलवार पूर्वाह्न व्यापिनी है। इसमें छह योग मिल रहा है। इसी दिन गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाएगा।
May 29 2023, 12:38