Ranchi

May 28 2023, 21:31

नए संसद भवन में स्थापित हुआ 'सेंगोल', : जानिए क्या है सेंगोल, और उससे जुड़ी रोचक तथ्य


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 28मई को पूजा के बाद सेंगोल (Sengol) को नए संसद भवन में स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित कर दिया। इसे हस्तांतरण का प्रतिक बताया जा रहा है। जानिए क्या है सेंगोल, क्या है उसका इतिहास..

हम सेंगोल की बात कर रहे है, जो प्राचीनता की कड़ियां चोल राजवंश से भी जुड़ती हैं। इसे राजाओं के राजदंड के तौर पर भी जाना जाता है। यह राजदंड सिर्फ सत्ता का प्रतीक नहीं, बल्कि राजा के सामने हमेशा न्यायशील बने रहने और प्रजा के लिए राज्य के प्रति समर्पित रहने के वचन का स्थिर प्रतीक भी रहा है। 

ब्रिटिश हुकूमत के बाद भारत की आजादी के साथ सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को सेंगोल सौंपा गया था। यह सेंगोल ब्रिटिश सरकार से भारतीयों के हाथों में ली गई सत्ता की शक्ति को दर्शाता है।  

नए संसद भवन के शिलान्यास समारोह में ‘सेंगोल’ को शामिल करने का उद्देश्य इस पुरातन प्रथा को बहाल करना और भारत की स्वतंत्रता का सम्मान करना है। क्योंकि देश एक नए लोकतांत्रिक अध्याय की शुरुआत करता है।

Ranchi

May 28 2023, 20:45

ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम, झारखंड, ने हटिया डीएसपी से की मुलाकात, हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं के लिए विशेष सुरक्षा की मांग की


 ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला और प्रदेश महासचिव सतेंद्र प्रसाद सिंह ने हटिया पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक श्री राजा कुमार मित्रा से मुलाकात कर उनसे उनके क्षेत्र के अधिवक्ता के लिए विशेष सुरक्षा के प्रबंध की मांग की । 

साथ ही उनके क्षेत्र में नवनिर्मित उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के लिए विशेष सुरक्षा एवं सहयोग की मांग की। अवसर पर श्री दीपेश कुमार निराला ने कहा कि राज्य में अधिवक्ता की सुरक्षा का विशेष प्रबंध हो और सरकार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करें । पुलिस उपाधीक्षक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Ranchi

May 28 2023, 20:43

रांची शहर में बेहतर कार्य करने वाले पांच ट्रैफिक पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया


जिसमें चेन छिनतई के आरोपी को पकड़ने के मामले में एएसआई विश्राम उरांव, संजय कुमार मांझी ,धीरज कुमार ,अमरजीत कुमार राय शामिल हैं, तो वहीं 2000 के 10 नोट सड़क पर से उठाकर थाना में जमा करनेवाले ट्रैफिक पुलिस मकबूल अली को सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर ट्रैफिक एसपी और सिटी एसपी मुख्य रूप से मौजूद थे।

Ranchi

May 28 2023, 17:50

नए संसद भवन के उदघाटन कार्यक्रम पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के द्वारा रांची में विरोध: कहा- नही चलेगा तानाशाही


रांची:- एक तरफ जहां देश के नए संसद भवन का किया गया वही दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया। वही राजधानी रांची में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिरसा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।

जहां अपनी बात रखते हुए नेताओं ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तानाशाही रवैया है। यह हिटलरशाही है।नेताओं ने कहा कि देश के संवैधानिक प्रमुख, सेना प्रमुख और संसद के दोनों सदनों को संबोधित करने वाली राष्ट्रपति को नहीं बुलाना। उनसे उद्घाटन नहीं कराना। पूरी तरह से तानाशाही रवैया है। यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही घातक है। 

यह संवैधानिक संस्थानों को खत्म करने की साजिश है। जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। विपक्ष के बार-बार आग्रह, मांग और निवेदन के बाद भी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी एक नहीं सुनी। देश की जनता राष्ट्रपति के इस अपमान को कभी भूल नहीं पायेगी।

Ranchi

May 27 2023, 19:20

गोवा में ‘विविधता, समावेशकता एवं परस्पर आदर’ इस विषय पर ‘सी-२० परिषद’


भारत विश्वगुरु एवं महासत्ता होने के लिए प्रत्येक भारतीय का सहभाग आवश्यक:- गोविंद गावडे, सांस्कृतिक मंत्री, (गोवा) 

रांची डेस्क: दाबोळी (गोवा) - ‘जी-२०’ राष्ट्रों का अध्यक्षपद भारत को मिलना, यह ऐतिहासिक बात है । योग, आयुर्वेद आदि भारत द्वारा विश्व को दी हुई देन है । भारत को संगीत, नृत्य, कला, साहित्य, चित्र, शिल्प आदि की विशाल सांस्कृतिक धरोहर मिली है । इसका सभी के साथ आदान-प्रदान होना आवश्यक है । भारत अब केवल विकासशील देश नहीं, अपितु विकसित एवं महासत्ता बनकर विश्व में उदय हो रहा है । भारत के इस नवनिर्माण में और भारत को विश्वगुरुपद पर विराजमान होने हेतु प्रत्येक भारतीय का सहभाग आवश्यक है, ऐसा आवाहन गोवा राज्य के कला एवं सांस्कृतिक मंत्री गोविंद गावडे ने किया ।

 वे गोवा शासन महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय इंटरनैशनल सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज’ एवं भारतीय विद्या भवन नई दिल्ली इन संस्थाओं के संयुक्त विद्यमान में आयोजित ‘सी-२० परिषद’के उद्घाटनप्रसग पर बोल रहे थे । दाबोली, वास्को, गोवा के राजहंस नौदल सभागृह में आयोजित विविधता समावेशकता एवं परस्पर आदर इस विषय पर सी-२० परिषद में देश-विदेश से आए मान्यवर एवं 350 से भी अधिक विशेषज्ञ व्यक्ति उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का प्रारंभ गोवा के सांस्कृतिक मंत्री गोविंद गावडे, ‘इंटरनैशनल सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज’की अध्यक्षा एवं ‘सी-२०’ परिषद की आंतरराष्ट्रीय समन्वयक प्रा. डॉ. शशीबाला, ‘सिंगापुर इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’के मंडल के सदस्य मनीष त्रिपाठी, हिंदी सिनेअभिनेत्री तथा लेखिका पूजा बेदी, ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’की शोध समन्वयक श्वेता क्लार्क एवं ‘स्पिरिच्युअल सायन्स रिसर्च फाऊंडेशन’ जालस्थल के संपादक शॉर्न क्लार्क के हस्तों कयपंजी द्वारा दीपप्रज्वलन किया गया । इस अवसर पर ‘सी-20 परिषद’के प्रा. डॉ. शशीबाला ने ‘सी-२० परिषद ’के मानचिन्हयुक्त दो ध्वज ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’की श्वेता क्लार्क एवं शॉन क्लार्क के सुपुर्द किए । इस अवसर पर सांस्कृतिक मंत्री गावडे के हस्तों ‘सी-२०’ परिषद का ‘वसुधैव कुटुम्बकम् ।’का संदेश देनेवाला संगीतमय वीडियो का लोकार्पण किया गया । 

हम विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के ध्येय तक ले जाएंगे ! - प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा

तदुपरांत गोवा राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत का वीडियो संदेश दिखाया गया । उसमें मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत बोले, ‘‘विश्व शांति एवं वैश्विक विकास की दृष्टि से गोवा में हो रही ‘जी-20’की बैठक गोमंतकवासियों के लिए गर्व की बात है । भारत, यह विश्व की आध्यात्मिक राजधानी होने से वह ‘जी-20’ राष्ट्रों को ‘एकता, समृद्धि एवं समावेशकता’ की दिशा में लेकर जाएगी । भारतभर में इन परिषदों के माध्यम से आरोग्य, विकास, पर्यटन, ‘एनर्जी’, ‘स्टार्ट-अप’ आदि विविध विषयों पर बैठकें हो रही हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का नेतृत्व करने लगा है । ‘सी-२० परिषद’के माध्यम से हम विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम् ।’ के ध्येय तक लेकर जाएंगे ।’’ 

श्रद्धावान एवं अश्रद्ध में विश्व का विभाजन अनुचित है ! - प्रा. डॉ. शशीबाला

आज जग में संघर्ष, आतंकवाद एवं अराजकता का वातावरण है । मनुष्य प्रकृति का स्वामी बन गया है । साम्यवाद, पूंजीवाद एवं व्यापारीवाद के कारण जगभर में अनादर, इसके साथ ही विशिष्ट वर्गाें को बहिष्कृत करने की प्रवृत्ति बढ गई है । जग में बढा हुआ यह संघर्ष त्याग, तप, करुणा एवं प्रेम से नष्ट हो सकता है । भारतीय ऋषि-मुनियों द्वारा प्रतिपादन की हुई सीख के कारण भारत ही जग को दिशादर्शन कर सकता है । आध्यात्मिक मार्ग में जगत की सभी समस्याओं पर उपाययोजना की क्षमता है । हम श्रद्धावान (बिलीवर्स) एवं अश्रद्ध (नॉन-बिलिवर्स) में विश्व का विभाजन न करें, ऐसा प्रतिपादन ‘सी-२० परिषद’ के आंतरराष्ट्रीय समन्वयक प्रा. डॉ. शशीबाला ने किया ।

मंदिर की सकारात्मक ऊर्जा का सभी पर अच्छा परिणाम होता है ! - श्रीमती श्वेता क्लार्क

भारत के मंदिर भारत की गौरवाशाली परंपरा को मूर्त रूप देते हैं, इसके साथ ही भारत की समृद्ध संस्कृति की साक्ष देते हैं । मंदिरों के अद्वितीयत्व के विषय में यह जानकारी देते हुए महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय की शोध समन्वयक श्रीमती श्वेता क्लार्क ने धनबाद (झारखंड) के स्वयंभू महादेव मंदिर के अपने अनुभव बताए । श्वेता क्लार्क ने कहा मंदिर में जानेवाले श्रद्धालु पर, फिर वह भले ही किसी भी धर्म का हो, वहां की सकारात्मक ऊर्जा का उन पर अच्छा परिणाम होता ही है, यह ‘युनिवर्सल ऑरा स्कैनर’ नामक वैज्ञानिक उपकरण के माध्यम से किए प्रयोग से सिद्ध हुआ है ।

इस अवसर पर प्रतिष्ठित मान्यवरों में ‘सिंगापुर इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’के मंडल के सदस्य मनीष त्रिपाठी, ‘प्राचीन धरोहर एवं तंत्रज्ञान द्वारा मानवता की सामूहिक चेतना वृद्धिंगत करनेवाले’ अजित पद्मनाभ, गोवा के ‘श्रीनिवास सिनाई ढेम्पो कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकॉनॉमिक्स’के प्राचार्य तथा साहित्यिक, लेखक प्रा.(डॉ.) मनोज कामत, ‘गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल’के अध्यक्ष महेश पाटील, ‘संत ईश्वर फाऊंडेशन’के राष्ट्रीय सचिव वृंदा खन्ना, ‘आयुर्वेद एवं निसर्गोपचार विशेषज्ञ’ डॉ. निशी भट्ट, ‘पार्क हॉटेल्स’के महाव्यवस्थापक सौरभ खन्ना, सेलबोट से अकेले पृथ्वी की प्रदक्षिणा करनेवाले पहले भारतीय कैप्टन दिलीप डोंडे का भी अध्ययनपूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रस्तुतीकरण हुआ ।

Ranchi

May 27 2023, 19:13

खुद सवालों के घेरे में कांग्रेस पार्टी जनता को कर रही दिग्भ्रमित.....प्रदीप वर्मा

रांची: प्रदेश भाजपा ने आज कांग्रेस पार्टी को फिर एकबार कटघरे में खड़ा किया। प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवम मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद सवालों के घेरे में है। अपने कृत्यों का जवाब जनता को दे नही पा रही इसलिए एक मजबूत,लोकतांत्रिक,यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बढ़ता और बदलता भारत उसे बर्दास्त नही हो रहा।

वर्मा ने कहा कि भगवान राम पर,राम सेतु पर,भारत के वीर सैनिकों पर,सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करने वाली कांग्रेस को जनता समझ चुकी है। और यही कारण है कि जनता ने उन्हें देश के शासन से बाहर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि राज्य में व्याप्त आकंठ भ्रष्टाचार,खनिजों की लूट,महिलाओं बहन बेटियों पर होते अत्याचार,हत्या पर वो मौन क्यों है। देश में रोजगार पर सवाल खड़ा करनेवाली पार्टी को बताना चाहिए कि उनके प्रतिवर्ष पांच लाख रोजगार देने,किसानों की ऋण माफी,बेरोजगारी भत्ता ,मुफ्त बिजली जैसे घोषणाओं का क्या हुआ।

कांग्रेस बताए कि राज्य उग्रवादी क्यों सिर उठा रहे,क्यों व्यवसाय करने वाला राज्य से बाहर जाने का विचार कर रहा। क्यों गरीबों की योजनाएं राज्य में विफल हो रही। क्यों रघुवर सरकार के द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई योजनाएं बंद की गईं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने लिए फोर सी ग्रेडिंग चुना है कट,करप्शन,कमीशन वाली कांग्रेस।

वर्मा ने कहा कि खुद को पी एस यू समर्थक बताती है लेकिन बार बार एस बी आई , एल आई सी जैसी संस्थाओं का विरोध करती है।उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 58%बढ़ा , एल आई सी का 466%बढ़ा ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना प्रबंधन ,वैक्सीनेशन की दुनिया प्रशंशा कर रही लेकिन कांग्रेस प्रारंभ से ही इसका विरोध कर रही। यह देश का ही नही बल्कि लाखों सेवा कर्मियों का भी अपमान है।

उन्होंने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था है। जो 3.5ट्रिलियन को पार कर चुकी है। आज भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 50लाख करोड़ से आगे है,2014में केवल 19.05लाख करोड़ का निर्यात करने वाला भारत 2022..23में 36लाख करोड़ से ज्यादा का सामान निर्यात किया है।

उन्होंने कहा कि एम एस पी पर भी कांग्रेस जनता को दिग्भ्रमित कर रही जबकि सभी फसलों के एम एस पी में मोदी सरकार ने डेढ़ गुना वृद्धि की है।उन्होंने कहा कि आज भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर काफी मजबूत हुआ है।मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत दुनिया का दूसरा बड़ा उत्पादक देश हो गया है।देश में निर्मित रक्षा उपकरण भारत निर्यात कर रहा। देश से 16हजार करोड़ के रक्षा उपकरण निर्यात हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और घोटालों की जननी है।2जी स्कैम, बोफोर्स,कॉमन वेल्थ ,हेलीकॉप्टर ,सब मरीन घोटालों सहित अनेक घोटालों का रिकॉर्ड दर्ज करा चुकी कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप जनता स्वीकार नहीं करती।

उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस के शासन में देश की हजारों वर्ग किलोमीटर भूमि चीन ने कब्जा कर लिया है वो चीन पर बोलने के हकदार नहीं। मोदी सरकार ने गलवान घाटी और डोकलाम में भारत का परचम लहराया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्यों भुल जाती है कि मनमोहन सिंह के शासन काल में उनके रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा था कि हम जानबूझकर चीन की सीमा पर सड़क नही बनाते हैं।

प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक एवम प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

Ranchi

May 27 2023, 15:11

राजधानी रांची में बीजेपी का बिजली, पानी को लेकर हल्लाबोल: मोमबत्ती, ढिबरी, घड़ा के साथ निकली त्राहिमाम यात्रा


रांची: राजधानी में बिजली-पानी की किल्लत को लेकर भाजपा ने शहीद चौक स्थित जिला स्कूल मैदान से डीसी कचहरी तक त्राहिमाम यात्रा निकाली। इस त्राहिमाम यात्रा में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में ढिबरी, मोमबत्ती, डेगची और घड़े लेकर सड़कों पर निकले। 

इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की, बिजली की कटौती, पानी, नगर निगम चुनाव सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। मौके पर रांची के विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, डिप्टी मेयर संजीव वर्गीकार समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। इस त्राहिमाम यात्रा में मुख्य रूप से महिला कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से भाग लिया।

विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि सरकार के नकारेपन की वजह से रांची में बिजली-पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन बेशर्म ठगबंधन की सरकार सोई हुई है। उन्होंने नगर निगम का चुनाव भी जल्द कराने की मांग की।

Ranchi

May 27 2023, 13:28

कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में 30 जून को होनेवाली विश्व सरना धर्म कोड जनसभा में लगभग पांच लाख लोग जुटेंगे:-सलाखांन मुर्मू

रांची. आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा है कि कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में 30 जून को होनेवाली विश्व सरना धर्म कोड जनसभा में लगभग पांच लाख लोग जुटेंगे. इससे पूर्व आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा 15 जून को पांच मुद्दों को लेकर भारत बंद कराया जायेगा.

 वे करमटोली चौक स्थित धुमकुड़िया सभागार में पत्रकारों से रूबरू थे. भारत बंद के मुद्दों की जानकारी देते हुए कहा कि 2011 की जनगणना में 50 लाख ने सरना धर्म लिखाया है. ये प्रकृति पूजक हैं और हिंदू, मूुस्लिम या ईसाई नहीं. 

उन्होंने मांग की कि आदिवासियाें को मारंग बुरु वापस किया जाये.

Ranchi

May 27 2023, 13:27

आज दिल्ली में होगी।नीति आयोग की बैठक, सीएम हेमंत सोरेन भी ले रहे हैं भाग, शुक्रवार को हीं हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को नीति आयोग के संचालन परिषद की आठवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो गये.

 बताया गया कि इस बैठक में मुख्य रूप से देश को 2047 तक विकसित देश बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचा विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. 

बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और केन्द्रीय मंत्री शामिल होते हैं. बैठक में इस बार विपक्षी दलों के कई मुख्यमंत्री हिस्सा नहीं लेंगे.

 इनमें ममता बनर्जी, भूपेश बघेल, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान व अशोक गहलोत जैसे नेता शामिल हैं.

Ranchi

May 27 2023, 13:26

आदिवासी व्यापार मेला रेनेसां 3.0, शुक्रवार से संत पॉल स्कूल के मैदान में शुरू, जुटी आज भी लोगों की भीड़



रांची. आदिवासी व्यापार मेला रेनेसां 3.0 शुक्रवार से संत पॉल स्कूल के मैदान में शुरू हुआ. मेला में 35 स्टॉल लगाये गये हैं. जिसमे आज भी लोगों की काफी भीड़ जुट रही है.

फूड स्टॉल के साथ साथ गेम्स , आर्टिफिशियल ज्वेलरी, किचन अप्लायंसेंस, गारमेंट्स आदि के कई स्टॉल लगाये गये हैं. 

शुक्रवार को काफी लोगों ने मेले का आनंद लिया. फूड स्टॉल, गेम्स, केरला सिल्क, ओडिशा हैंडलूम और आदिवासी परिधानों के स्टॉल में अच्छी भीड़ नजर आयी.  

आयोजक शीतल प्रतीक्षा टोप्पो, संजय नागदुआर, उत्तम पॉल व प्रवीण एक्का ने बताया कि म्यूजिकल कार्यक्रम में गायक दीपक तिर्की, बियांड द होराइजन व द हैंडपिक्ड बैंड अपने कार्यक्रम पेश करेंगे.