सीएचसी जाने वाली सड़क ही है बीमार! गड्ढों से होकर गुजरता है रास्ता
नितिन गुप्ता
कानपुर बिल्हौर- हल्की बारिश से सड़क का हाल बेहाल हुआ, सड़क में सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे देखने को मिल रहे हैं जिनमें पानी भरा हुआ है। बिल्हौर के राहगीरों को गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है।
यह सड़क किसी पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र की नहीं बल्कि बिल्हौर सीएचसी अस्पताल जाने वाली सड़क है जहां पर रोज हजारों लोगों का आवागमन रहता है। सड़क की हालत यह है कि मरीज से ज्यादा बीमार खुद सड़क दिख रही है। जानकारी से पता चला कि अभी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ही सड़क का निर्माण हुआ था लेकिन कमीशन और बंदरबांट के चलते सड़क का नामोनिशान खत्म हो गया। सरकारी पैसे का कैसे दुरुपयोग किया जाए जाता है यह जीता-जागता उदाहरण है।
बिल्हौर सीएचसी अधीक्षक डॉ दिलीप ने बताया कि यदि किसी गंभीर मरीज को जल्दी अस्पताल पहुंचना हो तो सड़क टूटे होने की वजह से उसे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से सरकारी एंबुलेंस को मरीज को लाने में काफी दिक्कत होती है यदि कोई मरीज घायल अवस्था में है तो उसे गड्ढों की वजह से भारी दर्द का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर निवास कर रहे क्षेत्रीय लोग भी इस समस्या से काफी पीड़ित हैं। अब देखना यह होगा की प्रशासन कितनी जल्दी सड़क को दुरुस्त करेगा और पूर्व में निर्माण कार्य करने वाली कार्यदाई संस्था पर क्या एक्शन होगा।
May 28 2023, 18:35