*उद्यम की स्थापना के लिए युवाओं को मिलेगा 50 लाख ऋण*
भदोही। युवाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर शासन की ओर से लगातार कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। सामान्य वर्ग के युवाओं को उद्योग की स्थापना के लिए शासन की ओर से 50 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत सामान्य वर्ग के युवाओं को उद्यम की स्थापना के लिए अधिकतम 50 लाख रुपये का अनुदान बैंकों के माध्यम से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सामान्य वर्ग में पुरूष आवेदनकर्ताओं को उद्योग कास्ट का 25 फीसदी और महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 35 फीसदी अनुदान दिए जाने की व्यवस्था है।
यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना के लिए लाभार्थी को तीन वर्ष तक 13 फीसदी अधिकतम ब्याज उपादान भी प्राप्त हो सकेगा। अगर उद्यमी का उद्यम सफल होता है तो तीन वर्ष तक सफलता पूर्वक संचालित करने के उपरांत उद्यम के विस्तार के लिए एक करोड़ रुपये की दूसरी ऋण भी लाभार्थी को मिल सकेगी। खास बात यह है कि दूसरे ऋण पर 15 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना के लिए इच्छुक लाभार्थी विभागीय पोर्टल पर जाकर एजेंसी केवीआईबी का चयन कर 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
इस संबंध में विस्तार से जानकारी के लिए विभागीय कार्यालय में भी पूछताछ कर सकते हैं।
May 28 2023, 17:39