Bhadohi

May 28 2023, 17:39

*सम्राट अशोक क्लब भारत शाखा ने धूमधाम से मनाई बुद्ध जयंती*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सम्राट अशोक क्लब भारत शाखा भदोही के तत्वाधान में लक्ष्मणपट्टी- देवनाथपुर में जिलाध्यक्ष पन्नालाल मौर्य की अध्यक्षता में रविवार को भगवान बुद्ध जयंती महोत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ।

महात्मा गौतम बुद्ध के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान बुद्ध के अनुयायियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एस पटेल ने कहा कि भगवान बुद्ध ने दया करुणा और मानवता का संदेश देकर विश्व में शांति स्थापित किया।

मुख्यवक्ता व राष्ट्रीय संयोजक राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि विश्व शांति के महानायक तथागत बुद्ध के मार्ग पर चलकर असभ्य मानव समाज ने सभ्यता का पाठ सीखा।प्रदेश महासचिव हरिश्चंद्र मौर्य ने कहा कि विश्व शांति के लिए भगवान बुद्ध का धम्म इसलिए आज आवश्यक है कि मानव के अंदर से करुणा, मैत्री प्रेम सबकुछ विलुप्त हो गया है।

लोक गायक संजू सिंह ने कहा कि आज से 2500 वर्ष पूर्व भगवान बुद्ध द्वारा दिया गया शील का पालन मानव करता था तो उस समय पूरे विश्व में शांति थी। धम्मगुरु भिक्खू संघदीप ने भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान बुद्ध दुखों से बाहर निकलने का मार्ग खोज कर विश्व के दुखी मानव को जीवन जीने का मार्ग दिखाया। विशिष्ट अतिथि डॉ घनश्याम यादव ने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने से ही विश्व में पुनः शांति स्थापित हो सकती है । विशिष्ट अतिथि कृष्ण मुरारी कनौजिया व गुलाब चंद्र पाल ने कहा कि दुखी मानव को दुखों से मुक्ति के लिए भगवान बुद्ध ने अपना राजपाट छोड़कर मानव कल्याण का मार्ग खोला ।अन्य वक्ताओं में अरुण कुमार मौर्य, डॉ सुरेश चंद्र मौर्य, आनंद प्रजापति ,कन्हैया लाल मौर्य, डआ0 शिखा मौर्या, सुरेश चंद्र मौर्य आदि शामिल रहे। स्वागत अवधेश कुमार मौर्य विषय प्रवर्तक लालजी मौर्य व संचालन महासचिव अरविंद कुमार मौर्या, संजय कुमार मौर्य ने किया। इस मौके पर राजेंद्र कुमार, श्याम बिहारी मौर्य, प्रेम सागर, वकील मौर्य,प्रवीण आदि रहे।

Bhadohi

May 28 2023, 17:38

*उद्यम की स्थापना के लिए युवाओं को मिलेगा 50 लाख ऋण*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। युवाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर शासन की ओर से लगातार कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। सामान्य वर्ग के युवाओं को उद्योग की स्थापना के लिए शासन की ओर से 50 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत सामान्य वर्ग के युवाओं को उद्यम की स्थापना के लिए अधिकतम 50 लाख रुपये का अनुदान बैंकों के माध्यम से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सामान्य वर्ग में पुरूष आवेदनकर्ताओं को उद्योग कास्ट का 25 फीसदी और महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 35 फीसदी अनुदान दिए जाने की व्यवस्था है।

यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना के लिए लाभार्थी को तीन वर्ष तक 13 फीसदी अधिकतम ब्याज उपादान भी प्राप्त हो सकेगा। अगर उद्यमी का उद्यम सफल होता है तो तीन वर्ष तक सफलता पूर्वक संचालित करने के उपरांत उद्यम के विस्तार के लिए एक करोड़ रुपये की दूसरी ऋण भी लाभार्थी को मिल सकेगी। खास बात यह है कि दूसरे ऋण पर 15 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना के लिए इच्छुक लाभार्थी विभागीय पोर्टल पर जाकर एजेंसी केवीआईबी का चयन कर 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

इस संबंध में विस्तार से जानकारी के लिए विभागीय कार्यालय में भी पूछताछ कर सकते हैं।

Bhadohi

May 28 2023, 16:48

*दो पुलिसकर्मी निलंबित, पांच लाइन हाजिर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। जिसमें तीन पर विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने चेताया कि कार्य में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कानून व्यवस्था के बेहतर संचालन को लेकर एसपी डॉ. अनिल कुमार लगातार सख्त रुख बनाए हुए हैं। शनिवार को उन्होंने सुरियावां थाने के उपनिरीक्षक शमसाद खां के साथ ही सिपाही मनोहर कुमार के कार्य में शिथिलता पाए जाने पर निलंबित कर दिया।

इसी तरह कार्य में लापरवाही बरतने वाले कोईरौना थाने में एसआई प्रवीण शेखर ओझा और हेड कांस्टेबल अक्षय लाल को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने ज्ञानपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार यादव और दो हेड कांस्टेबल शंभूनाथ यादव और धर्मेंद्र कुमार राम को लाइन हाजिर करते हुए इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि ड्यूटी में शिथिलता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य में सुधार नहीं लाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Bhadohi

May 28 2023, 16:41

*जिला पंचायत सभागार में पत्रकारिता की दशा व दिशा पर आयोजित हुई परिचर्चा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।आज पत्रकारिता दिवस के अवसर पर भदोही के जिला पंचायत सभागार में रविवार को भदोही पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता की दशा और दिशा को लेकर एक परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें 75 साल की आजादी में पत्रकारिता की दशा व दिशा पर वक्तव्य दिया गया।

मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर पत्रकारिता विभाग के डॉक्टर सुनील रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार लाल मोहम्मद, तथा संचालक दीपक रावत एडवोकेट रहे। इस मौके पर सुनील ने कहा कि गुलाम भारत में पत्रकारिता ने ही स्वतंत्रता की नींव रखी व आज हम आज़ाद है।पत्रकार ए.के.फारुकी ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता पर कारपोरेट घरानों का वर्चस्व है। वर्चस्व से हटकर गुलाम हो रही पत्रकारिता को आजादी दिलाने की कोशिश करनी चाहिए।

फारुकी ने कहा कि शब्दों में वह ताकत होती है जो बंदूक की गोली और तलवार में भी नहीं होती है। अश्त्र-शस्त्र से घायल व्यक्ति देर-सवेर ठीक तो हो जाता है, लेकिन शब्द से मानव की घायल आत्मा का घाव कभी नहीं भरता है। इस मौके पर हरीश सिंह, वाजिद अली, भारतेन्दु द्विवेदी, लक्ष्मी शंकर पाण्डेय, नसीर कुरैशी, आरिफा नसीर, अमृतलाल, मनोज कुमार गुप्ता विरेन्द्र चतुर्वेदी, नितेश श्रीवास्तव, मनोज वर्मा शिवांशु, गुलाम गौस इमरान अंसारी अब्दुल सुशील पाल शिवम गया प्रसाद सरस सिंह अभय गोयल आजाद बाबू नेहाल अहमद फखरे आलम राजेश तिवारी, आदर्श पांडेय,कपिल पांडेय, अजमत हबीब शिवम गया प्रसाद चतुर्वेदी रविंद्र पांडे अभय गोयल आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के संयोजक राजीव गोयल और विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्ञानपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता भी शामिल रहे।

Bhadohi

May 27 2023, 20:07

*दशहरा पर गंगा आरती 30 को*

रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गंगा अवतरण का पर्व गंगा दशहरा 30 म‌ई को मनाया जाता। जबकि भीम एकादशी 31 म‌ई को। पूर्व की भांति इस बार गंगा दशहरा पर समिति की ओर से दीप दान व मां गंगा का पूजन किया जाएगा। पंडित बुद्धिराम शास्त्री के नेतृत्व में शाम 7.30 बजे मां गंगा की भव्य आरती होगी। कहा कि रामपुर गंगा गंगा घाट पर आरती में बड़ी तादाद में लोग भाग लेंगे।

Bhadohi

May 27 2023, 20:05

*भदोही के सातों नगरीय निकायों के अध्यक्षों व सदस्यों ने पद व गोपनीयता की‌ ली शपथ*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी के निर्देशन व कुशल देखरेख में सातों नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सदस्यों को हर्षोल्लास के साथ संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण दिलाई गई।उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर आकाश कुमार द्वारा नगर पालिका परिषद गोपीगंज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता व समस्त सदस्यों को एवं नगर पंचायत ज्ञानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता व समस्त सदस्यों को पद व गोपनीयता सहित संविधान के आदर्शों,सत्यनिष्ठा व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।

इसी क्रम में उप जिलाधिकारी भदोही कृपाशंकर पांडेय द्वारा नगर पालिका परिषद भदोही की नवनिर्वाचित अध्यक्षा नरगिस व समस्त सभासदों को शपथ दिलाई गई। उप जिलाधिकारी औराई योगेंद्र कुमार साहू द्वारा नगर पंचायत घोसिया के नव निर्वाचित अध्यक्षा बेबी व समस्त सदस्यों को एवं नगर पंचायत खमरिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महमूद आलम व समस्त सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

अपर उप जिलाधिकारी शिव प्रकाश यादव द्वारा नगर पंचायत सुरियावा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय चौरसिया व समस्त सदस्यों को एवं नगर पंचायत नईबाजार की नवनिर्वाचित अध्यक्षा निर्मला व समस्त सदस्यों को शपथ दिलाई गई।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सातों निकायों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण कर औपचारिक पदभार संभालने की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सहयोग व समन्वय के साथ निकायों के विकास में एक नए प्रतिमान स्थापित किये जाने की अपेक्षा किया। सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सदस्यों ने प्रशासन व जनता जनार्दन का आभार व धन्यवाद प्रकट करते हुए नगरीय निकायों के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

सातों निकायों के शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण,अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, संबंधित अधिशासी अधिकारी,थानाध्यक्ष व जनता जनार्दन उपस्थित रहे।

Bhadohi

May 27 2023, 14:33

नेट हाउस से होगी फूलों की रखवाली रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगर स्थित उद्दान विभाग परिसर में रखे रंग - बिरंगे फूल चिलचिलाती धूप में सुखने लगे हैं। इन फूलों को सहेजने के लिए उद्यान विभाग के परिसर में ही नेट हाउस बनाया जा रहा है। माह के अंत तक नेट हाउस का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

जिला उद्यान निरीक्षण धमेंद्र मौर्य ने बताया कि परिसर में दो दर्जन से अधिक फूल है, जो तल्ख धूप के कारण गर्मी के दिनों में मुझाने लगते हैं। इनके बचाव के लिए परिसर में ही नेट हाउस बनाया जा रहा है। इसी में गर्मी भर फूल रखा जाएगा। बारिश के मौसम में सभी फूल नेट हाउस से बाहर निकले जाएंगे। यह नेट हाउस नीचे से सीमेंटेड है। इसके अंदर फव्वारा मशीनें लगाई जाएगी। धूप सीधे पौधों पर नहीं पड़ेगा। गर्मी के दिनों में हर आंधा घंटे पर फव्वारा चालू कर फूल की सिंचाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फूलों की देख - रेख करने के लिए माली है।

Bhadohi

May 27 2023, 13:11

*प्रेस स्वतंत्रता दिवस को लेकर संगोष्ठी कल*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही- ज्ञानपुर जिला पत्रकार एसोसिएशन की ओर से कल जिला पंचायत सभागार में वर्तमान परिवेश: पत्रकारिता की दशा और दिशा विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक राजीव गोयल ने दी है।

उन्होंने बताया कि कि प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस सेमिनार में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा।

Bhadohi

May 26 2023, 17:17

*36 मीटर से बड़ा स्टाल नहीं होगा आवंटित*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ( सीईपीसी) ने अक्टूबर में भदोही में होने वाले इंडिया कारपेट एक्सपो में भागीदारी के लिए स्टाल की कीमतें तय की कर दी है। पिछले अक्टूबर वाले रेट को ही हरी झंडी देते हुए परिषद के जो सदस्य नहीं हैं। तय किया है कि किसी एक निर्यातक को 36 वर्ग मीटर से बड़ा स्टाॅल नहीं देंगे। इससे छोटे व मझोले निर्यातकों को अवसर मिल सकेगा।

भदोही के कारपेट मार्ट में फेयर लगाना है‌। जिसका ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल, द्वितीय तल के अलावा कुल बने 94 दुकानों को स्टाल लगाने के लिए आवंटित किया जाएगा। 120 वर्ग मीटर की पुरी दुकान यदि कोई अकेले लेता है तो उसे 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी। राजस्व बढ़ाने के लिए इस बार से नया नियम यह बनाया गया है कि जो सीईपीसी के सदस्य नहीं हैं उनसे अधिक कीमत वसूली जाएगी।

प्रशासनिक सीमित सदस्य इम्तियाज अंसारी ने बताया कि 8 से 11 अक्टूबर तक एक्सपो आयोजित होगा। यह भदोही का दूसरा एक्स्पो होगा। बताया हमारा पहला एक्सपो काफी सफल था। जिसमें उम्मीद से अधिक स्टाल की मांग हुई थी।

जिससे बहुत से निर्यातक वेंटिग में डाल दिए गए थे। बाद में उन्हें बड़े निर्यातकों का स्टाल एरिया घटाकर किसी तरह भरपाई की गई थी। कहां कि पहले भरपाई की गई थी। कहा कि पहले एक्स्पो की सफलता को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार रिकार्ड स्टाल की मांग होगी कि इस बार रिकार्ड स्टाल की मांग होगी।

उनसे 15 प्रतिशत तक अधिक कीमत वसूली की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भदोही में यह दूसरा एक्सपो होगा और पहली बार के आयोजन में जो कमियां रह गई थी उसे दूर कर लिया जाएगा।

Bhadohi

May 26 2023, 17:16

*जिले के टॉप फाइव मेधावी छात्र छात्राओं का डीएम ने किया सम्मान*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएससी बोर्ड व आईएससी बोर्ड के सभी हाईस्कूल व इंटर में टॉप करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर जिला अधिकारी गौरांग राठी ने सम्मानित किया।

जिलाधिकारी गौरांग राठी में सर्वप्रथम सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी उन से परिचय प्राप्त कर उनके विचारों को सुना और सुझाव दिए साथ ही उन्हें जीवन में जो भी बनना है उस लक्ष्य को पाने के लिए मंत्र भी दिया और कहा कि बच्चों की सफलता में उनके माता पिता के साथ-साथ गुरुजनों का काफी योगदान रहता है।

जिले के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाई स्कूल इंटरमीडिएट तथा सीबीएससी व आईएससी बोर्ड के कुल 30 छात्र-छात्राओं को मेडल देकर वह प्रश्न पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके माता-पिता को भी सम्मानित करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक के साथ-साथ छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।